जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफ्रीकी मूल की एक महिला को ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ा गया है। महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट (मलाशय) में हेरोइन से भरे 60 कैप्सूल छिपाए थे, जिसे निकालने में डॉक्टरों की टीम को दो दिन लग गए। सूत्रों के मुताबिक इन कैप्सूल्स में मिली ड्रग्स की कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
शारजाह से फ्लाइट में जयपुर पहुूंची
महिला शनिवार देर रात करीब तीन बजे शारजाह से आई फ्लाइट से जयपुर पहुंची थी। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने महिला को पकड़कर एसएमएस अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर उसके प्राइवेट पार्ट से ड्रग्स के कैप्सूल निकाले। सूत्रों के मुताबिक कैप्सूल को प्राइवेट पार्ट में इतने पेचीदा तरीके से छिपाया गया था कि डॉक्टरों की टीम को इन्हें निकालने में दो दिन लग गए। महिला के मलाशय से कुल 60 कैप्सूल निकले गए हैं।
आरोपी महिला युगांडा की रहने वाली
सूत्रों ने बताया कि 31 वर्षीय आरोपी महिला का नाम अमानी हेवन्स लोपेज है और वह अफ्रीकी देश युगांडा की रहने वाली है। जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती यह महिला फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है। जांच में पता चला कि महिला शारजाह से ही 60 कैप्सूल लाई थी। उसने डॉक्टरों के सामने इस बात को कबूल भी कर लिया है।
90 करोड़ की हेरोइन बीते साल दिसंबर में पकड़ी गई
बता दें कि बीते साल दिसंबर में कस्टम टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 90 करोड़ रुपये की हेरोइन भी पकड़ी थी। कस्टम टीम ने केन्या में एक महिला यात्री के बैग से 12.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इस महिला के मामले में कस्टम को लुक आउट नोटिस मिला था।
पिछले महीने एक युवक भी आधा किलो सोना प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था
पिछले महीने जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर दुबई का एक युवक अपने साथ आधा किलो सोना प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था। इस युवक की तलाश में कुछ नहीं मिला, लेकिन पूछताछ के दौरान उसे बैठे-बैठे दर्द होने लगा और वो एक्स-रे मशीन से की गई जांच में पकड़ में गया। इंद्रजीत सिंह नाम का यह युवक दिल्ली का एक व्यापारी था, जो 20 हजार रुपये नकद के लालच में सोना लाने को तैयार हुआ था।
Jaipur Airport | DRI Team Caught Female Passenger From Uganda | woman smuggling drugs in private parts | more drug capsules inside her rectum |
Like and Follow us on :