Vinod Kambli:आर्थिक तंगी से जूझ रहे सचिन के बचपन के दोस्त, कहा मुझे असाइनमेंट चाहिए‚ मेरी भी फैमिली है… Read it later

Vinod Kambli financial condition: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बैट्समेन भरत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बचपन के दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) की आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।  वे फिलहाल बेरोजगार हैं और इन दिनों काम की तलाश कर रहे हैं। एक जमाने में स्टार बल्लेबाज रहे कांबली BCCI से मिल रही महज 30 हजार रुपए की पेंशन पर गुजारा कर रहे हैं।

जो क्रिके लवर्स 90s के दौर के हैं उन्हें मालूम हाेगा कि कांबली और सचिन दोनों ही बचपन के दोस्त हैं। स्कूल के दिनों में कांबली (Vinod Kambli) ने सचिन तेंदुलकर के साथ रिकॉर्ड 664 रन की साझेदारी की थी। इस पार्टनरशिप ने उन दिनों क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था। करीब 34 साल पहले की इस रिकॉर्ड पार्टनरशिप में विनोद कांबली ने 349 रन बनाए थे तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 326 रन पर रहे थे। वहीं कांबली ने अपने पहले सात मैचों में 793 रन बनाए थे।

कांबली की खराब आर्थिक स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस समय वे ग्राउंड पर कुछ भी काम करने को तैयार हैं। 

 

Vinod Kambli
Pic Credit /Sayyed Sameer Abedi/mid-day

 

Table of Contents

मिड-डे से बातीच में उन्होंने (Vinod Kambli) क्या कहा आप भी पढ़िए…

‘मैं एक रिटायर हो चुका क्रिकेटर हूं… और मैं पूरी तरह से BCCI की पेंशन पर ही डिपेंड हूं। मेरी इनकम मात्र ये पेंशन ही है। इसके लिए मैं BCCI का तहे दिल से आभारी हूं…। लेकिन मुझे असाइनमेंट चाहिए…। जिससे की मैं युवा क्रिकेटर्स की हेल्प कर सकूं। मुंबई  में अमोल मजूमदार मुख्य कोच हैं…।

मैं ये कहना चाहता हूं कि यदि उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं वहां सर्विस दे सकता हूं…। मैंने उनसे कई बार कहा है कि यदि आपको मेरी जरूरत है तो मैं आपके साथ हूं…। मेरा भी परिवार है…. और मुझे उनकी देखभाल करनी है…।

 

Vinod Kambli financial condition
Pic Credit /Sayyed Sameer Abedi/mid-day

 

सभी जानते हैं कि क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आपके लिए किसी तरह की क्रिकेट नहीं होती है…, लेकिन यदि आपको जीवन में स्टेबिलिटी चाहिए तो आपके पास असाइनमेंट्स होने जरूरी हैं…। मैं एमसीए (Mumbai cricket association) प्रेसिडेंट से गुजारिश कर सकता हूं कि यदि मेरी जरूरत है तो मैं अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हूं।’

 

Vinod Kambli
Photo | Social Media

 

तंगी की बानगी ऐसी कि चेन-ब्रेसलेट नदारद, मोबाइल भी टूटी स्क्रीन वाला (Vinod Kambli struggling with financial crisis)

एक जमाने में अपने लुक और लाइफ स्टाइल के लिए सेलिब्रिटी के तौर फेमस रहे कांबली (Vinod Kambli) की अब सफेद दाढ़ी पहचान बन चुकी है। पहले की तरह उनके गले में न तो सोने की चेन दिखी और न ही हाथ में ब्रेसलेट और चमचमाती रिस्ट वॉच है।  आलम ये ही उनके पास मोबाइल फोन टूटी स्क्रीन वाला है। इससे उनकी माली हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

Vinod Kambli financial condition
Pic Credit /Sayyed Sameer Abedi/mid-day

 

क्रिकेट के साथ फिल्मों में भी हाथ अजमाया‚ लेकिन असफल रहे

विनोद कांबली का साल 2000 में आखिरी ODI मैच था। इसके बाद से उन्होंने विभिन्न प्रोफेशंस में हाथ आजमाया‚ लेकिन वे असफल रहे। उन्होंने फिल्म अभिनेता संजय दत्त के साथ भी कुछेक फिल्मों में दिखाई दिए। ये वो दौर था जब उस दौर के ऑलराउंडर अजय जडेजा भी फिल्मों में नजर आ रहे थे।

उस दौरान कांबली ने पल-पल दिल के साथ, आज का युगांधर और अनर्थ जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं वे कुछेक विज्ञापन फिल्मों में भी दिखे। अंत में उन्होंने क्रिकेट कोचिंग की। आखिरी बार वे साल 2019 में मुंबई की T-20 लीग में एक टीम की कोचिंग करते नजर आए थे। बहरहाल वर्तमन में उनकी हालत ऐसी है कि वे ग्राउंड पर कोई भी काम करने के लिए तैयार हैं।

 

देखें विनोद कांबली का पूरा इंटरव्यू

 

 

सचिन ने मेरे लिए बहुत कुछ किया…. मैं उनसे कुछ और उम्मीद नहीं करता.. वे मेरे अच्छे दोस्त हैं

कांबली ने हा कि मैं उनसे कुछ उम्मीद नहीं कर रहा… उन्होंने मेरे लिए काफी मदद की है।  उन्होंने मुझे TMGA (तेंडुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल एकेडमी) की जिम्मेदारी दी थी। मैं काफी खुश था। वे मेरे बेहद अच्छे बचपन के दोस्त रहे हैं। वे हमेशा मुसीबत में मेरे साथ खड़े रहे हैं।

Team India | Vinod Kambli | Mumbai cricket association | board of control for cricket in India | Sachin Tendulkar | Wankhede | sports news | cricket news | Vinod Kambli financial condition |  BCCI | Vinod Kambli struggling with financial crisis | 

 

 

ये भी पढे़ं –

Commonwealth Games Upadates: बॉक्‍सिंग में निकहत जरीन का हुआ गोल्ड, TT में शरथ-साथियान की जोड़ी को सिल्वर‚ अब तक पदकों में भारत का अर्द्धशतक‚ देखें पूरी लिस्ट

India Vs New Zealand Hockey Bronze Medal:16 साल बाद कॉमनवेल्थ विमेंस हॉकी में भारत को मेडल

 Commonwealth Games 2022 Update:  सुनहरा हुआ बजरंग‚ दीपक और साक्षी भी सोने से चमके‚ कुश्ती में देश की गोल्डन हैट्रिक

Commonwealth Games 2022 Updates: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Commonwealth Games 2022: भारतीय खिलाड़ियों की धमाकेदार एंट्री‚ सिंधु और मनप्रीत ने ध्वजवाहक बन किया प्रतिनिधित्व‚ 72 देशों के एथलीट हो रहे शामिल

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *