बैंकॉक में रहने वाले एक युवक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार एक युवक का प्राइवेट पार्ट लॉक में फंस गया, जिसके बाद उसे निकालेने के लिए चिकित्सकों की सहायता लेनी पड़ी। बताया जा रहा है कि करीब दो हफ्ते तक उसका प्राइवेट पार्ट ताले में ही फंसा रहा और उसने शर्म के चलते किसी को नहीं बताया।
इसके बाद तकलीफ बढ़ने पर उसने ये बात अपनी मां को बताई। इसके बाद महिला अपने बेटे को अस्पताल ले गई। इस दौरान चिकित्सकों को भी ताला निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन जब तक ताला हटाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी और चौंकाने की बात ये है कि अब इस शख्स का प्राइवेट पार्ट हमेशा के लिए खराब हो गया है।
अकेलेपन से परेशान होकर करता था मास्टरबेट
इस युवक के नाम और एग्जेट लोकेशन का खुलासा अभी नहीं किया गया है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक यह शख्स सिंगल है और अपनी मां के साथ रहता है। युवक की मां के मुताबिक उसका बेटा अपने अकेलेपन से परेशान है और इसी वजह से वह मास्टरबेट करने के लिए ताले का इस्तेमाल करता था।
दो हफ्ते तक प्राइवेट पार्ट में फंसा रहा ताला, शर्म से किसी को नहीं बताया… और फिर..
जानकारी में पता चला कि यह पहली बार नहीं था जब उसने मास्टरबेट के लिए ताले का इस्तेमाल किया। वहीं जब उसके गुप्तांग के ताले में फंसने की घटना घटी तो शर्म की वजह से इस उसने अपनी समया किसी से साझा नहीं की,
लेकिन प्राइवेट पार्ट के दो हफ्ते तक ताले में फंसे रहने से उसके गुप्तांग में संक्रमण बढ़ गया। जिसके चलते उसे यह समसया अपनी मां को बतानी पड़ी।
प्राइवेट पार्ट संक्रमण के कारण हुआ खराब
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों को बिजली के कटर जैसे उपकरण से ताले को काट कर उसके प्राइवेट पार्ट से अलग करना पड़ा। इस युवक की सर्जरी करीब करीब आधे घंटे तक चली। इस दौरान युवक का गुप्तांग संक्रमण के कारण बुरी तरह खराब हो गया।
चिकित्सकों ने बताया कि युवक के गुप्तांग के संक्रमण का ट्रीटमेंट चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज अभी भी दर्द में है। हालांकि पेन किलर देकर उसके दर्द को कम करने की कोशिश की जा रही है।
Viral On Social Media | thailand man stuck into padlock after bizarre sex
Like and Follow us on :