मध्य प्रदेश के अलीराजपुर (Alirajpur,MP) जिले से एक Video Viral हो है। जिसमें दिख रहा है कि कुछ लड़कियों के साथ सरेआम छेड़खानी और अश्लील हरकतें की गईं। छेड़कानी भी ऐसी कि युवक एक के बाद एक किसी वस्तु की तरह लड़कियों से अश्लील हरकतें कर आगे बड़ते गए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना वालपुर गांव की है। यह घटना उस वक्त हुई जब लड़कियां भगोरिया मेला देखने गई थीं।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही
वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले शख्स से भी पूछताछ की। इस मामले में एसपी अलीराजपुर खुद गांव वालपुर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी ने आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी दावा किया।
गौरतलब है कि जिले में शुक्रवार शाम से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसमें मेले में कुछ अज्ञात युवक खुलेआम लड़कियों के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि वीडियो धार निवासी युवक ने बनाया था और अलीराजपुर निवासी युवक ने वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था।
This video is from MP, India. tribal Women being sexually harassed & assaulted in full public view. This is horrifying. Such women are subjected to this daily, because they belong to the oppressed section of the society, Tribal. #TribalLivesMatterpic.twitter.com/vUein71imK
— Tribal Army (@TribalArmy) March 13, 2022
दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में गुस्सा है और उन्होंने पुलिस को ज्ञापन भी दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Viral Video march 2022 | Today viral video | Madhypradesh | Alirajpur | tribal Women being sexually harassed |
Like and Follow us on :