Free Petrol: आज सरकार ने भले ही पेट्रोल डीजल के दाम कम कर दिए हों, (pertol 0 rupees per liter) लेकिन एक जगह ऐसी है जहां फ्री (free petrol) में पेट्रोल दिया जा रहा है। आखिर क्यों फ्री में पेट्रोल दिया जा रहा है..? (free petrol public reaction) क्या सरकार के निर्णय से खुश हो कर? यदि आपको भी फ्री में पेट्रोल मिलने लगे तो आप भी एक बार तो यकीन नहीं करेंगे। ऐसा ही कुछ यहां भी हुआ। लोगों ने यकीन ही नहीं किया कि यहां पेट्रोल और डीजल निशुल्क बांटा जा रहा है।
लेकिन जब धीरे धीरे लोगों को पता चला कि पेट्रोल-डीजल फ्री मिल रहा है तो पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ जम गई। इसके बाद तो बड़ी संख्या में लोगों ने अपने वाहन के टैंक फुल करा लिए। पूरी जानकारी के लिए नीचे इस वायरल वीडियो को देखें
Free Petrol डीजल के बैनर पर किसी ने यकीन ही नहीं किया। लेकिन…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो फ्री पेट्रोल डीजल के बैनर पर किसी ने यकीन ही नहीं किया। लेकिन जब लोगों को पता चला कि पेट्रोल-डीजल वाकई में मुफ्त (Free Petrol) में मिल रहा है तो पेट्रोल पंप पर भीड़ उमड़ पड़ी।
एक के बाद एक लोग फ्री में पेट्रोल/डीजल भरवाकर जाने लगे। यहां जिसने भी पेट्रोल भरवाया वो हैरान रह गया, एक बार तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें पेट्रोल वाकई फ्री में दिया गया है।
लोगों को यकीन ही नहीं कर पाए कि एक ओर जहां देशभर में 100 रुपए के पार जा चुका है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे कौन लोग हैं जो पेट्रोल फ्री में बांट रहे हैं। कई लोग इस फ्री में बांटे जा रहे फ्री में बंट रहे पेट्रोल और डीजल को लेकर अलग अलग कयास लगाने लगे।
कई लोगों ने सोचा कि शायद सरकार कोई फ्री पेट्राल की योजना लेकर आ रही है..। किसी ने सोचा कि फ्री में पेट्रोल देने वाले ही बावले हैं… वगैरह वगैरह…। कई लोग इस अधेड़बुन में लगे रहे कि यहां पेट्रोल फ्री में क्यों दिया जा रहा है। असली कहानी तो कुछ और ही थी…
मुफ्त में पेट्रोल-डीजल देने का वीडियो इसलिए हुआ वायरल
असल बात ये थी कि एक यूट्यूबर ने वीडियो शूट करने के लिए कस्टमर्स को फ्री पेट्रोल-डीजल ऑफर किया था। दरअसल उसने अपने यूट्यूब चैनल Crazy XYZ पर निशुल्क में पेट्रोल-डीजल बांटने (Free Petrol And Diesel) का वीडियो अपलोड किया है। बता दें कि इस वीडियो को अबतक 26 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
इस पूरे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे यूट्यूबर एक इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर फ्री में पेट्रोल-डीजल ऑफर कर रहा है। हालांकि, पहले तो कई लोग इस पूरे वाकिए को मजाक समझकर पेट्रोल लेने ही नहीं आए। लेकिन कुछ ही देर में पेट्रोल पंप पर भीड़ उमड़ जाती है। एक के बाद एक लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने लगते हैं।
नीचे देखिए पूरा VIDEO
शुरुआत में कई लोग मुफ़्त में बाइक की टंकी फुल करवाकर चले जाते हैं। फ्री पेट्रोल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। यूट्यूबर ने बताया कि दरअसल उसने एक लाख रुपये का पेट्रोल बिल्कुल फ्री में लोगों के वाहनों में भरा।
ये भी पढ़ें –
पोर्न देखकर कुकर्म:शिकार’ के लिए 40 किलोमीटर चलता, मौका मिलते ही कुकर्म के बाद करता था काम तमाम
FREE PETROL IN INDIA | VIRAL VIDEO | CRAZY XYZ | FREE PETROL | opening free fuel station | crazy xyz free petrol pump | pertol 0 rupees per liter | what will happen if petrol and diesel are free | free petrol | free diesel | free petrol public reaction |
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin