Funny Video: दुल्हन पहना रही थी वरमाला, दोस्तों ने दूल्हे को गोद में उठा लिया… फिर दुल्हन ने जो किया उससे सब रह गए हैरान Read it later

funny video: इन दिनों शादी के सीजन (Wedding Season) के बीच सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के कई वीडियो (Bride groom funny video) तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिससे आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। बीते सावों के सीजन में भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। कई बार ऐसे वीडियो देखकर हम चौंक जाते हैं।

ऐसा ही एक शादी का मजेदार वीडियो (Funny wedding video) इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो दूल्हा-दुल्हन की स्टेज पर वरमाला के दौरान का है, जिसमें वरमाला (Varmaala) के समय दूल्हे के फ्रेंड्स ने कुछ ऐसा किया जिससे दुल्हनिया नाराज होकर बैठ गईं। फिर उसने जो किया उससे वहां खड़े दूल्हे के सभी दोस्त हैरान रह गए।

ये भी पढ़ें- देखें VIDEO: बच्ची की आंखों की रोशनी लौटी तो मां को देख खबू रोई, इमोशनल कर देगा ये मंजर, जन्मजात ब्लाइंड थी बेटी

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्टेज पर वरमाला का रिवाज रस्म निभाई जा रही है। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के अलावा दूल्हे के फ्रेंड्स भी हैं और बहुत से गेस्ट भी खड़े हैं। जैसे ही दुल्हन हाथ में वरमाला लेकर दूल्हे की तरफ आती है तो दूल्हे के दोस्त दुल्हे को गोद में ऊपर उठा लेते हैं।

दुल्हन सामने ही खड़े रहती है और थम्सअप कीप इट अप का इशारा कर हंसते हुए दुल्हन वापस सोफे पर जाकर पर बैठ जाती है। ये देख दूल्हे के दोस्त हैरान रह जाते हैं। इस पूरे वाकिए के बाद सभी दुल्हन के दिमाग की दाद देते हैं।

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dulhaniyaa नाम के एकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर हर कोई दुल्हन के दिमाग की सराहना कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- अभी ये हालात है तो शादी के बाद दूल्हे का क्या होने वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो मेरे जैसी है।

 

Groom friend got shamed | bride taught lesson | viral wedding video | bride groom Funny Video

 

 

Like and Follow us on :

Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *