Sonali Phogat Death Mystery:सोनाली को गोवा ले जाना थी साजिश, पढ़ें मौत की इनसाइड स्टोरी Read it later

Sonali Phogat Death Mystery Exposed
दिवंगत सोनाली फोगाट और उनका पीए सुधीर सांगवान (फाइल फोटो)

 

Sonali Phogat Death Mystery Exposed: सोनाली फोगाट मौत के केस में जांच के बाद बड़ी बात उजागर हुई है। गोवा पुलिस सॉर्स के अनुसार आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की साजिश रचने की बात को कबूल कर लिया है। सांगवान ने पुलिस इंन्विस्टिगेशन में बताया कि  शूट की बात कहकर सोनाली फोगाट को गुरुग्राम से गोवा लाना साजिश का हिस्सा ही था। असल में तो इस तरह को काई शूट था ही नहीं। (Sonali Phogat Death Mystery)  आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो ये साजशि कई दिन से रच रहा था।

गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में पूछताछ के वक्त मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान ने यह भी बताया कि वो साेनाली के लॉकर का पासवर्ड से परिचित था। इस दौरान उसने गोवा पुलिस को फोगाट के दो लॉकरों के पासवर्ड का भी बताए हैं। इसमें एक पासवर्ड 3 डिजिट का और दूसरा 6 डिजिट का था। हालांकि ये लॉकर किसी वजह से नहीं खुले थे। जानकारी के बाद फिलहाल पुलिस ने इन्हें सील कर दिया है।

गोवा पुलिस चार्जशीट जल्द पेश करेगी (Sonali Phogat Death Mystery)

गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने पुलिस को इस केस में जल्द चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया है। (Sonali Phogat Death Mystery) इधर  गोवा पुलिस का कहना है कि  आरोपियों के खिलाफ साजिश से जुड़े कई पक्के सबूत मिले हैं और ये सभी एविडेंस हत्या के मामले में सुधीर सांगवान को दोषी साबित के लिए काफी हैं। बता दें कि सोनाली फोगट की मौत के केस में अरेस्ट तीन आरोपियों को शुक्रवार को गोवा की कोर्ट ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था

Sonali Phogat की हुई थी रहस्यमय तरीके से मौत

 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा (Goa) में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब सोनाली फोगाट के शरीर पर कई चोटों का खुलासा किया तो इसे हत्या का मामला मान कर जांच दूसरे एंगल से शुरू की गई।

इसके बाद सोनाली (Sonali Phogat Death Mystery) के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, तथाकथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को तुरंत अरेस्ट कर लिया गया।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार कर्लीज रेस्तरां के ओनर एडविन नून्स, ड्रग पेडलर दत्ताप्रसाद गांवकर और मांड्रेकर को पणजी की एक कोर्ट ने सात दिन के रिमांड में भेजा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी पांच दिन की पुलिस रिमांड शुक्रवार को ही खत्म  हुई‚ जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।

फोगाट और उनके पीए और अन्य ने 22 और 23 अगस्त के बीच की रात को कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी   थ्रो की थी। जिसके बाद सोनाली की मौत हो गई थी।

कौन है सुधीर सांगवान

एबीपी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सुधीर सांगवान खुद को लॉ ग्रेजुएट बताता था। वह सोनीपत के खेड़ा गांव के रहने वाला है और मैरिड है। उसकी पत्नी एक शिक्षिका हैं लेकिन वो अपने परिवार से अलग रहता है। सुधीर साल 2018 में सोनाली के संपर्क में आया था और 2019 में उसका करीबी सहयोगी बन गया।

अभिनय से लेकर राजनीति तक सोनाली फोगट (Sonali Phogat Death Mystery) सुधीर से सलाह मशविरा करने के बाद ही सारे फैसले लेती थीं। सुधीर खुद को कॉन्ट्रेक्टर बताता था‚ लेकिन वो पीए के तौर पर भी काम करता था।

Sonali Phogat | Sonali Phogat passed away | Sonali Phogat opens up about her love life | Sonali Phogat Knew as Dabang Jaat Leader | Sonali Phogat Murder Mystery | Sudhir Sangwan | Sonali Phogat Death Mystery Exposed | Sonali Phogat | Sonali Phogat murder | death of Sonali Phogat | goa | 

ये भी पढ़ें –

जालौर की घटना पर पायलट की अपनी ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग‚ कहा- ‘क्राइम हर राज्य में होता है, सिर्फ ये कह देना काफी नहीं’

 Bihar political crisis Update: BJP-JDU गठबंधन टूट के बाद भी बिहार में नीतीश की बहार

President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *