Ayman al Zawahiri Killed: काबुल में Ninja मिसाइलों ने उड़ाए 20 करोड़ इनामी जवाहिरी के परखच्‍चे Read it later

Ayman al Zawahiri Killed
Photo credit should read KHALED DESOUKI/AFP 

 Ayman Al Zawahiri Killed Kabul Afghanistan News In Hindi: अल कायदा के के वर्तमान सरगना अयमान अल- जवाहिरी के अमेरिका ने रविवार को ड्रोन स्ट्राइक के हमले से परखच्चे उड़ा दिए।  यानी कि  2011 में ओसामा बिन लादेन की हमले में मौत के बाद दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठनों में से एक अलकायदा चीफ को अमेरिका ने काबुल में एक ड्रोन हमले से मार किराया। ज्ञात हो कि 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद जवाहिरी ने अलकायदा को अपने कंट्रोल में ले लिया था।

जवाहिरी पेशे से इजिप्ट का एक चिकित्सक था, वो ओसामा की हमले में मौत के बाद अल कायदा का चीफ बन गया था। अल-जवाहिरी पर अमरिका ने 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़) का इनाम घोषित कर रखा था। अमेरिकी अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रविवार को सुबह 6.18 बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में अल जवाहिरी मारा गया।

US President Joe Biden announced
Photo credit | Getty Images

Table of Contents

जो बाइडेन ने हमले के बाद कहा- सही मायनों में अब न्याया हुआ

अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन ने (US President Joe Biden announced) जवाहिरी के हमले मारे जाने को पुख्ता किया है। उन्होंने अपनी एक स्पीच में कहा कि हमें सही मायनों में अब इंसाफ मिला है, और आतंकवादियों का दूसरी चीफ मारा जा चुका है। 

जो बाइडेन ने बोले, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि न्याय में कितना समय लगता है, चाहे कहीं भी छिप जाओ, यदि हमारे लोगों के लिए खतरा बन रहे हो, तो अमेरिका तुम्हे ढूंढ निकालेगा और मार गिराएगा।” 

बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी केन्या और तंजानिया में यूएसएस कोल और अमेरिकी एंबेसी पर हमलों का मास्टरमाइंड था या फिर इन अटैक्स में उसकी अहम भूमिका रही थी।

I made a promise to the American people that we’d continue to conduct effective counterterrorism operations in Afghanistan and beyond.

We have done that. pic.twitter.com/441YZJARMX

— President Biden (@POTUS) August 2, 2022

The United States continues to demonstrate our resolve and our capacity to defend the American people against those who seek to do us harm.

Tonight we made clear:

No matter how long it takes.
No matter where you try to hide.
We will find you.

— President Biden (@POTUS) August 2, 2022

 

CIA drone strike killed al-Qaeda leader Ayman al-Zawahiri in Afghanistan
जब जवाहिरी पर हमला किया गया तब वो काबुल में अपने एक सुरक्षित ठिकाने की बालकनी में था‚ उसे आइडेंटिफाइ कर ड्रोन से निशाना बनाया गया। Photo Credit | Getty Images

बालकनी में खड़े अल जवाहिरी के ड्रोन हमले से परखच्चे उड़ाने की पुष्टि हुई  (Al Qaeda Leader Ayman Al-Zawahiri)

एक सीनियर अफसर ने मीडिया रिपोर्टस में बताया कि अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने विभिन्न खुफिया इनपुट के हवाले से इसकी पुष्टि कर दी है कि हमले में मारा गया शख्स अलकायदा चीफ जवाहिरी ही था। जब उस पर हमला किया गया तब वो काबुल में अपने एक सुरक्षित ठिकाने की बालकनी में था‚ उसे आइडेंटिफाइ कर ड्रोन से निशाना बनाया गया। हमले के दौरान जवाहिरी के परिवार के अन्य सदस्य भी  मौजूद थे‚ लेकिन इस हमले में किसी को नुकसान नहीं हुआ।  

Al Qaeda Leader Ayman Al-Zawahiri
Photo credit should read GIANLUIGI GUERCIA/AFP

गौरतलब है कि अलकायदा प्रमुख जवाहिरी को ओसामा बिन लादेन का राइट हैंड माना जाता था और कुछ खुफिया विशेषज्ञों का मानना ​​​​था कि अमरिका में 11 सितंबर साल 2001 को हुए अटैक के पीछे ‘ऑपरेशनल माइंड’  था।

अल-जवाहिरी का जीवन और उससे जुड़ी हिंसक घटनाएं  जिसे उसने अंजाम दिया

9/11 अमेरिकी हमले से तो आप परिचित होंगे जिसमें उसने ओसामा बिन लादेन का सहयोग किया और इसी घटना का बदला उसका काल बन गया। लेकिन उससे जुड़ी और हिंसक घटनाएं हैं जिसे उसने अंजाम दिया। आइए आपको बताते हैं

  •  1993 में मिस्र में इस्लामिक जिहाद की कमान संभालने के बाद अल-जवाहिरी 1990 के दशक के बीच वहां की सरकार को उखाड़ने और एक इस्लामिक राज्य की नींव रखने के अभियान करने वालों में से एक मुख्य व्यक्ति था, इस अभियान में 1,200 से अधिक मिस्रवासियों ने अपनी जान गवाई थी।
  •  धूसर, सफेद पगड़ी पहनने वाले अल-जवाहिरी ने साल 1995 में इस्लामाबाद, पाकिस्तान में मिस्र एंबेसी पर हमले का हुक्म दिया था। जसके बाद विस्फोटकों से भरी दो कारों ने कंपाउंड के गेट को टक्कर मार दी, जिसमें 16 लोग मारे गए थे।
  •  वह 1997 में मिस्र की लक्सर सिटी में फॉरेन टूरिस्ट्स पर हुए हमलों से भी जुड़ा था, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई थी। 
  • साल 1999 में, मिस्र की एक आर्मी कोर्ट ने अल-जवाहिरी को उसकी फरारी के दौरान मौत की सजा सुनाई थी। उस वक्त वो पहले से ही बिन लादेन को अल-कायदा बनाने में सहायता कर रहा था। माना जाता था कि वह सालों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर पर छिपा बैठा था।
  • 1951 में एक मुख्य काहिरा परिवार में जन्मा अल-जवाहिरी इस्लाम की सबसे अहम मस्जिदों में से एक अल अजहर के भव्य इमाम का पोता था।
  • फार्माकोलॉजी के प्रो. अल-जवाहिरी के बेटे को कथित तौर पर 15 साल की उमर में प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। वो मिस्र के राइटर सैय्यद कुतुब के क्रांतिकारी विचारों से भी प्रेरित था। जिन्हें 1966 में राज्य को उखाड़ फेंकने के प्रयास करने के आरोप में मौत के घाट उतार दिया गया था।

All You Need To Know About Secret Weapon Hellfire R9X

निंजा मिसाइल की खासियतः विस्फोट नहीं‚ पलक झपकते ही टार्गेट टुकड़े कर देती है ये मिसाइल

जिस मिसाइल से जवाहरी पर हमला किया गया वो (All You Need To Know About Secret Weapon Hellfire R9X) R9X हेलफायर मिसाइल थी। इसे निंजा भी कहा जाता है। इस मिसाइल की खासितय है कि इसमें विस्फोटक के बजाय 6 रेजर जैसे ब्लेड से लैस होती है। जो कि टारगेट को कई टुकड़ों में तब्दी कर देती है। इसी सीक्रेट किलर मिसाइल से जवाहिरी को भी मार गया है।

निंजा (R9X Hellfire) मिसाइल की 6 नुकीली ब्लेडें इमारतों की छत को काटकर लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम (What is a Hellfire missile R9x?)

बाइडेन एडमस्ट्रेशन के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6.18 बजे जवाहिरी काबुल के शेरपुर में छज्जे पर टहलता दिखा था। उसी समय  R9X हेलफायर मिसाइलों ने जवाहिरी को मार गिराया। इन मिसाइलों को ड्रोन से दागा गया था। इस हमले में किसी तरह का विस्फोट नहीं हुआ। इसमें कोई परिवार का सदस्य मरा और न ही आसपास की इमारतों को कोई नुकसान पहुंचा।

45 किलो वजन की मिसाइल में 6 नुकीली ब्लड्स

गौरतलब है कि R9X Hellfire दुनिया की बेहतरीन और एडवांस मिसाइलों में से एक है। यह दुश्मन का पलक झपकते ही खात्मा कर देती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मिसाइल डिज़ोल्व यानी फटती नहीं है‚ लेकिन इस 45 किलो वजन की मिसाइल में 6 नुकीली ब्लड्स होती हैं। 

ये बिना धमाका किए टारगेट के सीटक तरीके से हिट कर देती है और इसी तरह इस मिसाइल से जवाहिरी मारा गया। बतायाजा रहा है कि जवाहिरी के परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोटें ही आईं हैं।

R9X Hellfire
11 अगस्त 2005 को ताइपे में डिफेंस इंडस्ट्री एग्जिबिशन के दौरान एक व्यक्ति नवीनतम यूएस-निर्मित हेलफायर II मिसाइलों को निहारते हुए। उस दौरान आठ देशों की कुछ 21 वैपन कंपनियां ने चार दिवसीय प्रदर्शनी में भाग लिया था। (AFP) 

R9X मिसाइल फ्लाइंग गिंसु के नाम से भी है फेमस

आपको बता दें कि 2019 में, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पहली बार R9X मिसाइल से हमले की बात क खुलासा किया था। WSJ की रिपोर्ट में बताया गया था कि मिसाइल का यूज अफगानिस्तान, लीबिया, इराक, यमन और सोमालिया में बड़े आतंकियों को मार गिराने के लिए किया गया था। 

R9X को फ्लाइंग गिंसु के नाम से भी जाना जाता है। असल में फ्लाइंग गिंसु एक जापानी चाकू है और इसे जापान में 1980 के दशक में टेलिविजन एड्स में दिखाया जाता था।  इन एड्स में दिखाया जाता था कि कैसे चाकू बड़ी सरलता से टिन के डिब्बे आदि को काट देता था और इसके बाद भी वो बेहद तेज और नुकीला रहता था।

सटीक इतनी कि यदि कार में दो शख्स आगे पीछे हैं और टारगेट एक है तो उसे ही खत्म करेगा दूसरे को कोई नुकसान नहीं

रिपोर्ट में कहा गया है कि R9X मिसाइल अपने टारगेट पर पूरी सटीकता के साथ अटैक करने में सक्षम है। (intended target without causing civilian casualties)  यदि किसी कार में किसी टारगेट को इस मिसाइल से हमला किया जाए तो मिसाइल सिर्फ टारगेट को मार गिराएगी और कार के ड्राइवर को कोई नुकसान भी नहीं होगा। मिसाइल के ब्लेड इतने शार्प होते हैं कि ये किसी इमारत और कार के रूफ को पलभर में काट टार्गेट का काम तमाम कर सकती है।

Ayman al Zawahiri Killed | Afghanistan | Al Qaeda | Ayman Al Zawahri | Osama bin Laden | 9/11 | r9x hellfire missile | All You Need To Know About Secret Weapon Hellfire R9X | 

ये भी पढे़ं   

घर में नौकर के काम से मालकिन इतना इंप्रेस हुई कि इश्क हो गया और रचा ली शादीǃ  

जिगरी दोस्त और गूगल के को-फाउंडर Sergey Brin की वाइफ से इश्क कीमत यूं चुकाएंगे Elon Musk

 लंका बदहाल, नेता मालामाल: श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास में मिले नोटों के बंडल, Video Viral- प्रदर्शनकारियों ने पूरे पैसे सेना को सौंपे

इंडिया-पाक की ये दो लेस्बियन लड़कियां बन रहीं औरों के लिए प्रेरणाः ऐसे की थी दोनों ने शादी, लवस्टोरी वायरल

डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी IvanaTrump की मौत:20 साल छोटे मॉडल से चौथी शादी की, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहीं

युवती को बॉयफ्रेंड के सामने फार्ट रोकना पड़ा महंगा, जानिए क्यों होती हैं ये समस्या और क्या है सॉल्यूशन

 Baba Vanga Predictions :  कौन थी बाबा वेंगा जिनकी दो भविष्यवाणी 2022 में सत्य हो रही

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *