VIRAL VIDEO: तेज धार से जबरदस्त वार और… हैरान कर देगा ये वीडियो Read it later

BIHAR VIRAL VIDEO

बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में नाले के पानी को लेकर अचानक स्थानीय लोगों में झगड़ा हो गया। फिर से झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने तलवार से महिला के गले पर तलवार से जोरदार वार कर दिया, इससे महिला के गले की नस कट गई, जिसके बाद महिला को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।  घटना हाजीपुर के जंंदाहा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव की है।

कमजोर दिल वाले बचकर! नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद और चल गई तलवार. बिहार के हाजीपुर का ये वीडियो है. घटना गुरुवार की है. महिला के गर्दन पर तलावर से हमला किया गया. गर्दन की नली कट गई. फिलहाल जख्मी है. इलाज चल रहा है. वीडियो- राजा बाबू pic.twitter.com/hHoe6fN4F7

— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 8, 2022

जंदाहा थानाधिकारी ने कहा मुझे नहीं पता कौनसा वीडियो वायरल…

जानकारी के अनुसार नाली के पानी के रिसाव को लेकर दो रहवासी गुटों में जमकर लड़ाई हुई व लाठी डंडे चलने की बात भी सामने आई है। लड़ाई में कई स्थानीय लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। इसी दौरान एक व्यक्ति तलवार लेकर महिला की की तरफ दौड़ता हुआ आया और उसने गुस्से में महिला की गर्दन तलवार से वार कर दिया। इससे महिला की गर्दन की नस कट गई। 

महिला इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को लेकर जंदाहा के थानाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने लापरवाही वाला बयान दे दिया। थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि घटना का कौन सा वीडियो वायरल हो रहा है।

LGBTQIA+ का मतलब क्या है : पहनावे नहीं, सेक्सुशल प्रेफरेंस से पहचाने जाते हैं, जानिए इस समुदाय के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए 

 फिजिकल रिलेशन के बीच पुरुष धोखेबाजी कर रहे‚ इस पर हो सकती है सजा‚ समझिए आखिर कैसे Stealthing पर दुनियाभर में क्या कानून बन रहे‚ क्या भारत में भी ऐसा होगा‚ जानिए सबकुछ

 पीरियड्स का टैबू : कई देशों में इससे जुड़ी हैरान करने वाली प्रथाएं, कहीं पिया जाता है खून तो कहीं पहले पीरियड में होती लड़की की पूजा

सर गंगाराम ने बसाया था लाहौर‚ तो दिल्ली में वो एम्पीथियेटर बनाया जहां से क्वीन विक्टोरिया को भारत की महारानी घोषित किया गया 

 यदि कहें कि जानवर भी समलैंगिक होते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे, पढ़िए तथ्य और शोध पर आधारित पूरी खबर 

 पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है?  जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी



Bihar | Viral Video | Hajipur |



Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *