National Film Award Winner List:अजय देवगन को तान्हाजी और सोरारई पोटरु के लिए सूर्या बेस्ट एक्टर चुने गए Read it later

national-film-awards-2022-live-news-and-latest-updates
फोटो सोशल मीडिया।

 

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत 2020 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की (National Film Award Winner List 2020) की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई। (68th National Film Awards) जिसमें अभिनेता अजय देवगन को ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ के लिए और साउथ सपुरस्टार सूर्या को ‘सोरारई पोटरु’ के लिए बेहतरीन अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है।। वहीं, सूर्या की ‘सोरारई पोटरु’ को ऑल टाइम एंटरटेनिंग फिल्म के पुरस्कार से भी नवाजा गया है। इसी तरह बेस्ट हिंदी फिल्म तुलसीदास जूनियर  को घोषित किया गया है।

 

Table of Contents

आम आदमी को हवाई जहाज में उड़ाने की कहानी है ‘सोरारई पोटरु’ 

‘सोरारई पोटरु’ के अभिनेता सूर्या (Suriya) को बेस्ट एक्टर तो वहीं एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। गौरतलब है कि ‘सोरारई पोटरु’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो आम इंसान को भी हवाई जहाज में बिठाने का सपना देखता है। इसके लिए वो अपने परिवार, दोस्तों और अपने जुनून के बूते दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है।

 

गोल्डन ग्लोब में भी नॉमिनेट हुई थी ‘सोरारई पोटरु’

तमिल में बनी ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म को हॉलीवुड के 78वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स में बेस्ट फॉरेन फिल्म की केटेगरी में चुना गया था। फिल्म की सटोरी कैप्टन गोपीनाथ की बायोग्राफी पर आधारित थी।

68th #NationalFilmAwards: (Feature Films category)

The best Actor award is shared by two Actors @Suriya_offl for #SooraraiPottru and @ajaydevgn for Tanhaji: The Unsung Warrior pic.twitter.com/PWMAaoI2P0

— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) July 22, 2022

68th #NationalFilmAwards

Jury announces Madhya Pradesh as the ‘Most Film Friendly State’.

Watch LIVE Now⬇️https://t.co/SbnbAO6jZo pic.twitter.com/wJe2ld0Bun

— PIB India (@PIB_India) July 22, 2022

 

राजकपुर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर की अंतिम फिल्म है तुलसीदास जूनियर

​​​​​​​तुलसीदास जुनियर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, ये राजकपूर के सबसे छोटे बेट राजीव कपूर की अंतिम फिल्म साबित हुई।  इस फिल्म में एक 13 साल के बच्चे की कहानी दिखाई गई है। एक लड़का जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है। फिल्म का डायरेक्शन मृदुल गुप्ता ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव ने अहम किरदार निभाया है।

 

ये भी पढ़ें – Nivin Pauly: कौन हैं निविन पॉली जो, प्रभास,यश, रामचरण और जूनियर NTR के बाद साउथ इंडस्ट्री से निकल हिंदी बैल्ट में छा रहे

 

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट यहां देखें  (National Film Award Winner List 2022 Update)

  • बेस्ट एक्टर: अजय देवगन (तान्हाजी) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
  • बेस्ट हिन्दी फिल्म: तुलसीदास (आशुतोष गोवारिकर)
  • बेस्ट पापुलर फिल्म: तान्हाजी
  • बेस्ट फीचर फिल्म: सोरारई पोटरू (तमिल)
  • बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म: एना की गवाही (डांगी)
  • बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू: जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म: कलर फोटो
  • बेस्ट तमिल फिल्म: शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म: डोलु
  • बेस्ट एक्ट्रेस: अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
  • बेस्ट गीतकार: मनोज मुन्तशिर (सायना)
  • बेस्ट बुक ऑन सिनेमा: द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं
  • बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ अवॉर्ड: शोभा थरूर श्रीनिवासन, फिल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक): जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)
  • बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज: अभिजीत दलवी
  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट: मध्य प्रदेश मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख) उत्तराखंड और यूपी
  • बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू: जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को मिला।
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)

 

National Film Awards 2022 Winners List | national film award | Best Actor | Best Film | Tanhaji | National Film Award 2020 Winners List | national awards 2022 | Suriya | 68th National Film Awards | Full List Of Winners Of 68th National Awards | 

 

ये भी पढ़ें 

Draupadi Murmu देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी: तीसरे राउंड में ही 5.77 लाख वोट मिले, मोदी ने दी बधाई

रॉकेट्री की सफलता के बाद बेटे वेदांत ने माधवन की खुशी दोगुनी खुशी की: तैराकी में जूनियर नेशनल रिकॉर्ड ब्रेक कर जीता गोल्ड

Sushant Death Case: NCB की चार्जशीट में रिया, उनके भाई शोविक आरोपी‚ दोष साबित हुआ तो 10 साल तक की होगी सजा

 सुशांत की मौत से कमाई : बिहार से पकड़े गए आरोपियों ने यूट्यूब पर फर्जी खबरें डालकर 4 महीने में कमाए 15 लाख रुपए

सुशांत सिंह ड्रग्स मामले की चार्टशीट में आरोपी सीधे तौर पर ड्रग्स की सप्लाई और अवैध फाइनेंसिंग में शामिल; सारा श्रद्धा का नाम भी आरोप पत्र में

 ड्रग्स केस में रिया ने कहा, Sushant तो पहले से ही नशे के आदी थे: NCB की चार्जशीट में ​अभिनेत्री ने किया खुलासा, SSR के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप 

रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट हुई लीक, रिया की सच्चाई आ गई सामने, चैट में महेश भट्ट का जवाब हैरान करने वाला

क्या रिया चक्रवर्ती का लिया गया इंटरव्यू स्क्रिप्टेड था? ये है पूरा मामला, इसे यूं समझें

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *