IAS टॉपर्स की लव स्टोरी का दी एंड : कोर्ट ने दी TINA DABI और Athar Aamir के तलाक को मंजूरी, 2018 में की थी शादी‚ जानिए कैसे आए थे करीब Read it later

Tina Dabi Divorce: 2015 में यूपीएससी में टॉप करने वाली आईएएस TINA DABI और उनके आईएएस पति अतहर आमिर (Athar Aamir) के तलाक को कोर्ट का अप्रूवल मिल गया। दोनों ने करीब 9 महीने पहले जयपुर की फैमिली कोर्ट में म्यूचुअल अंडरस्टेंडिंग से अर्जी दाखिल की थी। इस पर मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। दोनों कोर्ट में भी पेश हुए।

शहर की फैमिली कोर्ट ऑर्डर-1 ने दोनों के लिए तलाक का फरमान जारी करने का आदेश दिया है। दोनों ने करीब छह महीने पहले आपसी सहमति से तलाक मांगा था। मंगलवार को टीना डाबी ने कोर्ट में अर्जी पेश करते हुए कहा कि तलाक की अर्जी पेश हुए 6 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है।

विचार न मिलना बताया विवाह विच्छेद का कारण Tina Dabi Divorce

 

विचार न मिलना बताया विवाह विच्छेद का कारण

टीना डाबी (Tina Dabi Divorce)  और अतहर अहमद (Tina Dabi and Athar Ahmed) ने स्पेशल मैरिज एक्ट की धारा 28 के तहत दायर की गई अर्जी में कहा कि हम दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। और अब आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होना चाह रहे हैं। कारण में उन्होंने बताया था कि उनके विचार आपस में नहीं मिलते हैं और अब उनका एक साथ में रहना भी मुश्किल है। वहीं उनका आपस में कोई लेना-देना भी बाकी नहीं है. इसलिए उनके डिवोर्स क जॉइंट पीटीशन को मंजूर कर तलाक की डिक्री जारी कर दी जाए।

(Tina Dabi Divorce) दोनों ने मार्च 2018 में शादी की थी। आईएएस अधिकारियों की यह शादी काफी चर्चा में रही थी। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ है। हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है।

 

अतहर दूसरे स्थान पर रहे थे

टीना (Tina Dabi Divorce) जब यूपीएससी की टॉपर बनीं तो उसी साल अतहर दूसरे नंबर पर थे। ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर मसूरी में एक दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला किया। दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। वर्तमान में टीना जयपुर में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। अतहर जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

टीना ने खान लगा कर बदल लिया था अपना सरनेम


टीना ने खान लगा कर बदल लिया था अपना सरनेम

(Tina Dabi Divorce) शादी के बाद टीना ने कुछ समय बाद खान को अपने सरनेम के आगे रखा था। तलाक की अर्जी से कुछ समय बीत जाने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खान सरनेम को  नाम से अलग कर दिया था। इसके बाद अतहर ने भी टीना को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अनफॉलो कर दिया था।

 

सोशल मीडिया साइट के जरिए किया था रिश्ता अनाउंस

टीना डाबी (Tina Dabi Divorce) का परिवार जयपुर से है। हालांकि उनका जन्म भोपाल में हुआ था। कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में पढ़ाई करने वाली टीना शुरू से ही टॉपर रही हैं। जब वे 7वीं कक्षा में थीं, तो उनकी फैमिली दिल्ली में शिफ्ट हो गई। टीना के पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी पेशे से इंजीनियर रह चुके हैं। शादी से पहले टीना ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस को अपडेट करते हुए मेंशन किया था-  इन रिलेशनिशिप विद आमिर।

 

 

    • Tina Dabi Athar Khan Divorce |  

IAS Couple Marriage Case Update | Tina Dabi Amir Khan Separated After 3 Years

 

Like and Follow us on :

Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *