![]() |
Image Credit source: YouTube |
Nazia and Sufiyan love story: मकान मालकिन नाजिया ने नौकर सुफियान से ही इश्क फरमा बैठी। दरअसल नाजिया ने कुछ समय पहले घर के काम के लिए नौकर रखा था ऐसे मालकिन नाजिया उससे इतनी प्रभावित हुई की उससे इश्क फरमाने लगीं। आखिर में नाजयि ने उससे निकाह भी कर लिया। अब इस अनोखे जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के एक लोकल यूट्यूब चैनल से बातचीत में नाजिया ने अपनी इस अनोखी प्रेम कहानी को बयां किया। नौकर से शादी को लेकर नाजिया कहती हैं कि वे वे अपने पति से संतुष्ट हैं।
Love story of Nazia and Sufiyan: बता दें कि पाकिस्तान निवासी नाजिया अपने नौकर सूफियान को 18 हजार के वेतन पर अपने घर के काम कराती थी। लेकिन कुछ ही समय बीतने के बाद मालकिन अपने नौकर के काम की ऐसी दीवानी हुई कि जिंदगीभर के लिए उसी की बन गई। मकान मालकिन सूफियान को अपने नौकर से इश्क हो गया और बाद में उसी से निकाह कर लिया। एक स्थानीय यूट्यूब चैनल से बातचीत में महिला और नौकर ने अपनी इस रोचक प्रेम कहानी के बारे में बताया।
इन दिनों पाकिस्तान के इस जोड़े का वीडियो चर्चा में बना हुआ है। वजह ये कि इस जोड़े में शाैहर नौकर है तो बीवी है मालकिन। बातचीत में सामने आया कि मालकिन नाजिया ने घर के कामकाज के लिए नौकर सुफियान को रखा था‚ लेकिन बाद में नाजिया उससे इतनी इंप्रेस हुई कि उससे इश्क करने लगीं और कुछ दिनों में ही उससे निकाह कर लिया। नाजिया इस्लामाबाद (Islamabad) की निवासी हैं।
पढ़ें – राजू श्रीवास्तव: सपने पूरे करने के लिए कॅरियर के शुरआती दौर की तंगहाली में ऑटो रिक्शा भी चलाया- जीवन संघर्ष से बने हर दिल अज़ीज
महिला ने कहा मैं घर में अकेली रहती थी‚ मेरा अपना कोई नहीं
बातचीत मे यूट्यूबर सैयद बसीद अली को नाजिया (Nazia of Islamabad) ने बताया कि वो घर में अकेली रहती थीं… और उनका घर में कोई अपना नहीं था वही उसको घर के कामकाज के लिए नौकर की जरूरत पड़ रही थी। ऐसे में पड़ोसियों ने उसे सुफियान के बारे में बताया और सभी ने उसके कामकाज की तारीफ की। ये जानकर नाजिया ने सूफियान को 18 हजार रुपए मासिक वेतन के हिसाब से घर में रख लिया।
नौकर सूफियान का घर में रहते व्यहवार पसंद आने लगा तो हुआ प्यार
नाजिया कहती हैं‚ वक्त जैसे जैसे बीतता गया उसे सूफियान की आदतें, व्यवहार और बाकि सबकुछ जो उसमें खास था उन्हें पसंद आने लगा। फिर धीरे धीरे सूफियान से नाजिया को प्यार हो गया। नाजिया की मानें तो सूफियान सभी महिलाओं की इज्जत करते हैं और किसी को भी गलत निगाहों से नहीं देखते। बस उनकी इसी सादगी की मैं दीवानी हो गई। नाजिया कहती हैं मैंनु खुद सुफियान को प्रपोज किया था।
![]() |
Image Credit source: YouTube |
मालकिन का प्रपोजल सुन नौकर हो गया था बेहोश
मालकिन के ऑफर को सुनकर सूफियान के हाेश उड़ गए। एक बार तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ। नाजिया कहती हैं‚ मेरा ऑफर सुनकर सूफियान बेहोश हो गया था। नाजिया ने कहा कि सूफियान ने उसे आई लव यू टू कह कर रिप्लाई दिया था।
मालकिन नाजिया अपने नौकर पति सूफियान को सलमान खान कहती हैं
नौकर से निकाह करने पर नाजयि कहती हैं‚ मैं अपने पति से बेहद संतुष्ट हूं… मेरी जब भी तबियत नासाज होती है तो सूफियान मेरा बहुत खयाल रखते हैं‚ मेरा सर दबाते हैं… घर का खाना बनाते हैं आदि। नाजिया कहती हैं मेरे पति सूफियान में लिए सलमान खान हैं… तो वहीं सूफियान नाजिया को कटरीना बुलाते हैं।
देखिए दोनों की लव स्टोरी का VIDEO:-
‘सूफियान की बेहतर सोच और साफ दिल से मैं उनके इश्क में घायल हो गई’
इस लव स्टोरी में नाजिया ने बताया कि उन्हें सूफियान से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। यूट्यूबर को नाजिया ने बताया कि शक्ल, पैसा तो सतही चीजें हैं। मुझे तो सूफियान का साफ दिल और बेहतर सोच पसंद आई। उनकी इसी अदा ने मुझे उनके इश्क में घायल क दिया। नाजिया का कहना है कि वे सुफियान के नाम पर अपना घर भी करने से उन्हें गुरेज नहीं होगा….।
नाजिया कहती हैं कि निकाह से पहले इस अपने इस रिलेश को लेकर लोगों ने मुझे कइ ताने भी दिए‚ लेकिन हमनें कभी एक दूसरे का दामन नहीं छोड़ा। वीडियो में इस जोड़े ने एक दूसरे के लिए गाना गाकर भी अपने प्यार का इजहार किया। नाजिया ने एक ओर बॉलीवुड फिल्म जांबाज का गाना ‘हमें आना पड़ेगा दुनिया में दोबारा..’ गाना गाया, वहीं सूफियान ने ‘कच्ची पेंसिल नाल..’ गीत गाकर प्यार को बयां किया।
Nazia and Sufiyan love story | Pakistan | Islamabad | love story of Nazia and Sufiyan | Nazia of Islamabad | love story is about Nazia and her servant Sufiyan |
ये भी पढे़ं –