Navya: Jaya Did A Shocking Thing To Granddaughter Navya: जया बच्चन ने कहा है कि उन्हें अपनी पोती के शादी से पहले मां बनने से भी कोई दिक्कत नहीं है। उनका कहना है कि किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलने के लिए शारीरिक आकर्षण और शारीरिक संबंध बेहद जरूरी होता है और है भी।
जया ने शनिवार को अपनी पोती नव्या (Navya) नवेली नंदा के पोडकास्ट में जीवन के कई पहलुओं पर बात की। उन्होंने कहा, ‘लोगों को इस पर आपत्ति हो सकती है, लेकिन मेरा मानना है कि किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलने के लिए शारीरिक संबंध और शारीरिक आकर्षण बेहद जरूरी होता है।
हमारी जेनरेशन में हम लोगों ने इन सब बातों को कभी फील नहीं किया, लेकिन अगर आज कल के बच्चे ये एक्सपेरिमेंट करते हैं तो आखिर प्रॉब्लम क्या है।’
Can’t believe I used to really like #JayaBachchan as an actress once. Why does she always sound so grumpy and bad tempered? Forever snapping at people, making those weird faces. pic.twitter.com/deroJayN3n
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) October 29, 2022
‘किसी के साथ रिलेशन में हो तो उससे उससे शादी कर लेना’
जया ने कॉन्वर्सेशन में बताया कि बात मेरी पीढ़ी की हो या श्नेता की, हम लोग इस विषय में सोच भी नहीं पाते थे, लेकिन नव्या के उम्र के बच्चे जब इस अनुभव से गुजरते हैं तो कहीं न कहीं अपने आप में गिल्टी महसूस करते हैं, ये देखकर मुझे काफी दुख होता है।
मेरा मानना है कि वर्तमान पीढ़ी के बच्चों में फीलिंग्स और रोमांस की कमी है, इसलिए मुझे महसूस होता है कि आजकल के बच्चों को अपने बेस्ट फ्रेंड से ही शादी कर लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले एक दूसरे को समझना बेहद जरूरी है।
मैं कहना चाहती हूं कि यदि तुम किसी से प्यार करती हो तो तुम्हें बिनाकिसी झिझक के उससे शादी कर लेनी चाहिए और मुझे इससे भी कोई दिक्कत नहीं है कि तुम्हारी शादी होने से पहले बच्चा हो जाए।’
नव्या ने कहा मुझे कोई परेशानी नहीं
इधर एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में नव्या नवेली नंदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बिना शादी के भी बच्चा है, मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है।’ जया बच्चन के बयान से किसी हंगामे की उम्मीद के बारे में सवाल किए जाने पर नव्या ने कहा- मुझे लगता है कि इस पॉडकास्ट में हमारा मकसद महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना है और मैं सोचती हूं कि हम ऐसा कर सकते हैं। मैंने पॉडकास्ट में उनसे रिश्तों, दोस्ती जैसी कई चीजों के बारे डिस्कस किया, मैं उनसे हर तरह की बाते करने में खुद को कंफर्टेबल महसूस कर रही थी।
#JayaBachchan‘s Advice To Grand Daughter #NavyaNaveliNanda pic.twitter.com/Z0GvkmVfc2
— Voice For Men India (@voiceformenind) October 29, 2022
2023 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी जया
बता दें कि जया की शादी 1973 में अमिताभ बच्चन से हुई थी। उनके दो बच्चे श्नेता और अभिषेक हैं। नव्या (Navya) श्नेता की ही बेटी हैं। जया के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी में हैं। वो 2023 में आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगी। करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम किरदार में दिखेंगे।
पैपराजी पर आग बबूला हुईं जया, यूजर्स बोले- इसे बच्चन साहब कैसे झेलते होंगे
एक्ट्रेस जया बच्चन मीडिया के बीच अपने तीखे व्यवहार के लिए जानी जाती हैं। कुछ दिनों पहले भी जया अपने बिहेवियर से लाइमलाइट में थीं। इस कारण उन्हें ट्रोल किया गया था। जया पैपराजी से रूड तरीके से बात करती दिखीं थी। दरअसल, जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ फैशन वीक के किसी समारोह में पहुंची थीं।
फंक्शन से निकलते हुए पैपराजी ने जया और नव्या (Navya) की फोटोज क्लिक करना शुरू कर दिया। इस बात पर जया भड़क गईं और पैपराजी से उनके प्रोफेशन के बारे में सवाल पूछने लगीं। इसी बीच जया की नातिन नव्या ने दादी को शांत किया।
बहरहाल जया बच्चन के नातिन को लेकर बयान के बाद यूजर्स तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं
After listening to #JayaBachchan latest Statement #abhishekbachan be like pic.twitter.com/HABD2jsxBz
— Indic Spectrum (@IndicSpectrum) October 29, 2022
#JayaBachchan‘s Advice To Grand Daughter #NavyaNaveliNanda pic.twitter.com/Z0GvkmVfc2
— Voice For Men India (@voiceformenind) October 29, 2022
Seems like #JayaBachchan is speaking out of her marriage experience. What is this @SrBachchan 😂 pic.twitter.com/7zbDXa9EtL
— Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) October 29, 2022
Jaya Did A Shocking Thing | Jaya Bachchan | Navya Nanda | Shweta Bachchan |