बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में नाले के पानी को लेकर अचानक स्थानीय लोगों में झगड़ा हो गया। फिर से झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने तलवार से महिला के गले पर तलवार से जोरदार वार कर दिया, इससे महिला के गले की नस कट गई, जिसके बाद महिला को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना हाजीपुर के जंंदाहा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव की है।
कमजोर दिल वाले बचकर! नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद और चल गई तलवार. बिहार के हाजीपुर का ये वीडियो है. घटना गुरुवार की है. महिला के गर्दन पर तलावर से हमला किया गया. गर्दन की नली कट गई. फिलहाल जख्मी है. इलाज चल रहा है. वीडियो- राजा बाबू pic.twitter.com/hHoe6fN4F7
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 8, 2022
जंदाहा थानाधिकारी ने कहा मुझे नहीं पता कौनसा वीडियो वायरल…
जानकारी के अनुसार नाली के पानी के रिसाव को लेकर दो रहवासी गुटों में जमकर लड़ाई हुई व लाठी डंडे चलने की बात भी सामने आई है। लड़ाई में कई स्थानीय लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। इसी दौरान एक व्यक्ति तलवार लेकर महिला की की तरफ दौड़ता हुआ आया और उसने गुस्से में महिला की गर्दन तलवार से वार कर दिया। इससे महिला की गर्दन की नस कट गई।
महिला इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को लेकर जंदाहा के थानाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने लापरवाही वाला बयान दे दिया। थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि घटना का कौन सा वीडियो वायरल हो रहा है।