LaalSinghChaddha: रिलीज के लिए तैयार आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है। ज्ञात हो कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। उधर ऑडियंस के इस बॉयकॉट वाले रिऐक्शन से आमिर खान काफी परेशान हैं। लोगों के रिएक्शंस के बाद आमिर खान ने लोगों से फिल्म का बॉयकॉट नहीं करने की प्रार्थना की है।
गौरतलब है कि दर्शकों ने आमिर खान और करीना कपूर के कुछ पुराने बयानों को सोशल मीडिया से खोज निकाला है और अब ये बयान सोशल मीडिया पर अभी काफी वायरल हो रहा है। अब इसे लेकर यूजर्स उनकी इस फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं।
अधूरे सच की तलाश में पंकज त्रिपाठी, जानिए कैसे माधव मिश्रा बन अनसुलझी गुत्थी सुलझाएंगे
करीना ने ट्रोलर्स के बॉयकॉट ट्रेंड करने पर ये दिया रिएक्शन
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉयकॉट के ट्विटर ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा – ‘विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं और सबकी अलग-अलग थिंकिंग है। तो अब, यदि ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको इसक सामाना करने के लिए भी प्रिपेयर रहना होगा। आपको इस तरह की बातों को नजरअंदाज करना सीखना होगा। नहीं तो, आपके लिए जीवन जीना ही मुश्किलों से भरा हो जाएगा। इसलिए मैं इस तरह की किसी भी बात को सीरियसली नहीं लेती।’
पढ़ें – राजू श्रीवास्तव: सपने पूरे करने के लिए कॅरियर के शुरआती दौर की तंगहाली में ऑटो रिक्शा भी चलाया- जीवन संघर्ष से बने हर दिल अज़ीज
आमिर बोले प्लीज…. मेरी फिल्म देखिएǃ
View this post on Instagram
इस बॉयकॉट के को लेकर जब आमिर खान से सवाल किया गया कि उनकी फिल्मों के खिलाफ बॉयकॉट अभियान से क्या उन्हें बुरा लग रहा है, इस पर आमिर खान ने कहा, हां… मुझे दुख होता है…। वहीं इस बात का भी बुरा लग रहा है कि कुछ लोग जो ये बोल रहे हैं…, उनके दिल में कहीं न कहीं ये है कि मैं भारत से प्यार नहीं करता। वे लोग ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है। प्लीज मेरी फिल्म का बॉयकॉट मत कीजिए। प्लीज मेरी फिल्म देखिए।
आमिर के इस स्टेटमेंट से मंचा था हंगामा‚ श्रावण मास में ये बयान हो गया वायरल
‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉयकॉट करने के लिए यूजर्स ने उनका एक पुराना बयान सोशल मीडिया पार पोस्ट किया जो अब वायरल हो रहा है। जिसमें आमिर खान ने कहा था शिव लिंग पर दूध चढ़ाना बेकार है…. इससे बेहतर है कि गरीबों को खाना खिला दिया जाए।
वहीं करीना ने बयान दिया था कि हमारी फिल्में आप मत देखिए, हम किसी से जबरदस्ती नहीं कर रहे…। वहीं आमिर खान के बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है। इसमें करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं और आमिर एक साधारण, दयालु इंसान की भूमिका में नजर आएंगे‚ जो मूल रूप से टॉम हैंक्स की 1994 की बेहतरीन फिल्म द्वारा निभाई गई थी।
करीना ने करन के शो में लागई आमिर को लताड़
View this post on Instagram
शो में करीना आमिर से कहती हैं कि अक्षय अपनी फिल्म की शूटिंग 30 दिनों में खत्म करते हैं और आप 100 से 200 दिनों में एक फिल्म पूरी करते हो…। वहीं जब आमिर खान ने अपने फैशन सेंस को लेकर बात की तो करीना ने उन्हें इस पर माइनस नंबर दिए। करीना के इन जवाबों को सुनकर आमिर ने सिर्फ इतना कहा कि शो में मेरी कितनी बेइज्जती हो रही है।
आमिर का ये वीडियो सामने आने के बाद अब उन्हें करन जौहर के इंस्टाग्राम पर भी नेटिजंस ट्रोल कर रहे हैं। नेटीजंस इस वीडियो पर कमेंट कर फिल्म का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं।
Photo | Movie Poster |
आमिर की मां का किरदार निभाने पर मोना सिंह भी ट्रोल (Mona Singh also trolled for playing Aamir’s mother)
वहीं मोना सिंह को भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान की मां का किरदार निभाने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों ही दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने फिल्म में मोना की फिल्म में भूमिका पर प्रतिक्रिया दी थी। आमिर ने मोना की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म में मां का किरदार बहुत अच्छे से निभाया है।
वहीं आमिर ने ये भी कहा कि मोना की उम्र को ध्यान में रखकर उनके किरदार पर सवाल उठाना गलत होगा। बता दें कि 40 साल की मोना ने फिल्म में 57 साल के आमिर की मां का रोल प्ले किया है।
आमिर बोलेः किरदार निभाने के लिए मेरी उम्र इनएप्रोप्रिएट क्यों है…
आमिर ने मीडिया के सवाल पर कहा कि मैं आपसे एक सवाल करूं कि एक अभिनेता के तौर पर यदि मैं 103 साल का लग रहा हूं, क्योंकि मुझे फिल्म में इतनी उम्र का दिखना जरूरी है…, तो ऐसे में किरदार निभाने के लिए मेरी उम्र इनएप्रोप्रिएट क्यों है?…. केवल इसलिए कि मैं 57 साल का हूं।
इसके बात का कोई नहीं है….। एक्टर के लिए एज स्पेसिफिक क्या होता है? एक्टर का तो ये हुनर होता है कि अपने फिल्म चरित्र के लिए उसी के हिसाब से दिखना, फिर चाहे उसकी उमर भले ही कितनी भी हो।
Boycott Laal Singh Chaddha | LAL SINGH CHADDHA | AMIR KHAN | FILM | MOVIE | CINEMA | Koffee with Karan 7 | Koffee with Karan 7 with amir and kareena |