ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 412 रन, भारत 369 पर ढेर, टूटा कई सालों का रिकॉर्ड Read it later

Womens ODI Record Match में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर इतिहास रच दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग वनडे में दोनों टीमों ने मिलकर रिकॉर्ड 781 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की तेज़ सेंचुरी की मदद से 412 रन जड़े, जबकि भारत ने स्मृति मंधाना की रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी के दम पर 369 रन बनाए। हालांकि, टीम 43 रन से हार गई और सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली।

Table of Contents

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में क्या नया रिकॉर्ड बना? (Womens ODI Record Match)

इस मैच में कुल 781 रन बने, जो महिला क्रिकेट (Womens ODI Record Match) में अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने 2017 में मिलकर 678 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया का हाईएस्ट स्कोर कितना रहा?

ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने 412 रन बनाए, जो इंडिया विमेंस के खिलाफ उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। यह उनके बेस्ट स्कोर की बराबरी भी थी, क्योंकि 1997 वर्ल्ड कप में टीम ने डेनमार्क के खिलाफ भी इतने ही रन बनाए थे।

भारत ने इस मैच में कैसा प्रदर्शन किया?

भारत की ओर से Smriti Mandhana ने 50 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक जड़े। टीम ने 369 रन बनाए लेकिन जीत से 43 रन दूर रह गई।

स्मृति मंधाना ने कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा?

मंधाना ने 50 गेंदों पर शतक लगाकर Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक लगाया था। यह मंधाना का ओवरऑल दूसरा सबसे तेज शतक था और अब वह भारत की ओर से महिला और पुरुष दोनों वर्ग में सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं।

वनडे में पहली बार 350 रन बनाने वाली टीम क्यों हारी?

यह महिला क्रिकेट का पहला मौका था जब किसी टीम ने 350 रन बनाए और फिर भी मैच हार गई। इससे पहले कभी भी 350+ का स्कोर करने वाली टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा था।

किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज का अवॉर्ड?

ऑस्ट्रेलिया की Beth Mooney को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, भारत की स्मृति मंधाना को 300+ रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत

दिल्ली में खेले गए Women’s ODI मैच में ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कप्तान Alyssa Healy ने सिर्फ 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दी।

वोल और पेरी की शतकीय साझेदारी

हीली के आउट होने के बाद Georgia Voll और Ellyse Perry ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पार्टनरशिप की। दोनों ने मिलकर स्कोर 150 तक पहुंचाया।

जॉर्जिया वोल की तेज पारी

जॉर्जिया वोल ने 68 गेंदों में 81 रन बनाए और अपनी पारी में 14 चौके जड़े। उनकी यह इनिंग टीम के स्कोर को मजबूत आधार देने वाली साबित हुई।

एलिस पेरी का योगदान

एलिस पेरी ने 68 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने बेथ मूनी के साथ भी शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया।

विमेंस वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट टीम स्कोर
स्कोरटीमविपक्षी टीमस्थानसाल
491/4न्यूज़ीलैंडआयरलैंडडबलिन2018
455/5न्यूज़ीलैंडपाकिस्तानक्राइस्टचर्च1997
455/5न्यूज़ीलैंडआयरलैंडडबलिन2018
435/5भारतआयरलैंडराजकोट2025
418/10न्यूज़ीलैंडआयरलैंडडबलिन2018
412/3ऑस्ट्रेलियाडेनमार्कमुंबई1997
412/10ऑस्ट्रेलियाभारतदिल्ली2025

 

मूनी ने 57 गेंदों में जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Beth Mooney) ने दिल्ली वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 57 गेंदों पर शतक ठोक दिया। यह Women’s ODI Cricket के इतिहास में तीसरी सबसे तेज़ सेंचुरी रही।

Womens ODI Record Match

किसके साथ बराबरी पर रहीं मूनी?

मूनी का यह शतक ऑस्ट्रेलिया की पूर्व बैटर कैरेन रोल्टन के रिकॉर्ड की बराबरी पर रहा। रोल्टन ने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 बॉल पर ही शतक जड़ा था।

फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड किसके नाम?

Women’s ODI की fastest century का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नाम है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 45 गेंदों पर शतक ठोका था।

मंधाना ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

इसी मैच में भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी कमाल किया और 52 गेंदों में सेंचुरी जड़कर भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बना दिया।

आखिर में ढह गई ऑस्ट्रेलिया विमेंस की पारी

दिल्ली वनडे में Australia Women’s Cricket Team की धमाकेदार शुरुआत के बाद पारी अंत तक टिक नहीं सकी। Beth Mooney ने एश्ले गार्डनर के साथ मिलकर शानदार फिफ्टी पार्टनरशिप की और स्कोर को 300 रन पार पहुंचाया। गार्डनर ने 24 गेंदों पर 39 रन बनाए, जबकि ताहलिया मैक्ग्रा केवल 14 रन ही जोड़ सकीं।

मूनी की शतकीय पारी का अंत

मूनी ने 75 गेंदों पर 138 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि, वे 45वें ओवर में छठे विकेट के रूप में आउट हो गईं। इसके बाद टीम 33 रन जोड़ते ही अपने आखिरी 4 विकेट गंवा बैठी।

भारतीय गेंदबाजों की वापसी

ऑस्ट्रेलिया विमेंस की पूरी टीम 47.5 ओवर में 412 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए Arundhati Reddy ने 86 रन देकर 3 विकेट चटकाए। Deepti Sharma और Renuka Thakur को 2-2 विकेट मिले। वहीं Kranthi Gaud और Sneh Rana ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। राधा यादव ने 4 ओवर में 48 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने किया अपने बेस्ट स्कोर की बराबरी

Australia Women’s Cricket Team ने दिल्ली वनडे में शानदार बैटिंग करते हुए 400+ रन बनाए। टीम ने दूसरी बार 412 रन का आंकड़ा छुआ। इससे पहले 1997 वर्ल्ड कप में Denmark के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने इतना ही स्कोर किया था। महिला वनडे क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड (491/4, 2018 बनाम आयरलैंड) के नाम है। वहीं, India Women’s Cricket Team का बेस्ट स्कोर 435 रन (Ireland के खिलाफ) है।

Womens ODI Record Match
कैंसर अवेयरनेस के लिए पिंक जर्सी में उतरी भारतीय टीम
मंधाना ने भारत के लिए बनाया Fastest वनडे फिफ्टी का रिकॉर्ड

413 रन के चेज में Smriti Mandhana ने आक्रामक शुरुआत करते हुए केवल 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह भारत की महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज वनडे फिफ्टी रही। इससे पहले Richa Ghosh ने 26 गेंद पर फिफ्टी लगाई थी। इंटरनेशनल लेवल पर यह रिकॉर्ड Deandra Dottin (20 गेंद, बनाम श्रीलंका) के पास है। पहले पावरप्ले में टीम इंडिया ने 96 रन बनाए, जो उनका वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

मंधाना का शतक और हरमनप्रीत की फिफ्टी

मंधाना ने केवल 50 गेंदों पर शतक पूरा किया और भारत के लिए Fastest वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। कप्तान Harmanpreet Kaur ने भी फिफ्टी लगाई, लेकिन इंजरी के कारण उनकी पारी लंबी नहीं चली। मंधाना 125 रन बनाकर आउट हुईं। इनके आउट होने के बाद इंडिया विमेंस लड़खड़ा गई और 231 पर 5 विकेट गंवा दिए।

दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा की साझेदारी

मिडिल ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बाद Deepti Sharma और Sneh Rana ने पारी को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और स्कोर को 350 तक पहुंचाया। दीप्ति ने 72 और स्नेह ने 35 रन बनाए। टीम इंडिया 47 ओवर में 369 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया से Kim Garth ने 3 विकेट लिए जबकि Megan Schutt को 2 विकेट मिले।

कैंसर अवेयरनेस के लिए पिंक जर्सी

भारतीय महिला टीम ने इस मैच में खास संदेश दिया। टीम ने Pink Jersey पहनकर ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए खेला। यह पहली बार था जब किसी भारतीय क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल स्तर पर कैंसर जागरूकता के लिए अलग रंग की जर्सी पहनी।

ये भी पढ़ें :

खेलीफ-टिंग पर संकट, World Boxing ने लागू किया Gender Test Rule

Like and Follow us on :

Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *