Samsung Galaxy S23 Series:डिटेल लीक! मिलेगा ये धमाकेदार फीचर Read it later

Samsung Galaxy S23 Series: सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाला है। कारण ये कि  कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की रेंडर स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं, ये डिजाइन एलीमेन्ट्स का हिंट दे रही है। लीक हुई डिटेल में वैनिला गैलेक्सी S23 (Samsung Galaxy S23) और गैलेक्सी S23+ (Samsung Galaxy S23 Plus) नजर आ रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट नजर आ रही है‚ वहीं टॉप-ऑफ-द-लाइन गैलेक्सी S23 अल्ट्रा क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ सामने आया है।

Samsung Galaxy S23-2
फोटो | स्लेशलीक्स

Samsung Galaxy S23 Series Design है खास

रेंडर गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन में गैलेक्सी S22 मॉडल की तरह डिज़ाइन लैंग्वेज का सजेशंस देने का ऑप्शन दिया गया है। ये डिस्प्ले के टॉप पर होल-पंच कटआउट को स्पॉट करते हुए भी नजर आ रहा है। वहीं slashleaks की ओर से रेंडर्स को सैमसंग गैलेक्सी एस23 Series की डमी यूनिट बताया जा रहा है। वैनिला गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ का डिज़ाइन उनके पहले के डिजाइंस मॉडल्स यानी  गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ के डिज़ाइन से करीब-करीब  सेम लग रहा है। फिर भी, रियर कैमरा डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव देख जा रहा है।

हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट ने में  नॉन-फोल्डेबल फ्लैगशिप सीरीज़ के फरवरी की शुरुआत में यूएस में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किए जाने का हिंट दिया गया है। प्रॉसेसर की बात करें तो क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी  संचालित होने की उम्मीद क जा रही है।

Samsung Galaxy S23
फोटो | स्लेशलीक्स

कैसा है Samsung Galaxy S23 Series Camera

जैसा कि कहा जा रहा है कि अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी फोन में सेल्फी शूटर के साथ होल-पंच डिजाइन दिया गया है। वही इमेजेस के लिए गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22+ में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ रिजल्ट देती हैं। अब तक लॉन्च हुए मॉडल्स की तुलना में नए मॉडल्स में डिफरेंट रियर कैमरा डिज़ाइन है, इसमें पर्सनल कैमरा लेंस बॉडी से आउटर साइड में दिखाई देते हैं। दूसरी ओर गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में पीछे की ओर क्वाड कैमरा सेटअप नजर आ रह है।

Samsung-Galaxy-S23
फोटो | स्लेशलीक्स

और क्या है खास

पावर और वॉल्यूम बटन को हैंडसेट के लेफ्ट साइड में दिया गया है‚ जबकि राइट साइड में सिम ट्रे दी गई है। बॉटम साइड में चार्जिंग पोर्ट, माइक्रो फोन और स्पीकर ग्रिल दी गई है। सैमसंग ने ऑफिशियली अभी तक गैलेक्सी एस23 सीरीज के लॉन्च के बारे में कोई इन्फोर्मेशन डिस्क्लोज नहीं की है। वहीं कहा जा रहा है कि Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।

 

 

ये भी पढ़ें –

Twitter Blue Service:यूजर्स को कौनसा चेक मार्क मिलेगा‚ क्या सुविधा मिलेगी‚ जानें सबकुछ

देखें VIDEO: Royal Enfield Hunter राइड कर कार्तिक ने बताया हेलमेट क्यों ऐसे नहीं पहने

TVS Ronin 225cc: नियो-क्लासिक स्टाइल में होगी टीवीएस की लेटेस्ट बाइक, तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले लीक हुई

Samsung Galaxy F13 फोन 22 जून को हो रहा लॉन्च: बजट फोन में पहली बार मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Road Accident से आहत तीन दोस्तों ने बनाई AI अधारित  मशीन, ड्राइवर को झपकी आते ही करेगी अलर्ट

अब फ्री नहीं होगा Instagram: यूजर्स के लिए जल्द सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू करने की अटकलें, हर माह खर्च करने होंगे 89 रुपए

 ‘Congratulations! आप iPhone 13 जीत चुके हैं’: यूजर्स को कंगाल बना रहा ये मैसेज, आपके पास भी आए तो झांसे में न आएं, ऐसे बचें

Digital Detox अपनाएं: ​शोध में दावा- कुछ समय का ब्रेक भी एंजाइटी और डिप्रेशन दूर करता है 

 
Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *