Neetu Chandra Marriage Offer: 2010 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) हिंदी से लेकर साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन उनके मौजूदा हालात ऐसे हैं कि उन्हें वर्तमान में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।
इनकी चर्चा इसलिए हो रही
बॉलीवुड की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘गरम मसाला’ (Garam Masala) से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वे मधुर भंडारकर की ‘ट्रैफिक सिग्नल’ (Traffic Signal), ‘वन टू थ्री’ (One Two Three) और अभय देओल की ‘ओय लकी लकी ओय’ (Oye Lucky Lucky Oye) जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। आज इनकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि एक दशक पहले तक बॉलीवुड की बेहतर फिल्मों लीड रोल प्ले कर चुकी नीतू को फाइनेंशियल क्राइसेस से जूझना पड़ रहा है ये बात खुद नीतू ने इंटरव्यू में कही है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
(courtesy: Instagram nituchandrasrivastava) |
13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकारों के साथ काम किया
अब नीतू चंद्रा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पास न तो कोई काम है, न ही पैसा। साथ ही उन्होंने खुद को मिले शादी के ऑफर के बारे में भी बताया है। नीतू ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब तक मैंने 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकारों के साथ काम किया है। बावजूद इसके मेरी हालत ऐसी है कि कोई काम नहीं है।
(courtesy: Instagram nituchandrasrivastava) |
वहीं उन्होंने कहा कि काम न होने की वजहसे उन्हें पैसों की तंगी से जूझना पड़ रहा है, हालत ये है कि उन्हें अपना घर चलाना तक मुश्किल हो रहा है।
(courtesy: Instagram nituchandrasrivastava) |
नीतू ने निजी जिंदगी का किस्सा कर बताई ये बात
नीतू ने अपने इंटरव्यू के दौरा अपनी निजी जिंदगी का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार एक मशहूर बिजनेसमैन ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था, उस दौरान उस बिजनेसमैन यहां तक कहा था कि यदि वे उनकी पत्नी बनती हैं तो वो नीतू का हर महीने 25 लाख रुपए देंगे।
(courtesy: Instagram nituchandrasrivastava) |
नीतू कहती है कि उन्हें किसी कि सैलरीड वाइफ बनके नहीं रहना था असल में उन्हें ऐसा पति चाहिए था जो एक हर युवती की चाह होती है कि उसका होने वाला पति उसे बेइंतहां प्यार करे। ऐसे में मैने उस बिजनेसमैन का प्रस्ताव ठुकरा दिया।
( courtesy: Instagram nituchandrasrivastava) |
गौरतलब है कि 2010 के दशक की फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अभी तक शादी नहीं की है। वहीं जैसा कि उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में नीतू चंद्रा के फैन जरूर उम्मीद करेंगे की उनके इस इंटरव्यू के बाद किसी फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज के निर्माता या निर्देश की नजर उन पर पड़े और उन्हें फिर से अभिनय का मौका देकर उनकी फाइनेंशल दिक्कतों को दूर करें।
neetu singh | neetu chandra instagram | neetu chandra age | neetu chandra patna pirates | neetu chandra husband name | neetu chandra never back down | Where is Neetu Chandra? | How Old Is Neetu Chandra? |