KTM 490 Duke भारत में लॉन्च, जानें क्यों इस बाइक के लिए यंगस्टर्स हो रहे क्रेजी Read it later

KTM Duke Launch In India: इंडियन ऑटो मार्केट में वैसे तो कई बाइक्स हैं। जिनमें स्पोर्ट्स बाइक (KTM 490 Duke) की जबरदस्त रेंज मौजूद हैं। इन्हीं स्पोर्ट्स बाइक में केटीएम ऑटो की बाइक्स का क्रेज भारतीय युवाओं में ज्यादा छाया हुआ है।  एक रिपोर्ट में सामने आया है कि KTM अपनी 490 cc की बाइक जल्द ही इंडिया मार्केट में लॉन्च करने वाली है‚ लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बाइक को लेकर यंगस्टर्स अभी से इतने दिवाने क्यों हो रहे हैं। कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं जो इस बाइक को खास बाइकों की कैटेगिरी में रख रहे हैं। आइए आपको बताते हैं।

RC 390 के इस न्यू एडिशन में एलईडी हेडलाइट और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्प्लिट सीट मिलेगी। वहीं दूसरी ओर बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार, लीन-एंगल-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ही बाइकर्स को इस बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस मिल सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी केटीएम 490 ड्यूक (KTM 490 Duke) को 2023 की शुरुआत में या‚ दिसंबर 2022 के आखिर तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। प्राइस को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई डिक्लियरेशन नहीं आया है। बता दें कि बीते सालों में कंपनी ने केटीएम 390 ड्यूक, आरसी और एडवेंचर बाइक की प्राइज में बढ़ोतरी की है। केटीएम 390 ड्यूक के मौजूदा मॉडल की कीमत लगभग 2.95 लाख रुपए है जबकि नई जेनरेशन की RC 390 की कीमत 3.14 लाख रुपए के आस- पास है।

रिपोर्ट्स में कहा जा  रहा है कि नई केटीएम 490 ड्यूक  500 cc का लिक्विड कूल्ड-पैरेलल ट्विन मोटर इंजन दिया जाएगा। वहीं एडवांस फीचर्स की बात करें तो ऑल-एलईडी लाइटिंग और केटीएम 390 ड्यूक बाइक की तरह एक कलर-टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हो सकता है।

आपको ये भी बता दें कि KTM ने हाल  में RC 125 और RC 200 के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किए थे। अब बाइक लवर्स की ओर से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही RC 390 भी लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इसमें  373cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर इंजन मिलेगा।  इंजन के साथ एक न्यू रीरूटेड एग्जॉस्ट सिस्टम मिल सकता है। इसमें पावर की बात करें तो 40 प्रतिशत बड़ा एयर-बॉक्स यह इंजन 43.5 PS की पावर और 37Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

 

KTM 490 Duke Launch In India | KTM | TFT |  490 Adventure | RC 490 | 490 Duke

 

 

ये भी पढ़ें –

TVS Ronin 225cc: नियो-क्लासिक स्टाइल में होगी टीवीएस की लेटेस्ट बाइक, तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले लीक हुई

 Samsung Galaxy F13 फोन 22 जून को हो रहा लॉन्च: बजट फोन में पहली बार मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Road Accident से आहत तीन दोस्तों ने बनाई AI अधारित  मशीन, ड्राइवर को झपकी आते ही करेगी अलर्ट

 अब फ्री नहीं होगा Instagram: यूजर्स के लिए जल्द सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू करने की अटकलें, हर माह खर्च करने होंगे 89 रुपए

 ‘Congratulations! आप iPhone 13 जीत चुके हैं’: यूजर्स को कंगाल बना रहा ये मैसेज, आपके पास भी आए तो झांसे में न आएं, ऐसे बचें

 Digital Detox अपनाएं: ​शोध में दावा- कुछ समय का ब्रेक भी एंजाइटी और डिप्रेशन दूर करता है 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *