जानें आमिर की फिल्म का बॉयकॉट करने का श्रावण मास से कनेक्शन Read it later

 

Boycott Laal Singh Chaddha
फोटोः सोशल मीडिया।

LaalSinghChaddha: रिलीज के लिए तैयार आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है। ज्ञात हो कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। उधर ऑडियंस के इस बॉयकॉट वाले रिऐक्शन से आमिर खान काफी परेशान हैं। लोगों के रिएक्शंस के बाद आमिर खान ने लोगों से फिल्म का बॉयकॉट नहीं करने की प्रार्थना की है।

गौरतलब है कि दर्शकों ने आमिर खान और करीना कपूर के कुछ पुराने बयानों को सोशल मीडिया से खोज निकाला है और अब ये बयान सोशल मीडिया पर  अभी काफी वायरल हो रहा है। अब इसे लेकर यूजर्स उनकी इस फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं।

 

Table of Contents

अधूरे सच की तलाश में पंकज त्रिपाठी, जानिए कैसे माधव मिश्रा बन अनसुलझी गुत्थी सुलझाएंगे 

 

करीना ने ट्रोलर्स के बॉयकॉट ट्रेंड करने पर ये दिया रिएक्शन

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉयकॉट के ट्विटर ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा – ‘विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं और सबकी अलग-अलग थिंकिंग है। तो अब, यदि ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको इसक सामाना करने के लिए भी प्रिपेयर रहना होगा। आपको इस तरह की बातों को नजरअंदाज करना सीखना होगा। नहीं तो, आपके लिए जीवन जीना ही मुश्किलों से भरा हो जाएगा। इसलिए मैं इस तरह की किसी भी बात को सीरियसली नहीं लेती।’

 

पढ़ें – राजू श्रीवास्तव: सपने पूरे करने के लिए कॅरियर के शुरआती दौर की तंगहाली में ऑटो रिक्शा भी चलाया- जीवन संघर्ष से बने हर दिल अज़ीज

 

आमिर बोले प्लीज…. मेरी फिल्म देखिएǃ

 

इस बॉयकॉट के को लेकर जब आमिर खान से सवाल किया गया कि उनकी फिल्मों के खिलाफ बॉयकॉट अभियान से क्या उन्‍हें बुरा लग रहा है, इस पर आमिर खान ने कहा, हां… मुझे दुख होता है…। वहीं इस बात का भी बुरा लग रहा है कि कुछ लोग जो ये बोल रहे हैं…, उनके दिल में कहीं न कहीं ये है कि  मैं भारत से प्यार नहीं करता। वे लोग ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है। प्लीज मेरी फिल्म का बॉयकॉट मत कीजिए। प्लीज मेरी फिल्म देखिए।

 

आमिर के इस स्टेटमेंट से मंचा था हंगामा‚ श्रावण मास में ये बयान हो गया वायरल

‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉयकॉट करने के लिए  यूजर्स ने उनका एक पुराना बयान सोशल मीडिया पार पोस्ट किया जो अब वायरल हो रहा है। जिसमें आमिर खान ने कहा था शिव लिंग पर दूध चढ़ाना बेकार है…. इससे बेहतर है कि गरीबों को खाना खिला दिया जाए।

वहीं करीना ने बयान दिया था कि हमारी फिल्में आप मत देखिए, हम किसी से जबरदस्ती नहीं कर रहे…। वहीं आमिर खान के बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है। इसमें करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं और आमिर एक साधारण, दयालु इंसान की भूमिका में नजर आएंगे‚ जो मूल रूप से टॉम हैंक्स की 1994 की बेहतरीन फिल्म द्वारा निभाई गई थी।

 

करीना ने करन के शो में लागई आमिर को लताड़

वहीं उधर करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan 7 with amir and kareena) का नया एपिसोड भी ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। करन ने इसका प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस एपिसोड में लाल सिंह चड्ढा की स्टार कास्ट, करीना कपूर खान और आमिर खान पहुंचे। इसमें करीना आमिर को मजाकिया अंदाज में लताड़ती दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

 

शो में करीना आमिर से कहती हैं कि अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग 30 दिनों में खत्म करते हैं और आप 100 से 200 दिनों में एक फिल्म पूरी करते हो…। वहीं जब आमिर खान ने अपने फैशन सेंस को लेकर बात की तो करीना ने उन्हें इस पर माइनस नंबर दिए।  करीना के इन जवाबों को सुनकर आमिर ने सिर्फ इतना कहा कि शो में मेरी कितनी बेइज्जती हो रही है।

आमिर का ये वीडियो सामने आने के बाद अब उन्हें करन जौहर के इंस्टाग्राम पर भी नेटिजंस ट्रोल कर रहे हैं। नेटीजंस इस वीडियो पर कमेंट कर फिल्म का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं।

 

Mona Singh also trolled for playing Aamir's mother
Photo | Movie Poster

 

आमिर की मां का किरदार निभाने पर मोना सिंह भी ट्रोल (Mona Singh also trolled for playing Aamir’s mother)

वहीं मोना सिंह को भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान की मां का किरदार निभाने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों ही दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने फिल्म में मोना की फिल्म में भूमिका पर प्रतिक्रिया दी थी। आमिर ने मोना की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म में मां का किरदार बहुत अच्छे से निभाया है।

वहीं आमिर ने ये भी कहा कि मोना की उम्र को ध्यान में रखकर उनके किरदार पर सवाल उठाना गलत होगा। बता दें कि 40 साल की मोना ने फिल्म में 57 साल के आमिर की मां का रोल प्ले किया है।

 

आमिर बोलेः किरदार निभाने के लिए मेरी उम्र इनएप्रोप्रिएट क्यों है…

आमिर ने मीडिया के सवाल पर कहा कि  मैं आपसे एक सवाल करूं कि एक अभिनेता के तौर पर यदि मैं 103 साल का लग रहा हूं, क्योंकि मुझे फिल्म में इतनी उम्र का दिखना जरूरी है…, तो ऐसे में किरदार निभाने के लिए मेरी उम्र इनएप्रोप्रिएट क्यों है?…. केवल इसलिए कि मैं 57 साल का हूं।

इसके बात का कोई नहीं है….। एक्टर के लिए एज स्पेसिफिक क्या होता है? एक्टर का तो ये हुनर होता है कि अपने फिल्म चरित्र के लिए उसी के हिसाब से दिखना, फिर चाहे उसकी उमर भले ही कितनी भी हो।

 

Boycott Laal Singh Chaddha | LAL SINGH CHADDHA | AMIR KHAN | FILM | MOVIE | CINEMA | Koffee with Karan 7 | Koffee with Karan 7 with amir and kareena | 

 

ये भी पढ़ें –

Ram Setu Controversy: सुब्रमण्यम स्वामी का अक्षय कुमार पर राम सेतु की छवि बिगाड़ने का आरोप: क्या आप जानते हैं रामसेतु का रहस्यॽ

Crash Course Trailer Released: स्टूडेंट्स पर टॉप रैंक लाने का महाप्रेशर बताती है सीरीज

 शादी से पहले स्टार्स का Live In Relationship : आमिर-किरण से लेकर विराट-अनुष्का तक शादी से पहले लिव-इन में रहे, फिर एकसूत्र में बंधे 

Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ

Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह

Nivin Pauly: कौन हैं निविन पॉली जो, प्रभास,यश, रामचरण और जूनियर NTR के बाद साउथ इंडस्ट्री से निकल हिंदी बैल्ट में छा रहे

बॉलीवुड एक्ट्रेस Neetu Chandra को मिला था 25 लाख रुपए मासिक वेतन में सैलरीड वाइफ बनने का प्रस्ताव, अब आर्थिक तंगी से जूझ रहीं

Sushant Death Case: NCB की चार्जशीट में रिया, उनके भाई शोविक आरोपी‚ दोष साबित हुआ तो 10 साल तक की होगी सजा

RRR के सॉन्ग में गांधी-नेहरू को जगह न देने पर फिल्म लेखक और राजामौली के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों गाने में इनकी तस्वीरें नहीं जोड़ीं

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *