VIDEO देखें: मध्यप्रदेश में ​तालिबानी हैवानियत, दंबंगों ने नीमच में आदिवासी को पहले बुरी तरह पीटा, फिर वाहन से बांध घसीटा,अस्पताल में मौत Read it later

VIDEO देखें: मध्यप्रदेश में ​तालिबानी हैवानियत

राजस्थान की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के नीमच में दंबंगो की तालिबानी जैसा हैवानियत देखने को मिली है।दरअसल यहां कुछ स्थानीय लोगों ने एक भील आदिवासी को मामूली बात पर इतना पीटा और वाहन से घसीटा की उसकी मौत ही हो गई। जानकारी के अनुसार दंबंगो ने उसे बुरी तरह पीटने के बाद पिकअप से बांधकर 100 मीटर तक घसीटा। इसके बाद जैसे तैसे गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस क्रूरता का एक वीडियो भी सामने आया है।

कमलनाथ से मध्यप्रदेश सरकार पर खड़े किए सवाल

इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोला, उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश में ये हो क्या रहा है? 

ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है…?

अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ?

मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ? pic.twitter.com/96r1zUQBDs

— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2021

नीमच जिले के एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे आरोपी छितरमल गुर्जर ने कान्हा को बाइक से टक्कर मार दी। इस दौरान छितरमल की बाइक पर लदा दूध नीचे गिर गया। 

चोट लगने के बाद कान्हा ने पत्थर उठा लिया। इस पर छितरमल ने अपने रिश्तेदारों को मौके बुला लिया और कान्हा की पिटाई कर डाली। 

इस दौरान एक पिकअप वाहन निकल रहा था, दंबंगों ने उसे रोक वाहन के पीछे बंधी रस्सी से कान्हा के पैर बांध दिए और उसे पिकअप से 100 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटा गया।

कान्हा अपनी पत्नी को ढूंढने निकला था

एसपी ने बताया कि 27 अगस्त को नाई की बाबी निवासी गोविंद ने रतनगढ़ थाने में शिकायत की थी. उसने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त की रात उसके गांव के कान्हा ने उसे शराब पीने के लिए बुलाया था। 

जब गोविंद उसके घर गया तो कान्हा और उसकी पत्नी दोनों घर पर नहीं थे। कान्हा रात में घर लौटा और सुबह  गोविंद को जगाया और अपनी पत्नी को खोजने के लिए कहा। इसके बाद गोविंद और कान्हा बाइक से अथवाकला फंटा आए। 

दूध गिरने के बाद छलकने से 7 लोगों ने कान्हा की हत्या की

गोविंद ने बताया कि यहां कान्हा वाहनों में अपनी पत्नी की तलाश करने लगे। पत्नी के न मिलने पर वह परेशान हो गया और उसने गुस्से में पत्थर उठा लिया। इसी दौरान बाइक पर सवार छीतरमल ने गोविंद और कान्हा को टक्कर मार दी। 

साथ ही छीतरमल ने कान्हा के हाथ में पत्थर देख अपने रिश्तेदारों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। वहीं उसे पिकअप से बांध कर घसीटा। जिससे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

 बाइक, कार, पिकअप व रस्सी पुलिस ने बरामद की

छीतरमल (32) पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन, महेंद्र (40) पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी घेटलिया, गोपाल (40) पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, लोकेश पिता नारायण बलाई निवासी आयात सिंगोली, लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी गांव पाटन इनके पास से एक बाइक, कार और पिकअप वाहन और रस्सी बरामद हुई है।

  • The Angry Bullies Tied The Young Man To The Pickup Vehicle | Nimach | Madhyapradesh | Madhya Pradesh News |

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *