कोहली ने बेयरस्टो से कहा ये दुबई नहीं है जो चौके छक्के लगा दो.. और फिर हो गई खींचतान-VIDEO वायरल Read it later

England Vs India
बेयरस्टो भड़क उठे और कोहली पर चिल्लाने लगे। कोहली भी इस पर चुप नहीं रहे और बेयरस्टो की ओर बढ़ गए। फोटोः ICC

भारत और इंग्लैंड (England Vs India) के बीच 5वां टेस्ट बर्मिंघम में मैच जारी है। रविवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच कहासुनी हो गई। मामला बिगड़ता देख अंपायर और बेन स्टोक्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। मैदान पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दूसरे दिन खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की आधी टीम 84 रन बनाकर लौट गई थी। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर कोहली टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। 31वें ओवर में गेंद मोहम्मद शमी के हाथ में थी।

Table of Contents

…जब बेयरस्टो भड़क उठे और कोहली पर चिल्लाने लगे

ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो कोई रन नहीं बना सके। इसके बाद पहली स्लिप पर खड़े होकर कोहली ने कहा- ये सऊदी नहीं हैं जो चौके-छक्के लगा दो…। इस पर बेयरस्टो भड़क उठे और कोहली पर चिल्लाने लगे। कोहली भी इस पर चुप नहीं रहे और बेयरस्टो की ओर बढ़ गए…। कोहली ने बेयरस्टो से जवाब में कहा कि अपना मुंह बंद रखो और चुपचाप बैटिंग करो। दोनों के बीच बढ़ती खींचतान को देख अंपायर बीच-बचाव करने पहुंचे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी दोनों को शांत कराया।

बेयरस्टो ने इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी रन बना डाले थे। इसी को लेकर कोहली उनकी खिंचाई रहे थे।

It’s tense out there between Virat Kohli and Jonny Bairstow 😳#ENGvIND pic.twitter.com/3lIZjERvDW

— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 3, 2022

एक दिन पहले ही दोनों को एक दूसरे से मजाक के मूड में देखा था और आज तकरार

तीसरे दिन भले ही कोहली और बेयरस्टो के बीच मैदान पर कहासुनी हो गई हो, लेकिन एक दिन पहले विराट और बेयरस्टो दोनों एक दूसरे से मजाक करते दिखे थे। लेकिन ये गंभीर मुद्रा की घटना दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद घटी। इससे दोनों के फैंस में भी निराशा छा गई है।

 इंग्लैंड लड़खड़ाती पारी को संभाल रहे हैं बेयरस्टो

इंग्लैंड ने पहली पारी में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 6 विकेट गंवाए। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। पंत और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया की पहली पारी के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब 98 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। यहां से पंत और जडेजा ने पारी को संभाला। पंत ने 111 गेंदों में 146 और जडेजा ने 194 गेंदों में 104 रन ठोके थे।

England Vs India, 5th Test | Edgbaston | 3rd Day Virat Kohli Sledging Jonny Bairstow During 5th Test

ये भी पढ़ें – मोहम्मद जुबैर कौन हैं विस्तृत जानकारी के लिए यहां  क्लिक करें 

ये भी पढ़ें – 100 महिलाओं की लाशों से दुष्कर्म करने वाला हैवान!

ये भी पढ़ें –   Alt News के ‘फैक्ट चेकर’ मोहम्मद जुबैर कौन हैं? इन्हीं ने नुपुर शर्मा के बयानों को ट्वीट किया था 

ये भी पढ़ें –  100 महिलाओं की लाशों से दुष्कर्म करने वाले हैवान को 34 साल बाद मिलेगी जुर्म की सजा

ये भी पढे़ं –  मृत्यु के बाद भी: ये कम्यूनिस्ट नेता आज भी सजे हैं मकबरों में, 100 साल पुराने इस राजा का लिंग भी संरक्षित‚  जानिए कैसे सहेजे जाते हैं अंग और शव

ये भी पढ़ें –  Elon Musk ने फिर क्यों कहा ज्यादा बच्चे पैदा करो, भविष्यवाणी की – जापान दुनिया से गायब हो जाएगा

ये भी पढ़ें –   IAS की पत्नी रोते हुए बोलीं-विजिलेंस अधिकारियों ने मेरे बच्चे को मार डाला… देखें VIDEO 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *