VIRAL VIDEO महिला का ऐसा जोशीला डांस नहीं देखा होगा Read it later

VIRAL VIDEO: भारतीय शादियां डांस की बात करें तो नागिन और भंगड़ा डांस तो होता ही है। वहीं सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियोज का तो अलग ही टशन होता है। वहीं शादियों के मौसम में तो माहौल ऐसा होता है कि जब भी बैंड या डीजे म्यूजिक शादी में शामिल लोगों के कानों में गूंजता है वे खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते।  कुछ इसी तरह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमर वायरल हो रहा है। जहां एक यंग महिला साड़ी में सुरजीत बिंदरखिया के फेमस पंजाबी सॉन्ग तूनी बोलदी तेरा यार बोलदा पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है।

बड़े से बड़ा पंजाबी डांसर इनके जोश के आगे पानी भरेगा (VIRAL VIDEO)

वैसे भी हर शादी में शरीक हाेने वाले कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इतना धमाकेदार डांस करते हैं कि डांस के बड़े -बड़े धुरंदर फेल हो जाते हैं।  अब इस वीडियो को ही देख लिजिए‚ जिसमें एक नवविवाहित महिला इतने जोश के साथ नाच रही है कि कोई भी बड़े से बड़ा पंजाबी डांसर इनके जोश के आगे पानी भरेगा। यकीन न हो तो आप खुद देख लिजिए।  इनका डांस देखकर आप उनकी एनर्जी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इनकी जोश किस लेवल पर होगा। ये भी सही है कि इनका डांस देखकर आपको भी जोश आ जाएगा।

 

धमाकेदार भांगड़ा डांस देख लोग स्तब्ध रह गए

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाएं फ्लोर पर डांस कर रही हैं‚ इस दौरान  साड़ी पहनी एक महिला फ्लोर पर आ जाती है और धमाकेदार भांगड़ा कर लोगों काे हैरान कर देती है। सॉन्ग की बीट के साथ अपने स्टेप्स को सिंक करते हुए ये बात तो साफ पता चल रही थी कि  महिला एक प्रोफेशनल भांगड़ा डांसर है।

वीडियो को अब तक करोड़ो लोग देख चुके

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के चंडीगढ़_लैंड अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं‚ वहीं करोड़ों लोग इसे देख चुके हैं।  एक यूजर ने वीडियो देख कर कमेंट कि कि महिला ने वाकई बहुत अच्छा डांस किया है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ये आंटी तो प्रोफेशनल भांगड़ा डांसर हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी हो आंटी ने बेहतरीन डांस किया है।

 

 

ये भी पढे़ं 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *