NIA COURT में वकीलों ने की कन्हैया लाल के हत्यारों की धुनाई- देखें VIDEO, कोर्ट ने 10 दिन के रिमांड पर भेजा Read it later

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case
वकीलों के आक्रोश का सामना ओरापियों को करना पड़ा। फोटोः सोशल मीडिया।

उदयपुर में तालिबानी तरीके से कन्हैया लाल की हत्या  (Udaipur Kanhaiya Lal Murder) करने के आरोपी गौस मोहम्मद, रियाज और साथी मोहसिन व आसिफ को कोर्ट ने 10 दिन के रिमांड पर NIA को सौंप दिया है। कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद जब पुलिस आरोपियों को ले जा रही थी तो वकीलों के आक्रोश का सामना ओरापियों को करना पड़ा। वकीलों ने इस दौरान हिरासत में ही आरोपियों की धुनाई करी। दरअसल कोर्ट में सुनवाई के बाद लौटते वक्त वकीलों ने चारों को अपने निशाने पर ले लिया। 

किसी ने बोतल फेंकी, बाल पकड़े तो किसी ने कपड़े फाड़े वहीं किसी ने लात-घूंसे मारे। वकीलों और आम लोगों की भीड़ को देखते हुए अदालत परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। दर्जनों की संख्या में मौजूद वकीलों ने आरोपितों को तत्काल फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। 

ऐसे सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों को आरोपियों को भीड़ से बाहर निकालने काफी मशक्कत करनी पड़ी। NIA कोर्ट में कन्हैया हत्याकांड मामले में करीब दो घंटे तक सुनवाई चली। अदालत ने चारों हत्यारों को 10 दिन के लिए NIA के हवाले कर दिया।

Table of Contents

जब वकीलों की भीड़ आरोपियों पर टूट पड़ी

7 सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा के बीच शनिवार को आरोपियों को NIA कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में NIA, ATS, QRT, ERT, RSE और स्थानीय पुलिस समेत सात सुरक्षा एजेंसियों का भारी बल तैनात था। इससे पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हुआ लग रहा था। चारों आरोपियों के कोर्ट में पहुंचते ही वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी और आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखाया। 

आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर नारेबाजी के साथ वकीलों ने आरोपियों पर बोतलें व अन्य सामान फेंकना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मी किसी तरह चारों को कोर्ट तक ले गए। कोर्ट से बाहर आते ही वकीलों की भीड़ आरोपियों पर टूट पड़ी। जिसको जैसे बन पड़ा वैसे ही आरोपियों पर हाथ साफ किया। ।

जयपुर लाते ही पहले कड़ी सुरक्षा में ATS हेड क्वार्टर में रखा, फिर कोर्ट लाया गया

जानकारी के अनुसार गोस, रियाज और अन्य दोनों आरोपियों को जयपुर लाने के बाद उन्हें सीधे कोर्ट नहीं लाया गया। पहले चारों को दो घंटे तक जयपुर के घाटगेट स्थित एटीएस मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। फिर दोपहर 1.30 बजे कोर्ट में पेश किया गया।

#WATCH | Udaipur murder incident: Accused attacked by an angry crowd of people while being escorted by police outside the premises of NIA court in Jaipur

All the four accused were sent to 10-day remand to NIA by the NIA court, today pic.twitter.com/1TRWRWO53Z

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 2, 2022

आसिफ और मोहसिन कल ही हुए गिरफ्तार

हत्या के कुछ घंटे बाद मंगलवार को रियाज और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद उनकी सहायता करने वाले मोहसिन और आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को उदयपुर की कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद अदालत ने एक दिन के रिमांड पर जांच एजेंसियों को सौंपा। 

इसके बाद NIA और SI एजेंसी चारों आरोपियों को शनिवार सुबह उदयपुर से जयपुर लेकर आई। दोनों आरोपी गौस और रियाज को अजमेर की हाई सिक्योरिटी कारागार से लाया गया, वहीं दो अन्य आफिस और मोहसीन को उदयपुर से जयपुर लाया गया। 

आरोपी मोहसिन और आसिफ कौन हैं?

दरअसल मोहसीन और आसिफ को गौस और रियाज की निशानदेही के जरिए दबोचा गया है। शुक्रवार को औपचारिक तौर पर दोनों की गिरफ्तारी दिखाई गई। इसके बाद दोनों को उदयपुर की कोर्ट में पेश किया गया और एक दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस रिमांड अवधि के दौरान दोनों को भारी पुलिस जाब्ते के बीच आज जयपुर लाया गया। दोनों ने रियाज और गौस की मदद की थी। उन्हीं की मदद से आरोपियों ने इस बर्बर हत्या को अंजाम दिया था।

curfew in Udaipur | Udaipur breaking news today | Nupur Sharma Controversy | Rajasthan Hindu Tailor Kanhaiya Lal | Kanhaiya Lal Murder LIVE Video | 

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में निर्भया जैसी हैवानियत:दुष्कर्म कर गुप्तांग में तवे का मूठ डाला, महिला ने बचाव की कोशिश की तो कर दी हत्या 

ये भी पढ़ें – मोहम्मद जुबैर कौन हैं विस्तृत जानकारी के लिए यहां  क्लिक करें 

ये भी पढ़ें – 100 महिलाओं की लाशों से दुष्कर्म करने वाला हैवान!

ये भी पढ़ें –   Alt News के ‘फैक्ट चेकर’ मोहम्मद जुबैर कौन हैं? इन्हीं ने नुपुर शर्मा के बयानों को ट्वीट किया था 

ये भी पढ़ें –  100 महिलाओं की लाशों से दुष्कर्म करने वाले हैवान को 34 साल बाद मिलेगी जुर्म की सजा

ये भी पढे़ं –  मृत्यु के बाद भी: ये कम्यूनिस्ट नेता आज भी सजे हैं मकबरों में, 100 साल पुराने इस राजा का लिंग भी संरक्षित‚  जानिए कैसे सहेजे जाते हैं अंग और शव

ये भी पढ़ें –  Elon Musk ने फिर क्यों कहा ज्यादा बच्चे पैदा करो, भविष्यवाणी की – जापान दुनिया से गायब हो जाएगा

ये भी पढ़ें –   IAS की पत्नी रोते हुए बोलीं-विजिलेंस अधिकारियों ने मेरे बच्चे को मार डाला… देखें VIDEO 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *