Raj Kundra Case: ये शिल्पा शेट्टी हैं, सब जानती हैं, कुंद्रा को घर लेकर पहुंची पुलिस, शिल्पा और राज दोनों से पूछताछ, दोनों कई कंपनियों में हिस्सेदार Read it later

Raj Kundra Case: पोर्न फिल्म रैकेट मामले में मुंबई पुलिस की टीम जांच के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित बंगले पर पहुंच गई है. पुलिस पिछले 4 घंटे से शिल्पा से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस दौरान अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा (शिल्पा के पति) को भी अपने साथ लेकर पहुंची है और दोनों को आमने-सामने बैठकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम फिलहाल शिल्पा का बयान दर्ज कर रही है। बताया जा रहा है कि शिल्पा राज कुंद्रा के कई कंपनियों में पार्टनर हैं और उन्हें इस ऐप और इसके कंटेंट के बारे में पूरी जानकारी थी। मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया कि कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे।

पोर्न फिल्म रैकेट केस

 

सूत्रों के मुताबिक, कुंद्रा ने इस ऐप से कमाए गए मोटी रकम को कई बार शिल्पा के बैंक अकाउंट में भी स्थांतरित था। शिल्पा पर कुंद्रा के गलत काम की जानकारी जानबूझकर छिपाने का आरोप है। शिल्पा उनकी एडल्ट कंटेंट कंपनी ‘केनरिन’ में भी पार्टनर हैं। कई लड़कियों ने अपने बयानों में यह भी कहा है कि एक्टिंग में आने से पहले उनकी शिल्पा से बात हुई थी।

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे राज कुंद्रा
 IMAGE CREDIT | E TIMES


बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे राज कुंद्रा

दूसरी ओर, राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है। उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें 41ए के तहत नोटिस नहीं दिया।

आपको बता दें कि 41ए का नोटिस पुलिस के सामने पेश होने के लिए होता है। यदि व्यक्ति इस नोटिस का अनुपालन करता है, तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है और उसे केवल पूछताछ के लिए ले जाया जा सकता है।

 

कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं

राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत शुक्रवार को खत्म हो रही थी, लेकिन एस्प्लेनेड कोर्ट ने 27 जुलाई तक हिरासत बढ़ा दी है। कुंद्रा के बिजनेस पार्टनर रेयान थोर्पे को भी 27 जुलाई तक हिरासत में रखा गया है।

कुंद्रा फिलहाल भायखला जेल में हैं। यहां पुलिस कस्टडी में रहने वालों को रखा जाता है। गौरतलब है कि फरवरी 2021 में सामने आए पोर्न मूवी रैकेट के सिलसिले में अब तक राज कुंद्रा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कुंद्रा की कोर्ट में पेशी के दौरान एक और खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि कुंद्रा 121 अश्लील वीडियो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 9 करोड़ रुपये में बेचने वाला था।

 

Bollywood Actress Shilpa Shetty | Raj Kundra arrest | Shilpa Shetty’s Husband Raj Kundra arrest | HotShot | hotshot | wetransfer

 

ये भी पढ़ें –

शादी से पहले जब अनुष्का का डांस देखकर मुस्कुराए विराट, वीडियो हुआ वायरल!

 

Like and Follow us on :

Telegram  Facebook  Instagram  Twitter  Pinterest  Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *