Sushant Death:क्या रिया अपने भाई से सुशांत के लिए अपने भाई शोविक से ड्रग्स मंगवाती थी? रिया और उनके भाई शोविक के बीच मार्च 2020 की व्हाट्सएप चैट में तो यही बात हकीकत में तब्दील होती दिख रही है। चैट में रिया किसी अनजान व्यक्ति की ड्रग की जरूरत के बारे में बता रही है। इससे कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि रिया सुशांत की ही बात कर रही है कि वो दिन में 4 बार ड्रग्स भरकर सिगरेट पीता है। रिया सीधे तौर पर अपने भाई से ड्रग्स की मांग भी चैट में कर रही है।
(Sushant Death) चैट के कुछ अंश हम यहां साझा कर रहे हैं… 15 मार्च 2020 को रिया और उसके भाई शोविक के बीच बातचीत इस तरह हुई थी…
- रिया- हां प्लीज भाई
- रिया- वह एक दिन में 4 बार स्मोक करता है…तो उस हिसाब से तुमं अंदाजा लगा लेना
- शोविक- और क्या चाहिए… उसे BUD डोज भी चाहिए क्या, बताओ
- रिया- हां उसे BUD भी चाहिए होंगे
- शोविक- ठीक है में ले आउंगा. हम 5 ग्राम वजन तक BUD ले सकते हैं… ठीक है
- शोविक- इसके 20 Doobs तैयार हो जाएंगे… मतलब कि करीब 20 सिगरेट तैयार हो जाएंगी…
बता दें कि शोविक चक्रवर्ती जिस BUD की बात कर रहा है वह एक तरह की ड्रग्स होती है जो अमूमन विदेशों से मुंबई में लाकर बेचा जाती है। (Sushant Death) मुंबई में इसकी काफी मांग है… वहीं यह ड्रग्स कोकीन से भी ज्यादा मंहगी मिलती है… ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि महंगी होने के बावजूद सेलिब्रिटीज में ये ड्रग्स कितनी पॉपुलर है।
एनसीबी ने 2 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है जिन्होंने रिया के भाई शोविक के नाम का खुलासा किया था। इसी समय, एनसीबी ने यह भी सबूत पाया है कि शॉविक कई ड्रग पैडलर्स से जुड़ा था।
सुशांत (Sushant Death) के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा का नाम भी सामने आया है, जिसके बाद दोनों एनसीबी के रडार पर हैं। जल्द ही उनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि, शोविक के साथ इस चैट के बाद, रिया NCB के रडार पर भी आ गई है।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स सप्लाय से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किए हैं इन्होंने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के नाम बताया है। साथ ही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ये भी सबूत मिले हैं कि शोविक कई ड्रग्स सप्लायर से जुड़ा था।
सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम भी इसमें शामिल बताया जा रहा है। इसके बाद ये दोनों एनसीबी के रडार आ चुके हैं. इनसे अब जल्द ही इन्वेस्टिगेशन होगा। वहीं शोविक और रिया की चैट सामने आने के बाद रिया भी एनसीबी की रडार पर है
गौरतलब है कि इससे पहले रिया की सैमुएल सहित कुछ लोगों के साथ चैट सामने आई थी। इसमें रिया ड्रग्स की मांग करती दिखााई दे रही हैं। इसके बाद रिया ने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में सुशांत के मरिजुआना लेने की बात कबूल की थी।
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin