PoK की गैंगरेप पीड़िता ने PM MODI से मांगी हैल्प: बोलीं- 7 साल से इंसाफ नहीं, मिला, अब बच्चों की जान के लिए भारत में दीजिए पनाह Read it later

PoK की गैंगरेप पीड़िता ने पीएम मोदी से मांगी हैल्प

पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर (PoK) की एक गैंगरेप पीड़िता ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। उसने वीडियो जारी करके बताया कि पिछले सात साल से वह दुष्कर्मियों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हूं, लेकिन न्याय नहीं मिला। अब मेरे बच्चों की जान को भी खतरा है।

मुजफ्फराबाद की मारिया ताहिर ने PM मोदी से गुहार लगाते हुए इमोशनल वीडियो जारी किया है। इसमें वह कह रही हैं- मैं पिछले सात सालों से इंसाफ के लिए लड़ रही हूं। मेरे साथ गैंगरेप हुआ था। यहां की पुलिस, सरकार और कोर्ट मुझे न्याय नहीं दे पा रही हैं।

Maria Tahir #PoJK gang rape victim calls Modi for help#JammuAndKashmir #JammuKashmir #Kashmir #PakistanExposed#NarendraModi #MariaTahir#India #Pakistan #PoK #PIOK pic.twitter.com/fyh1hf6HUT

— í𝖓𝖉íα𝖓 í𝖓𝖙є𝖑𝖑í𝖌є𝖓𝖈є 𝖓є𝖜ѕ (Follow) (@ExposeAntiIndia) April 12, 2022

 

भारत में शरण दीजिए, जिससे मेरे बच्चे सलामत रह सकें

उन्होंने कहा- इस वीडियो के माध्यम से मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि हमें भारत आने की अनुमति दें, जिससे मेरे बच्चों की जान बची रहे। मेरे बच्चों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां की पुलिस और एक राजनेता चौधरी तारिक फारूक कभी भी मुझे और मेरे बच्चों और शौहर का कत्ल कर सकते हैं।

Maria Tahir | Gang Rape Victim Maria Tahir | Gang Rape Victim Maria Tahir Calls PM Modi for Help | PM Modi for Help | PM Narendra Modi | POK | Pak Occupied Kashmir | 

मुंबई लोकल में रेप : दुष्कर्म के बाद चलती ट्रेन से 24 वर्षीय महिला को फेंका, दो दिन बाद होश आया‚ हालत गंभीर 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *