Google 25th Birthday: 25 बरस का हुआ गूगल, ऐसा रहा रोचक और शानदार सफर Read it later

Google 25th Birthday: आपका पसंदीदा सर्च इंजन गूगल आज 25 साल का हो गया है। इंटरनेट की दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड नेम में से एक गूगल ने सफलता के कई माइलस्‍टोन हासिल किए हैं। यह न केवल सर्च इंजन है बल्कि अब ये इसे कहीं ज्‍यादा स्‍मार्ट हो गया है। इसमें अब आपको कई सर्विस म‍िलती हैंं। आपको यह जानकार हैरानी हाेगी क‍ि गूगल का नाम एक गलत स्‍पेलिंग की गफलत में अस्‍त‍ित्‍व में आया था और आज गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है।

इसके बिना आपकी और हमारी दुन‍िया अधूरी सी लगती है। बीते 25 सालों में (Google 25th Birthday) इसने कई तरह से दुन‍िया को ए कड़ी के तौर पर जोड़ द‍िया है। यही कारण है कि गूगल हमारी जीवन का एक अहम ह‍िस्‍सा बन चुका है।

 

ऐसा रहा 25 साल का सफर (Google 25th Birthday)

आज हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना होतो यही कहते हैं कि भाई गूगल कर लो….। कुल मिलाकर ये प्लेटफॉर्म नॉलेज का सबसे बड़ा डेटाबेस है। चुटकियों में दुनिया की तस्‍वीर आपके सामने रख देता है। यहां आपको बच्‍चों से लेकर हाई क्वालिफाइड प्रोफेशनल्‍स तक के लिए नॉलेजेेबल इंफॉर्मेशन मिल सकती है। गूगल आपको क्या, क्यों, कब, कहां, कौन और कैसे जैसे तकरीबन हर तरह के सवालों का जवाब देने में सक्षम है। एआई की दुन‍िया इंटरनेट पर अभी शुरू हुई है, लेकिन आप मान के चलें क‍ि गूगल तो अपने आप में ही एक आर्टिफ‍िशियल इंटलिजेंस प्‍लेटफॉर्म है। यदि कहा जाए क‍ि पूरी दुनिया इसकी मुट्ठीठ में है तो गलत नहीं होगा।

ऐसे हुई थी गूगल की शुरुआत (This is how Google started)

दरअसल गूगल अमेरिका के दो कंप्यूटर साइंटिस्ट Larry Page और सर्गेई ब्रिन Sergey Brin की सोच का नतीजा है। (Google 25th Birthday) इन दोनों ने 4 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत छोटे स्‍तर पर की थी। लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन उस समय कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के स्टूडेंट हुआ करते थे।

अपने डेडिकेशन और विजन के साथ, यह जोड़ी अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर लगातार आगे बढ़ी। जैसे-जैसे इनकी प्‍लानिंग ने गति पकड़ी, उन्होंने अपना मुख्यालय एक किराए के गैरेज में ट्रांसफर कर दिया, और एक ऐसी कंपनी की नींव रखी जो इंटरनेट में रिवोल्‍यूशन ले आई। 27 सितंबर 1998 को, Google Inc. (Google 25th Birthday) का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ, जिसने डिजिटल सिनेरियो को हमेशा के लिए बदल दिया।

1998 के उस महत्वपूर्ण क्षण के बाद से बहुत कुछ बदल गया है। प्रतिष्ठित Google लोगो, जैसा कि आज के सेलिब्रेशन डूडल में देखा जा रहा है, कंपनी की लगातार विकसित हो रहे नेचर  को दर्शाते हुए, कई नए डिज़ाइनों से गुज़रा है। (Google 25th Birthday) हालांकि, एक एलिमेंट स्थिर बना हुआ है: और वो ये है क‍ि दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करने और इसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाने का Google का अटूट मिशन।

 

Google 25th Birthday
लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन- image Credit: Google

 

आप यह जानकर भी हैरान होंंगे कि गूगल का नामकरण Google नहीं बल्कि Backrub रखा जाना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। (Google 25th Birthday) दरअसल एक स्पेलिंग की गलती के कारण से इसका नाम गूगल हो गया है। यह खुद में काफी रोचक क‍िस्‍सा है, जिसे आप नीचे पढ़ेंगे।

Google नहीं Googol था नाम (The name was Googol, not Google.)

आपको बता दें क‍ि Google एक गलत स्पेलिंग है। असल में गूगल की सही स्पेलिंग Googol है, जिसका अर्थ है 1 के पीछे 100 जीरो। यानी ऐसा प्‍लेटफॉर्म जहां इंफॉर्मेशन की भंंडारहो। गूगल के फाउंडर्स ने Googol नाम ही फाइनल कर लिया था, लेकिन टाइपिंग की गफलत के कारण Google एक डोमेन के रूप में रजिस्टर हो गया और तब से लेकर अब तक गूगल का शानदार सफर जारी है।

 

डूडल क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई?

30 अगस्त 1998 को गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन अमेरिका के नेवादा शहर में ‘बर्निंग मैन फेस्टिवल’ में भाग लेने जा रहे थे। उन्होंने तय किया कि वह अपने ऑफिस के लोगों को ऑफिस से अपनी अनुपस्थिति के बारे में रचनात्मक तरीके से बताएंगे।

इसके लिए उन्होंने एक स्केच बनाने का फैसला किया. उनके इस स्केच को देखकर ऑफिस के सहकर्मी समझ गए कि सर्गेई और लैरी पेज क्या कह रहे हैं। तभी से डूडल की शुरुआत हुई। (Google 25th Birthday) एक नोटिफिकेशन के तौर पर शुरू हुआ डूडल आज गूगल का एक बड़ा ब्रांड प्रोडक्ट बन गया है। गूगल अक्सर अपने डूडल की वजह से सुर्खियों में रहता है।

साल 2000 तक डूडल कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बनाए जाते थे। (Google 25th Birthday) इसके बाद डूडल के लिए एक टीम ने काम करना शुरू किया, जिन्हें डूडलर कहा जाता है। अमेरिका के रयान गार्मिक गूगल के चीफ डूडलर हैं। चित्र बनाने वाले लोगों की एक टीम उनके साथ काम करती है, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं।

रेयान गार्मिक ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें बचपन से ही ड्राइंग का शौक था। (Google 25th Birthday)  बचपन का यह शौक आज उनका करियर बन गया है। गूगल ने 2009 में भारत के लिए पहले ‘डूडल फॉर गूगल कॉन्टेस्ट’ की घोषणा की। विजेता डूडल को 14 नवंबर 2009 को गूगल इंडिया के होमपेज पर लाइव किया गया।

 

Google 25th Birthday

 

ऐसे बन गया सर्च इंजन का बादशाह (This is how he became the king of search engines)

1995 से लेकर 2005 का एक दौर था जब ईमेल के लिए इंटरनेट यूजर्स Yahoo Mail और Rediff Mail का ही इस्तेमाल करते थे। इसके बाद गूगल ने Gmail लॉन्च कर लोगों को अन्‍य फीचर्स के साथ नया विकल्‍प दिया। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी और लोगों की पसंदीदा मेल सर्विस में से एक है। हम YouTube को भी तो कैसे भूल सकते हैं? दुनिया के सबसे बड़े इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी गूगल ही मालिक है। वहीं, स्मार्टफोन चलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ओपरेट‍िंंग सिस्‍टम Android OS भी गूगल का ही है।

बता दें क‍ि अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Alphabet गूगल की पेरेंट कंपनी है यानी कि मालिक है। (Google 25th Birthday) भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल के वर्तमान सीईओ हैं। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में भी तेजी से आगे बढ़ रही है।

गूगल सर्च की तरह पहचान बनाएगा BARD

बीते एक साल से एआई की बाड़ आने के बाद टेक फर्म गूगल ने Google Bard AI लॉन्च किया है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट सर्विस है। (Google 25th Birthday) बहरहाल बार्ड में लगातार कई फीचर्स आते जा रहे हैं और आने वाले दिनों में यह कहना गलत नहीं होगा की बार्ड एक टॉप AI चैट बॉट होगा, क्‍योंकि गूगल के पास सूचना का अथाह भंडार है और इसी कारण गूगल सर्च की तरह ही बार्ड भी भव‍िष्‍य में एक अलग पहचान बनाएगा।

 

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Channel अभी टेलीग्राम जितना एडवांस क्‍यों नहीं, केवल इन 5 simple steps करें फॉलो

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *