रेप केस: Jackky Bhagnani के देश से बाहर होने की खबर से बवाल‚ ‘थलाइवी’ और ’83’ के प्रोड्यूस, टी सरीज के मालिक भूषण कुमार के चाचा कृष्ण कुमार का नाम भी Read it later

जैकी भगनानी के देश से बाहर

मुंबई पुलिस द्वारा मीडिया और  बॉलीवुड इंडस्ट्री के नौ दिग्गजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की खबर ने सुबह से ही हिंदी फिल्म उद्योग में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

मॉडल से अभिनेत्री और गीतकार बनीं महिला ने पिछले महीने मुंबई पुलिस में 11 लोगों के खिलाफ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी। 

प्रारंभिक जांच के बाद जिन नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, उनमें फिल्म ‘बेलबॉटम’ के निर्माता Jackky Bhagnani और फिल्म ’83’ और ‘थलाइवी’ के निर्माता विष्णु इदुरी व टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के चाचा कृष्ण कुमार का नाम शामिल है। 

इस बीच पुलिस तफ्तीश में सामने आया है कि जैकी भगनानी फिलहाल देश से बाहर हैं। 

आईपीसी की धारा 376 और 354 के तहत मामला दर्ज

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता चैतन्य सिरिप्रोलू ने बताया कि 26 मई को बांद्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

इस रिपोर्ट में पीड़िता की ओर से नौ लोगों का नाम सामने आया है जिन्हें नामजद किया गया है। हालांकि, पीड़िता मॉडल ने बताया कि उसने कुल 11 लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। 

यह मामला पुलिस के संज्ञान में पहली बार इसी साल 1 अप्रैल को आया था जब पीड़ित महिला ने जोन 10 के डीसीपी महेश्वर रेड्डी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की थी। 

काफी देर तक क्राइम जोन को लेकर पूरा मामला बांद्रा और अंधेरी पुलिस के बीच चलता रहा।

पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वासु भगनानी के बेटे हैं Jackky Bhagnani

पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वासु भगनानी के बेटे हैं जैकी
जैकी भगनानी और वासु भगनानी

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा थाने में पूजा एंटरटेनमेंट और जस्ट म्यूजिक के मालिक जैकी भगनानी के नाम से प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
Jackky Bhagnani मशहूर फिल्म निर्माता वासु भगनानी के बेटे हैं। उनकी एक फिल्म ‘बेलबॉटम’ रिलीज की कतार में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी विशेष भूमिकाओं में हैं। 
फिल्म की शूटिंग पिछले साल ग्लासगो में कोरोना काल में ही पूरी की गई थी।

विष्णु इंदुरी  ‘थलाइवी’ के प्रोड्यूसर और कपिल देव की बायोपिक ’83’ के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं

विष्णु इंदुरी कपिल देव की बायोपिक '83' के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं
विष्णु इंदुरी अभिनेता रणवीर सिंह के साथ

एफआईआर में दूसरा अहम नाम निर्माता विष्णु इंदुरी का है। कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ के निर्माता विष्णु इंदुरी हैं। वह रणवीर सिंह की रिलीज ’83’ के निर्माताओं में से एक हैं। 
रिलायंस एंटरटेनमेंट की इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार क्रिकेट फैंस पिछले साल से कर रहे हैं। 
फिल्म की रिलीज 10 जून को प्रस्तावित है, लेकिन फिलहाल इस तारीख को रिलीज होना मुश्किल है।

टीसीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार का नाम भी

टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार का नाम भी

कृष्ण कुमार भतीजे भूषण कुमार के साथ

इस रिपोर्ट में म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के मालिकों में से एक कृष्ण कुमार का भी जिक्र किया गया है। कृष्ण कुमार इस म्यूजिक कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई हैं। 
भूषण कुमार, जो वर्तमान में कंपनी का काम संभाल रहे हैं, उनके भतीजे हैं। पिछले साल भूषण कुमार पर भी एक कलाकार द्वारा शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी, हालांकि बाद में इस मामले में कुछ कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी।

‘कृष्ण कुमार ने जबरदस्ती किया किस’

प्राथमिकी में दर्ज अन्य नामों में कृष्ण कुमार के बारे में मॉडल ने बताया कि, ‘मैं कृष्ण कुमार को मैं पहले से जानती हूं। मैं सबसे पहले उनसे उन्हीं के ऑफिस में मिली। 
इसके बाद उन्होंने कमला मिल्स के एक रेस्ट्रॉं में मुझे बुलाया। फिर रेस्ट्रॉं में बातचीत के बाद निकलते वक्त बाहर उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की लेकिन मैंने उन्हें दूर कर दिया।

उन्होंने मुझे घर छोड़ने की बात कही और मेरे घर के पास जबरदस्ती उन्होंने मुझे किस किया।’

इधर टी-सीरीज के कृष्ण कुमार ने आरोपों पर कहा, ‘सभी आरोप निराधार हैं। यह महिला पिछले एक साल से अधिक समय से मुझे धमका रही है और ब्लैकमेल कर रही है। 
मेरे पास पहले दिन से लेकर अप्रैल 2021 तक सभी चैट हैं। मैंने कई बार इसकी आवाज फोन पर रिकॉर्ड भी की है। पुलिस का फोन आया तो मैंने सारे सबूत उनके सामने रख दिए।

मैं उन्हें सही समय पर मीडिया के सामने भी लाऊंगा। मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि कैसे कुछ लोग गलत कामों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मैं इस महिला से एक दोस्त की पार्टी में मिला था।

उसके बाद शायद एक दो बार और मैं उनसे मिल चुका हूं। ‘

क्वान एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बान भी आरोपी

क्वान एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बान भी आरोपी
कॉल्स्टन जूलियान और अनिर्बान ब्लाह

प्राथमिकी में शामिल अन्य लोगों में क्वान एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक अनिर्बान ब्लाह, फैशन फोटोग्राफर कॉल्स्टन जूलियान, अहा कंपनी के सीईओ अजीत ठाकुर, ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत, निर्माता शील गुप्ता और गुरजोत सिंह शामिल हैं।

खबर लिखे जाने तक रिलायंस एंटरटेनमेंट, पूजा एंटरटेनमेंट और टी सीरीज ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

पुलिस के पास ऐसी भी खबरें हैं कि मामला सामने आते ही जैकी भगनानी पहले ही

देश छोड़कर जा चुके हैं। इस संबंध में उनसे संपर्क करने के सभी प्रयास अब तक असफल रहे हैं।

    क्या है पूरा मामला

  •     मीडिया से बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

  • प्राथमिकी में कहा गया है कि जहां बांद्रा में जैकी भगनानी ने पीड़िता से छेड़छाड़ की, वहीं निखिल कामत ने सांताक्रूज के एक आलीशान होटल में पीड़िता को परेशान किया। यह भी दावा किया कि शील गुप्ता ने 2015 में अंधेरी की एक इमारत में मॉडल का यौन उत्पीड़न किया था।

  • एफआईआर की कॉपी में यह भी कहा गया है कि फोटोग्राफर कोलस्टन जूलियन ने 2014 से 2018 के बीच शिकायतकर्ता के साथ कई बार रेप किया।

  • मुंबई पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम निश्चित रूप से जल्द ही आरोपियों से पूछताछ करेंगे। हमने उन सभी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 378 (एन), 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। एक मामला के तहत दर्ज किया गया है

  • पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2019 में उसकी पहचान विष्णु वर्धन इंदुरी से हुई, जिसके साथ वह कई बार पार्टियों में मिल चुकी है। ऐसे ही एक पार्टी में, वह अपने कमरे में शिकार कहा जाता है और जबरदस्ती किस की कोशिश की। जब पीड़िता ने उन्हें मना किया तो उन्होंने कहा कि यह सब  करना ही पड़ता है। जिसके बाद वह किसी तरह वहां से चली गई।

 अजीत ठाकुर ने किया था यौन शोषण, कहा था तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा

मॉडल ने आरोप लगाया, ‘अजीत ठाकुर ने एक पार्टी के दौरान मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की। उन्होंने नहीं सोचा था कि मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा दूंगी।

वे चाहते थे कि मैं अपने सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा दूं। इसी साल अप्रैल में अजित ने मुझसे कहा कि मेरा बॉलीवुड करियर खत्म हो जाएगा और कोई भी मेरे साथ काम नहीं करेगा।

मॉडल ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखकर लगाए थे आरोप

मॉडल ने इससे पहले 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि वर्षों से उसका यौन शोषण किया गया। पीड़िता मॉडल ने कहा कि ‘ये सभी घटनाएं 2013 से 2019 तक 4 साल में हुईं हैं।

मैंने 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने केवल 9 लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई करने का एक्शन ले रही है।  इस पुलिस का तर्क है कि वे मुंबई से बाहर हुई घटनाओं पर शिकायत दर्ज नही कर सकती है। 

 शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि मैं 1 अप्रैल को डीसीपी महेश्वर रेड्डी से मिली थी, लेकिन एफआईआर 26 मई को दर्ज की गई।

Bollywood | Jackky Bhagnani rape case | यौन शोषण | बॉलीवुड न्यूज | जैकी भगनानी | कृष्ण कुमार | sexual harassment | rape | bollywood celebrities sexual harassment | Rape Krishan Kumar | Jackky Bhagnani Bollywood news | from bollywood

Like and Follow us on :

Facebook

Instagram

Twitter
Pinterest
Linkedin
Bloglovin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *