एक्‍टर संजय दत्‍त को Lung Cancer, अमेरिका में कराएंगे इलाज Read it later

एक्‍टर संजय दत्‍त को Lung Cancer, अमेरिका में कराएंगे इलाज




नई दिल्‍ली.   संजय दत्त कई समय से फेफड़े के कैंसर से पीड़ित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें तीसरे चरण का लंग कैंसर होना सामने आया है। ऐसे में वे इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। हाल ही में जब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया या, तो जांच के दौरान यह बात सामने आई। 2 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद उन्हें  छुट्टी दे दी गई।

 संजय दत्‍त ने एक पोस्ट शेयर की थी इसमें उन्‍होंने कहा, ‘मेरे दोस्तों, चिकित्सा इलाज के लिए मैं कुछ समय के लिए अपने फिल्मों के काम से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे सभी मित्र मेरे साथ हैं. मैं अपने समस्त शुभचिंतकों से दिल से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिल्कुल भी मेरी चिंता ना करें, जो होगा अच्छा होगा… उन्होंने कहा कि लोग गैर जरूरी अटकलें ना लगाएं. आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ मैं अब जल्द ही इलाज के बाद आपके लिए वापस लौटूंगा.’
Sanju sir diagnosed with lung cancer 🙁 #sanjaydutt get well soon sir 🙏 this year why u doing this ?

— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) August 11, 2020

टीवी अभिनेता शेखर सुमन के पुत्र अध्‍ययन सुमन ने अपने ट्वीट में कहा कि संजू सर को Lung Cancer है और उन्‍होंने खुद जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की. इधर फिल्‍म क्रिटिक्स कोमल नाहटा ने भी सजय दत्त की बीमारी की पुष्टि करते हुए उनके जल्द से जल्द स्‍वस्‍थ होने की कामना को ट्वीट के जरिए बताया है।

Not the new dreaded ‘C’ (Coronavirus), it’s the other dreaded ‘C’, Cancer, that Sanjay Dutt has been diagnosed with. While praying for his speedy recovery, you might want to know more details. Click the link below for my podcast.
📽️🔗👉 https://t.co/tX5UKbcKbi #SanjayDutt pic.twitter.com/b7HkECcV7t

— Komal Nahta (@KomalNahta) August 11, 2020

मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट का खुलासा, चीनी लोगों के जरिए एक हजार करोड़ से ज्‍यादा का हवाला ट्रांजेक्‍शन, कई ठिकानों पर छापेमारी

Like and Follow us on :


Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *