iPhone 14 रिलीज के दो माह बाद ही एपल (Apple) कंपनी इसे इंडिया में मैन्यूफेक्चरिंग की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी का ये स्टेप प्रोडक्ट लॉन्च के बाद इसके प्रोडक्शन की देरी को कम करने लिए लिया जा रहा है। बता दें कि एपल कंपनी लंबे समय से इंडिया में आईफोन की मैन्यूफेक्चरिंग कर रही है। लेकिन हमेशा आईफोन लॉन्च होने के बाद भारत में इसका निर्माण शुरू होने में काफी समय लग जाता है।
मोटे तौर पर आपको बताएं तो एपल कंपनी सबसे पहले चाइना में अपने नए आईफोन की मैन्यूफेक्चरिंग कराती है। लेकिन अमेरिका और चाइना के बीच मौजूदा दौर में ताइवान को लेकर कॉन्फलिक्ट्स और चाइना में लॉकडाउन की सिचुएशन के चलते अब एपल कंपनी नए ठिकाना ढूंढ रही है।
Make in India:
1. Software Defined Radios for the Armed Forces to be made in India
2. Apple is planning to begin the manufacturing of iPhone 14 in India
3. India’s first hydrogen fuel cell bus developed by KPIT-CSIR
4. Polymatech to invest $1 bn in chip manufacturing in India
— Anshul Saxena (@AskAnshul) August 23, 2022
Apple plans to start manufacturing iPhone 14 in India as the U.S. tech giant seeks alternatives to China after Beijing’s clashes with Washington and shutdowns across the country disrupted production, a media report said https://t.co/1lb0MvDjGf pic.twitter.com/LKQY6RyiiB
— Reuters (@Reuters) August 23, 2022
TF इंटरनेशनल सिक्योरिटीज ग्रुप के मिंग-ची कू जैसे एनालिस्ट का अंदाजा है कि एपल दोनों कंट्रीज से अगले आईफोन को लगभग एक ही वक्त में शिप करेगा और ऐसे में माना जा रहा है कि एपल के लिए सप्लाई चेन का ये बेंचमार्क स्टैंडर्ड साबित हो सकता है।
Photo | Twitter |
भारत में निर्मित फर्स्ट iPhone-14 अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च होगा‚ चेन्नई में हो रही असेंबलिंग
एपल कंपनी से जुड़े एक सॉर्स के अनुसार iPhone मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप चेन्नई के आउटर एरिया में अपने प्लांट में iPhone-14 की असेंबलिंग का कार्य जोरों पर है। ऐसे में पूरी संभावना जताई जा रही है कि अनुमान है कि भारत में बना पहला iPhone-14 देश में अक्टूबर या नवंबर में बिक्री के लिए मिल सकता है। हालांकि कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल के स्पोक्सपर्सन ने इस पर फिलहाला कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
Apple has completed development on iOS 16 and is ready to launch next month alongside the iPhone 14 series. pic.twitter.com/LAzmhz2drY
— Al Zira’a (@Zira_ng) August 23, 2022
इंडिया में iPhone-14 बनने की खबरों के बाद रेडिंगटन के शेयर्स में उछाल
iPhone-14 के इंडिय में मैन्युफैक्चरिंग की न्यूज आने के बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 10% की बढ़ाेतरी देखी गई। ये 3 हफ्ते की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बताई जा रही है। बता दें कि रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड IT प्रोडक्ट और मोबाइल हैंडसेट सप्लायर और एपल प्रोडक्ट का इंडिया में रीसेलर है।
Photo | Twitter |
एपल कंपनी और उसके पार्टनर फोक्सकॉन ने भारत में इस साल एक साथ iPhone प्रोडक्शन शुरू करने की बात कही थी
एपल और फोक्सकॉन ने इस साल भारत में एक साथ प्रोडक्शन करने की संभावना जताई थी। गौरतलब है कि एपल के पार्टनर ने 2017 में भारत में आईफोन बनाना शुरू किया। वहीं सरकार मेक इन इंडिया प्रोग्राम के जरिए टेक्नोलॉजी प्रोडक्शन के लिए फाइनेंशियल हेल्प ऑफर कर रही है।
एपल अपने अगले फ्लैगशिप फोन आईफोन-14 के यूनीक फीचर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में 7 सितंबर को पूरी तरह खुलासा कर सकती है। आईफोन-14 के लॉन्च होने के पहले इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स, डिजाइन और कीमत भी लीक हो चुकी है। इसके बारे में आपको हम यहां बता रहे हैं।
Invites for Apple’s upcoming iPhone 14 event on September 7 should be going out in about a week ‼️
The last time Apple held an event on September 7 was in 2016 for the iPhone 7… pic.twitter.com/PpL2Cb71gO
— AppleTrack (@appltrack) August 21, 2022
आईफोन-14 सीरीज की संभवित कीमत (iPhone 14 Series Expected Price)
आईफोन-14 की प्राइस की बात करें तो ये 799 डॉलर (यानी लगभग 64,000 रुपए) से शुरू होने की संभावना है। इस बीच, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत बीते साल के iPhone 13 Pro और iPhone 14 Pro Max की कंपेयर में 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपए) तक इनक्रीज हो सकती है।
Photo | Twitter |
iPhone 14 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (iPhone 14 Series Expected Specifications and Features)
PRO मॉडल में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (LOD) फीचर आईफोन-14 में 6.1 इंच की स्क्रीन यूजर्स को मिल सकती है और संभावना जताई जा रही है कि 14 MAX में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। लीक हुई जानकारी में ये भी बात सामने आई है कि प्रो मॉडल में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (LOD) फीचर भी यूजर्स को मल सकता है। 14 Pro स्क्रीन प्रोटेक्टर की लीक इमेज से जानकारी सामने आई है कि ये एक गोली के शेप के कटआउट को सपोर्ट करेगा इसके पास ही एक होल-पी स्लॉट भी होगा। ये डिजाइन पहले की तरह लीक हुई CAD रेंडर्स की तरह नजर आती है।
आईफोन-14 Pro Max में 4,325 mAh की बैटरी
आईफोन-14 सीरीज में संभावना है कि बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाया जा सकता है। रिपोटर्स के अनुसार आईफोन-14 में 3,279 mAh और आईफोन-14 प्रो में 3,200 mAh की बैटरी मिल सकती है। इसी तरह आईफोन-14 मैक्स में 4,325 mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं ये भी सूचना है कि प्रो मॉडल USB 3.0 स्पीड (5Gbps) के साथ अपग्रेडेड लाइटनिंग कनेक्टर के साथ लॉन्च हाे सकता है।
iPhone-14 Pro Max में 48-मेगा पिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर मिल सकता है
एनालिस्ट मिंग-ची कू के अनुसार आईफोन-14 सीरीज में f/1.9 अपर्चर Lense और Autofocus के साथ एक अपग्रेडेड फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं कुओ की ओर से ये भी दावा किया जा रहा है कि 14 Pro और 14 Pro Max में पीछे की ओर 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर दिया जा सकता है।
iPhone-14 में परफॉर्मेंस के लिए मिलेगी Apple A16 बायोनिक चिप
14 Pro और प्रो मैक्स में नई एपल A16 बायोनिक चिप मिलेगी। जबकि 14 और 14 Max में Apple A15 Bionic Chip मिल सकती है जो 13 सीरीज की तरह ही होगी। एक ही चिप से लैस होने के बाद भी ये अपने नए सेल्युलर मॉडम और इंटरनल डिजाइन के कारण 14 और Max के परफॉर्मेंस के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
Photo | Twitter |
आईफोन-14 सीरीज में मिल सकती है 6 GB तक की RAM तो Pro Model में 2 TB स्टोरेज मिल सकती है
Pro और विदाउट -Pro Model के बीच परफॉर्मेंस का अंतर होगा। रिपोर्ट के अनुसार 14 प्रो और प्रो मैक्स में 6GB LPDDR5 RAM मिल सकती है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रो मॉडल में 2 TB (टेरा-बाइट) तक का स्टोरेज भी यूजर्स को मिल सकता है। वहीं 14 और 14 Max में 14 Pro और Pro Max की तुलना में स्लो 6 GB LPDDR4X रैम होने की संभावना है।
आईफोन-14 सीरीज में नहीं आएगा ‘मिनी’ वैरिएंट
लीक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आईफोन-14 सीरीज में कॉम्पैक्ट ‘मिनी’ वैरिएंट नहीं लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि Apple ने इसकी सेल कम होने के चलते ये फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि स्मॉल साइज के iPhone का ऑप्शन केवल आईफोन SE-सीरीज में ही मिलेगा।
iPhone-14 Expected A to Z Detail | Apple | Apple INC | iPhone 14 Series |
ये भी पढ़ें –
Google Company की एम्प्लॉइज़ को दो टुक: कहा यदि अगले क्वार्टर में बेहतर परफॉर्मेंस नहीं तो समझें नौकरी गई
VLC Player Banned in India: वीएलसी मीडिया प्लेयर बैन, सरकार ने इसलिए लगाया प्रतिबंध
Common Charger For All Devices: किसी भी कंपनी के मोबाइल-लैपटॉप के लिए होगा कॉमन चार्जर‚ सरकार जल्द लेने जा रही फैसला
5G Service Countdown : बढ़ सकते हैं 4G प्राइस‚ शुरुआत में 5G सेवा के लिए भी देने होंगे ज्यादा पैसे
TVS Ronin 225cc: नियो-क्लासिक स्टाइल में होगी टीवीएस की लेटेस्ट बाइक, तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले लीक हुई
Samsung Galaxy F13 फोन 22 जून को हो रहा लॉन्च: बजट फोन में पहली बार मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Road Accident से आहत तीन दोस्तों ने बनाई AI अधारित मशीन, ड्राइवर को झपकी आते ही करेगी अलर्ट
अब फ्री नहीं होगा Instagram: यूजर्स के लिए जल्द सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू करने की अटकलें, हर माह खर्च करने होंगे 89 रुपए
‘Congratulations! आप iPhone 13 जीत चुके हैं’: यूजर्स को कंगाल बना रहा ये मैसेज, आपके पास भी आए तो झांसे में न आएं, ऐसे बचें
Digital Detox अपनाएं: शोध में दावा- कुछ समय का ब्रेक भी एंजाइटी और डिप्रेशन दूर करता है
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin