एक पत्नि के निकले 4 पति के साथ गैर संबंध‚ जानिए कैसे पता लगाएं आपके पार्टनर का किसी और से संबंध है या नहीं Read it later

एक पत्नि के निकले 4 पति के साथ गैर संबंध



डेस्क न्यूज.   पति और पत्नी का रिश्ता अटूट विश्वास पर ही कायम रहता है लेकिन ​कई लोग इस बात को भूलकर दूसरे से संबध रखना शुरू कर देते है कुछ दिन पहले पता चला​ कि एक ​महिला को जब थाने ले जाया तो वहां मौजूद 4 आदमी ने उसे अपनी बीवी बताया। जांच में सामने आया था कि यह महिला एक गिरोह का हिस्सा थी।

यह महिला शादी कर पति के पैसे को लूट कर फरार हो जाती है पत्नी अपने पति को सालों तक इस तरह धोखा देकर दूसरे मर्दों से अफेयर करती रही। इस तरह के धोखे से बचने के लिए आपके लिए जरूरी है आप कुछ लक्षणों को समझ लें ताकि समय रहते पहले ही इसका पता लगा लिया जा सके कि कहीं आपकी पत्नी इस तरह की धोखेबाज तो नहीं।

दूरी महसूस होना

दूसरे से अफेयर होने के कारण व्यक्ति अपने ही साथी से दूर होने लगता है। पत्नी अगर किसी और के साथ रिश्ता चला रही है तो वह अपने पति में ज्यादा कमी ढूंढने या हद से ज्यादा बुराई करने लग जाती है इमोशनल और फिजिकल इंटिमेसी में उसकी बिल्कुल रुचि नहीं रह जाती है। यहां तक कि वह ज्यादा प्रिवेसी की अलग डिमांड करने लगती है। इस तरह की महिलाएं इस बात पर भी ज्यादा रुचि नहीं दिखातीं कि उनके पति की जिंदगी में आखिर क्या चल रहा है।

जब आप घर में न हो तब ज्यादा बाहर निकलना

जब आप घर में न हो तब ज्यादा बाहर निकलना लेकिन अगर पत्नि अब ज्यादातर आपके बिना बाहर जाती है तो ​कारण पूछने पर घुमा फिराकर जवाब देती है तो थोड़ा सावधान हो जाइए ऐसी स्थिति में पत्नि अक्सर पति के साथ बने प्लान को कैंसल भी कर देती है जब उनसे दोस्तों के बारे में पूछा जाए तो इसे लेकर भी वह सटीक जवाब नहीं दे पाती है।

पत्नि की बातों को गौर से सुनने की ​कोशिश करों

बातों पर दे ज्यादा ध्यान अगर आपको कि​सी बात पर शक है कि तो पत्नि की बातों को गौर से सुनने की ​कोशिश करों कहीं वो किसी बात को लेकर क्लैश तो नहीं करती है अधिकतर वो किसी बात को लेकर क्लैश करती जरूर दिखेंगी । खुद को बचाने के चक्कर में ऐसी पत्नियां इतने झुठ बोलती है कि उन्हें याद ही नहीं रहता किससे क्या बोलना हैं।

लुक्स में परिवर्तन आना

लुक्स में परिवर्तन आना बाहर जाने पर पत्नि ज्यादा तैयार होकर जाए या फिर रहन सहन में बदलाव आना तब पति को थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए । इसके साथ ही आप अपनी पत्नी की आदतों में हो रहे बदलाव पर भी खास ध्यान दें। अगर वह आप से कम बात करती है व मैसेज का रिप्लाई भी घंटों बाद दे रही है और घर पर भी मोबाइल से चिपकी रहती है और आपसे बात करने में रुचि नहीं दिखाती और खुद सजने सवरने में ज्यादा ध्यान दे रही है तो आप बिल्कुल सतर्क हो जाएं।

पत्नि ज्यादा अग्रेशन दिखाती है

सवाल पूछने पर खुदका का बचाव करना जो लोग धोखा दे रहे होते है तो वे खुद को ज्यादा ईमानदार साबित करने की कोशिश करती है ऐसें में पति अगर पत्नि से ​ज्यादा सवाल करने लग जाए तो इसे लेकर वे खुद को बचाने लग जाती है पत्नि ज्यादा अग्रेशन दिखाती है ताकि पति को अपनी बातों में अफसोस हो।

मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट का खुलासा, चीनी लोगों के जरिए एक हजार करोड़ से ज्‍यादा का हवाला ट्रांजेक्‍शन, कई ठिकानों पर छापेमारी

 

extramarital affairs | how to avoid extramarital affairs | is extramarital affairs good | extramarital affairs stories | 


Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *