IAS Tina Dabi आज देश में सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। Google Trends के मुताबिक हर घंटे 5 लाख से ज्यादा लोग Tina Dabi बारे में सर्च कर रहे हैं। ट्विटर पर #TinaDabi नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
इसका कारण है IAS Tina Dabi की सोशल मीडिया पोस्ट। उन्होंने IAS Pradeep Gawande के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।’ जैसे ही उन्होंने Pradeep Gawande के साथ शादी की अनाउंसमेंट की, सोशल मीडिया पर ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, शेयर और कमेंट का मानो सैलाब आ गया।
इन पोस्ट में #LoveJihad जैसे हैशटैग भी थे, वजह ये कि राजस्थान कैडर की 2015 बैच की IAS Tina की पहली शादी बैचमेट और सेकेंड रैंकर अतहर आमिर से हुई थी। अतहर और टीना ने पिछले साल ही आपसी सहमति से डिवोर्स ले लिया था।
एक मीडिया हाउस से खास मुलाकात में Tina ने लव, लाइफ, शादी के अलावा दर्दभरे तलाक के समय और उम्र में अंतर को लेकर बेबाकी से बात की। टीना (IAS Tina Dabi) ने कहा कि एक टॉक्सिक रिलेशनशिप्स में फंसे रहने के बजाय हमें जिंदगी में हमेशा Second Chance यानि कि दूसरे मौके में बिलीव जरूर करना चाहिए, पढ़िए इस इंटरव्यू में Tina अपनी लाइफ को लेकर क्या कहा…
पत्रकार : तलाक के बाद जिंदगी कितनी मुश्किल थी? उस वक्त काम और जिंदगी को कैसे मैनेज किया? क्या प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी ?
Tina: तलाक बहुत दर्दभरा अनुभव होता है। आपको इमोशनली बिल्कुल एम्प्टी कर देता है। उस मुश्किल वक्त से उबरने के लिए मैंने खुद को काम में बहुत बिजी रखा और परिवार के साथ समय बिताया।
पत्रकार : आप और Pradeep Gawande कहां पर मिले? आप दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई और बात शादी तक कैसे पहुंची?
Tina : कोरोना की सेकंड वेव के दौरान मई 2021 में Pradeep और मैं हैल्थ डिपार्टमेंट में साथ ही थे। उसी दौरान हमारी मुलाकात हुई। पहले हम दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना। फिर एक-दूसरे के परिवारों को जाना। हमारे बीच ये सब एक साल तक चला। एक दूसरेक को समझने के बाद हमने शादी का फैसला लिया।
पत्रकार : आपकी शादी को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म है। एक अफवाह ये है कि आप दोनों की ये दूसरी शादी है। इस बारे में आप क्या कहेंगीं?
Tina : ये मेरी दूसरी शादी जरूर है, लेकिन प्रदीप की पहली ही है।
पत्रकार : आपकी और प्रदीप की उम्र में 12 साल का डिफरेंस है? इसे लेकर भी लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। उम्र में अंतर को लेकर आज भी लोग इतने जजमेंटल क्यों हो जाते हैं?
Tina : सबकी अपनी अपनी अपनी राय हो सकती है। मेरे खयाल से शादी जैसा जरूरी फैसला सिर्फ उम्र डिसाइडिंग फैक्टर नहीं हैं। इसमें स्वभाव, कंपैटिबिलिटी और आपसी समझ ज्यादा मायने रखती है।
Photo | IAS Tina Dabi Instagram |
पत्रकार : आप दोनों में से पहल किसने की। प्रदीप में आपको सबसे अच्छा क्या लगा?
Tina : कुछ महीने दोस्तों की तरह रहने के बाद प्रदीप ने मुझे प्रपोज कर दिया। वे एक बेहद kind hearted (दयालु) इंसान हैं।
पत्रकार : शादी के निर्णय पर आपकी फैमिली का क्या रिएक्शन था?
Tina : मेरे परिवार में सभी बेहद खुश हैं। उन्हें एक ऐसा दामाद मिला है, जो एक डॉक्टर, राजस्थान कैडर में IAS होने के साथ ही बेहतरीन इंसान भी है। वो भी हमारी कम्युनिटी से ही हैं। एक बोनस ये भी है कि प्रदीप की तरह मेरी मदर की साइड यानि मेरा ननिहाल पक्ष भी मराठी ही है।
पत्रकार : UPSC टॉप करने के बाद से आपकी निजी लाइफ लगातार लोगों के लिए जिज्ञासा की वजह रही है। आज आपका नाम ट्विटर पर भी टॉप ट्रेंड कर रहा है। जब पर्सनल लाइफ नेशनल टॉकिंग पॉइंट बन जाए तो उससे आप और आपके परिवार को कितनी दिक्कत होती है?
Tina : इसकी तो अब मुझे आदत सी हो चुकी है। (IAS Tina Dabi)
Photo | IAS Tina Dabi Instagram |
पत्रकार : प्रदीप के बारे में कुछ बताना चाहेंगी, वे कहां से हैं और पढ़ाई कहां से हुई?
Tina: प्रदीप लातूर के हैं और वहीं से IAS करने वाले कुछ चुनिंदा शख्सियतों में से हैं। उनका परिवार अब पुणे निवास करता है। उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS करने के बाद दिल्ली के टॉप हॉस्पिटल्स में सेवाएं दी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में ही रहकर UPSC की तैयारी की और IAS क मुकाम हासिल किया। वो भी मेरी तरह SC कम्युनिटी से आते हैं। मेरी मदर और वो एक ही सब-कास्ट से हैं।
पत्रकार : आपकी हमउम्र की कई लड़कियां प्यार, जिंदगी, शादी के समस्याओं से रूबरू हो रही हैं। उन्हें क्या मैसेज देना चाहेंगीं?
Tina : एक बात मैं सभी लड़कियों को कहना चाहूंगी…always believe in second chances यानी लाइफ में दूसरा अवसर जरूर मिलता है, उसमें हमेशा जरूर विश्वास करें, किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने की कोई जरूरत नहीं है। मैं उम्मीद करती हूं, मेरी शादी उन लड़कियों के लिए एक अच्छी मिसाल हो सकती है, जो अपने आपको बंधा हुआ महसूस करती हैं।
पत्रकार: शादी की क्या तैयारियां चल रही हैं?
Tina : किसी भी साधारण युवती की तरह मैं भी शादी की तैयारियों में काफी व्यस्त हूं। लहंगे, कपडे़, डेकोरेशन वगैरह सलेक्ट कर रही हूं। लोगों को निमंत्रण भेज रही हूं। मेरे लिए ये समय, एक लम्बी पीड़ा और दर्द के बाद, जिंदगी का सबसे खूबसूरत वक्त है।
Photo | IAS Tina Dabi Instagram |
घूसखोरी कांड में नाम आने के बाद प्रदीप गावंडे को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक पर लगाया (IAS Pradeep Gawande)
राजस्थान कैडर के 2013 बैच के आईएएस गावंडे ने बूंदी में सहायक कलेक्टर के रूप में प्रशिक्षण लिया। रासायनिक उर्वरक मंत्रालय में सहायक सचिव और धौलपुर में एसडीएम 2015 में प्रशिक्षण अवधि में कार्य किया।
वह नवंबर 2016 से मई 2018 तक जोधपुर जिला परिषद के सीईओ रहे हैं और अप्रैल 2018 से फरवरी 2020 तक बीकानेर नगर परिषद के सीईओ रहे हैं। वह 2 जुलाई 2020 से 6 जनवरी 2021 तक चुरू कलेक्टर भी रहे।
इसके बाद उन्होंने 4 जनवरी 2021 से अक्टूबर तक आरएसएलडीसी के एमडी के तौर पर काम किया। घूसखोरी कांड में नाम आने के बाद उनका तबादला पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक के पद पर कर दिया गया। तब से एक ही पद पर हैं।
Photo | IAS Tina Dabi Instagram |
दरअसल राजस्थान ACB ने 7 माह पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए कौशल एवं आजीविका विकास निगम के मैनेजर और कोऑर्डिनेटर 5 लाख रिश्वत लेते जयपुर में गिरफ्तार किया था
टीम दोनों अधिकारियों के घरों पर भी सर्च किया था। आरोप है कि दोनों ने डेढ़ करोड़ रुपए के बिल पास कराने, ब्लैक लिस्ट से हटाने, बैंक गारंटी, एक्सटेंशन देने की एवज में 5 लाख रुपए मांगे थे।
दूसरी टीम ने RSLDC के चेयरमैन नीरज कुमार पवन (IAS) और मैनेजर सहित 9 अधिकारियों के कमरे सील कर दिए थे। वहीं तीसरी टीम ने मुख्य प्रबंधक RSLDC IAS प्रदीप गवंडे और चेयरमैन नीरज कुमार पवन का मोबाइल जब्त किया था।
फिलहाल जांच पेंडिंग
निजी फर्म ने एसीबी में शिकायत दी थी कि ट्रेनिंग के सवा करोड़ के बकाया भुगतान के बिल पास करने और फर्म को ब्लैकलिस्ट से हटाने के एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ और एसीबी ने दोनों आरोपियों को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया।
इस मामले में आईएएस नीरज के पवन के साथ आरएसएलडीसी के उस समय एमडी गवांडे को भी आरोपी बनाया गया। फिलहाल केस में चार्जशीट पेश हो चुकी है, गवांडे और नीरज पवन के खिलाफ जांच पेंडिंग है।
टीना डाबी के मंगेतर गवांडे बने सोशल मीडिया स्टार
टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अगले महीने आईएएस ऑफिसर प्रदीप गावंडे से शादी करने जा रही हैं। यह जानकारी सोशल नेटवर्क पर सार्वजनिक होते ही गवांडे की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। 18 घंटे के भीतर गावंडे के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 3154 से बढ़कर 28 हजार से ज्यादा हो गई।
View this post on Instagram
टीना (IAS Tina Dabi) और खुद की तस्वीरें अपने स्टेटस पर अपलोड करने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। टीना ने अपनी और प्रदीप की फोटो ट्वीट करते हुए हैशटैग फियांसे (मंगेतर) लिखा।
हर घंटे एक हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ रहे
सोशल मीडिया पर आ रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
IAS Pradeep Gawande | IAS Officer Tina Dabi Marriage | Who Is Rajasthan IAS Pradeep Gawande | UPSC Topper Tina Dabi Marriage News | Tina Dabi Trending On Twitter | IAS Officer Tina Dabi Pain Of Divorce | Tina Dabi New | आईएएस टीना टाबी की शादी | कौन हैं प्रदीप गवांडे | यूपीएससी टॉपर टीना डाबी | tina dabi athar khan divorce news | rajasthan ias tina dabi | kaun hain tina dabi ke pati pradeep gawande | jaipur news | ias tina dabi |
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin