Rajasthan में कल से दाैड़ेंगी रोडवेज बसें, 55 रूट तय, टिकट ऑनलाइन मिलेंगे Read it later

करीब दो माह से बंद था संचालन, अब रोडवेज मुख्यालय ने दी बस चलाने की मंजूरी

 
जयपुर में सिंधी कैंप की जगह अभी ट्रांसपाेर्ट नगर से चलाई जाएंगी बसें
Rajasthan:  राजस्थान रोडवेज की बसें ठीक दाे माह बाद यानी 23 मई से फिर हाइवे पर दाैड़ेंगी। रोडवेज मुख्यालय ने जयपुर में देर शाम हुई बैठक के बाद बसें चलाने का निर्णय लिया। पहले चरण में 55 रूट तय किए गए हैं। इन मार्गों की सूची जारी कर दी गई है। रोडवेज के जयपुर मुख्यालय स्थित सिंधी कैंप से केवल श्रमिकों काे लाने व रेलवे स्टेशन तक छाेड़ने के लिए ही बसें चलाई जाएंगी, जबकि अन्य बसाें का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से हाेगा। बसाें में यात्रा के लिए रेलवे की तर्ज पर ऑनलाइन बुकिंग हाेगी। यह बुकिंग मोबाइल एप, ई मित्र से कराई जा सकेगी। बसें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही चलाई जाएंगी अाैर एक बस में अधिकतम 30 यात्री बैठाए जाएंगे। रात काे बसाें काे केंद्रीय स्टैंड पर ही खड़ा किया जाएगा। वर्कशॉप के अासपास बसाें काे खड़ा नहीं किया जाएगा। रोडवेज बसाें के अलावा किसी अन्य वाहन काे अंदर नहीं आने दिया जाएगा। हर बस काे आते व जाते समय सेनिटाइज किया जाएगा।

सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही हाेगा संचालन, एक बस में 30 यात्री तक ही बैठेंगे

एक बस में 30 से अधिक सवारियां नहीं बैठेंगी।
बस संचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जाएगा।
बिना मास्क पहने किसी काे भी बस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बस सेनिटाइज हाेगी। हर बस केंद्रीय बस स्टैंड से ही चलेंगी।
रास्ते में किसी भी यात्री काे उतारा या चढ़ाया नहीं जाएगा।
बस स्टैंड में अधिकारी हर यात्री का थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के बाद ही बस में प्रवेश देंगे।
चालक परिचालक मास्क लगाकर बसाें का संचालन करेंगे।
बसाें काे भेजने से पहले परिचालक की जिम्मेदारी हाेगी कि वह यात्रियों के बीच तय दूरी रखें।

 

जयपुर से 19 शहर-कस्बाें के लिए बसें
जयपुर-दौसा-भरतपुर-धौलपुर
जयपुर-दौसा-करौली
जयपुर-दौसा-हिंडौन- करौली
जयपुर-शाहपुरा-अलवर
जयपुर-टोंक-झालावाड़
जयपुर-दौसा-सवाईमाधोपुर
जयपुर-किशनगढ़-चित्तौड़गढ़
जयपुर-चौमू
बांसवाड़ा-प्रतापगढ़
जयपुर-सीकर-झुंझुनंू, चूरू-नोहर-हनुमानगढ़-गंगानगर
कोटपूतली-अलवर-कोटपूतली
कोटपूतली-शाहजहांपुर
चौमू-शाहपुरा-चौमू
दौसा-शाहपुरा-दौसा
टोंक-जयपुर-टोंक
गंगानगर-हनुमानगढ़
हनुमानगढ़- घड़साना-हनुमानगढ़
गंगानगर-भादरा-गंगानगर
सवाईमाधोपुर-लालसोट-जयपुर
झालावाड़-बारां- जयपुर
लंदन से आज लाए जाएंगे 128 प्रवासी राजस्थानी
लंदन से 128 राजस्थानियों को लेकर शुक्रवार दोपहर 1:40 बजे पहली फ्लाइट सांगानेर एयरपोर्ट आएगी। प्रवासियों को उनके खर्चे पर होटलों में 14 दिन के िलए क्वारेंटाइन किया जाएगा। उद्योग विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल व बिजली प्रसारण कंपनी के सीएमडी दिनेश कुमार ने तैयारियाें का जायजा लिया।
 अग्रवाल ने कहा कि किसी प्रवासी का होम क्वारेंटाइन नहीं होगा। सभी का संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाएगा। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन की पालना की जाएगी। आरोग्य सेतु और राजकोविड इन्फो एप को डाउनलोड करना जरूरी होगा।
ये भी पढ़े –

निवेश को लेकर दुनिया का बेस्ट डेस्टिनशन बना भारत : गूगल-फेसबुक समेत अमेरिकी टेक कंपनियों का अब तक भारत में 1.27 लाख करोड़ रुपए का निवेश

Salman Rushdie Attacked: सैटेनिक वर्सेज के लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमलाः जानें क्यों हमेशा विवादों में रहे

यौन संबंध के लिए नकली लिंग का इस्तेमाल करने पर ट्रांसजेंडर पुरुष को 10 साल की जेल

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest|Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *