VIRAL VEDIO : आई एम नॉट योर सर्वेंट‚ एयर होस्टेस और पैसेंजर में हुई तनातनी Read it later

VIRAL VEDIO: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें इंडिगो (Indigo Airline) की एयर होस्टेस और एक यात्री आपस में बहजसबाजी करते नजर आ रहे हैं। एक मिनट के इस वीडियो को एक अन्य पैसेंजर ने इस्तांबुल से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में शूट कर सोशल मीडिया पर पोसट किया। इस वीडियो में  खाने को लेकर एयरहोस्टेस और पैसेंजर के बीच बहस हो रही है। वायरल वीडियो में देख रहा है कि एयर होस्टेस और पैसेंजर के बीच तनातनी बहंस चल रही है। एयर होस्टेस (Air Hostess) ने यात्री से कहा कि मेरी क्रू (एक सहयोगी एयर होस्टेस) आपकी तरफ स उंगली दिखा कर बात करने  से रो रही है।

वीडियो में यात्री कह रहा है कि ये होस्टेस मुझ पर क्यों चिल्ला रही है? इस पर एयर होस्टेस जवाब देती है कि क्योंकि आप हम सभी स्टाफ पर चिल्ला रहे हैं। वीडियो में एक अन्य एयर होस्टेस गुस्सा कर रही अपनी सहयोगी शांत करती दिख आ रही हैं। एयर होस्टेस पैसेंजर से कह रही है कि आप मेरे क्रू से इस तरह नहीं बात कर सकते। मैं आपको शांति से सुन रही हूं‚ लेकिन आपको हमारे क्रू का भी रेस्पेक्ट करना चाहिए।

यात्री ने एयर होस्टेस से ये पूछा कि उसने  क्रू का अपमान कैसे कर दिया? तो होस्टेस  कहा रही है कि वो उनके क्रू की और उंगली उठा कर बात कर रहे थे। यह सुन पैसेंजर ने एयरहोस्टेस से ‘शट अप’  कह तो एयर होस्टेस ने भी पैसेंजर को ‘ यू शट अप’ कह दिया। दोनों तरफ से इंग्लिश में विवाद हो रहा था। इसके बाद फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने घटना का वीडियो बना लिया।

वीडियो में एयर होस्टेस ने कहा कि में मैं यहां एम्प्लॉइ हूं‚ तुम्हारी नौकर नहीं हूँ। एयर होस्टेस के पास सपोर्टिंग क्रू भी होस्टेस को शांत करा रहा था। इसके बाद एयर होस्टेस मास्क लगाकर वहां से चली जाती है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने अपना रिएक्शन दिया है। इंडिगो ने कहा कि यात्री ने एयर होस्टेस से बदसलूकी की थी। ये पूरी डिबेट खाने को लेकर हुई थी। पैसेंजर को खाने को लेकर शिकायत थी। इंडिगो ने कहा कि यात्रियों की सुविधा उनकी फर्स्ट प्रायोरिटी है।

 

ये भी पढ़े-

Weather Forecast Update: दिल्ली-हरियाणा सहित उत्तर भारत में शीतलहर शुरू‚ जानें आपके राज्य का हाल

Baba Vanga Predictions :  कौन थी बाबा वेंगा जिनकी दो भविष्यवाणी 2022 में सत्य हो रही

जकार्ता में फुटबॉल मैच में 127 लोगों की मौत: हारी टीम के फैंस मैदान में घुसे, लाठीचार्ज के बाद भगदड़ से बिगड़े हालात

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *