5G sitting: इस सर्विस प्रोवाइडर के यूजर्स के लिए धमाकेदार चांस‚ घर बैठे 4G सिम को 5G में कर सकेंगे ट्रांसफर Read it later

5g-mobile-service-in-india-airtel

 

5G sitting: Users able to transfer 4G SIM to 5G sitting at home : इंटरनेट और डिजिटल ट्रेंड के दौर है और ऐसे में इसके बगैर दुनिया अधुरी सी लगती है। ऐसे में यदि आपका स्मार्टफोन आपसे दूर हो जाए तो कई काम अधुरे रह जाते हैं‚ वहीं दुनिया से अलग थलग जैसा लगता है। वहीं इंटरनेट को वर्तमान में स्ट्रॉन्ग  वैपन के तौर पर माना जाता है। भारत में अब लगभग सब जगह 4जी सर्विस अवेलेबल है‚ और अब भारत भी 5जी की तरफ अपनी रफ्तार बढ़ाने को तैयार है।

भारत में  अब जल्द ही  5जी सर्विस शुरू होने को तैयार है। इसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है।  कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स ने तो 5जी स्मार्टफोन भी बड़ी संख्या में सेल करने शुरू कर दिए हैं। इन फोंस की बिक्री भी देशभर में धमाकेदार हो रही है। वहीं यदि आप एयरटेल सर्विस के सब्सक्रइबर हैं तो ये न्यूज आपके लिए बड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है।

एयरटेल अब जल्द ही पूरे देश में 5जी सेवा शुरू करने जा रही है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। एयरटेल के ग्राहक 5जी स्पीड के साथ अपने स्मार्टफोन में आराम से वीडियो और ऑडियो देख सकेंगे। इंटरनेट की स्पीड ऐसी होगी कि आप पलभर में कोई भी वीडियो डाउनलोड कर उसका मजा ले पाएंगे।

यदि आपके जहन में यह सवाल उठ रहा है कि स्मार्टफोन में 5G स्पीड इंटरनेट कैसे काम करेगा तो टेंशन न लें। यहां हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी फोन नेटवर्क से जुड़ी पूरी दिक्कत खत्म हो जाएगी। सिम को आप 5जी में बहुत ही आसान तरीके से एक्टिवेट कर पाएंगे।

Table of Contents

एयरटेल कई शहरों में शुरू करने जा रही 5G सर्विस

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जल्द ही 5जी सेवा शुरू करने जा रही है, इसे लेकर यूजर्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है। एयरटेल शुरुआत में देश के कुछ शहरों में 5जी सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी इस सर्विस को शुरुआत में 8 शहरों में शुरू करने जा रही है। इन शहरों में दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी शामिल हैं।

इस तरह से सिम एक्टिव कर सकते हैं

यदि आप अपने स्मार्टफोन में 4जी सिम को ही 5जी में एक्टिवेट करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है। इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा।
  • वहां आपको मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको नेटवर्क का ऑप्शन में जाकर 5G नेटवर्क सेट करना होगा। 
  • जैसे ही आप 5G नेटवर्क का चयन करेंगे, आपकी स्क्रीन के ऑप पर नेटवर्क के बगल में 5G दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें –

 ग्रेट राजस्थान पॉलिटिकल ड्रामाः UDH मंत्री धारीवाल बोले- ऐसा क्या हो गया जो हाईकमान अशोक गहलोत से इस्तिफा मांग रहा‚ अंदरखाने से खबर‚ अलकमान भी गहलोत से नाराज

 कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में आसान नहीं होगी अशाेक गहलोत की राह‚ जानिए सबसे बड़ी वजहǃ

गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर के साथ बैठकर जाने से रोकाः CM ने कहा आप जबरन सुरक्षा न दें  

 PK का नीतिश पर 2024 की तैयारी पर करारा तंजः  दो चार नेताओं से मिल चाय पी ले ने से सत्ता परिवर्तन नहीं होते

RSS की सहमति से निपटे गडकरी‚ जानिए शिवराज को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता?

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *