CSK 10वीं बार IPL 2023 फाइनल में जानिए कैसे पहुंची, 15 रन से हारी गुजरात टाइटन Read it later

CSK आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। चेन्नई (CSK) ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने सबसे ज्यादा 10 बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। खिताबी मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हार के बावजूद गुजरात की टीम फाइनल की रेस में बनी हुई है. गुजरात को अब बुधवार को एलिमिनेटर-1 का विजेता खेलना है। इस एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। गुजरात ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऐसे गिरते गए गुजरात के विकेट…

  • पहलाः तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने रिद्धिमान साहा को पथिराना के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: छठे ओवर की आखिरी गेंद पर महिष तीक्षणा ने हार्दिक पंड्या को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
  • तीसरी: 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने दसुन शनाका को तीक्शाना के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने डेविल मिलर को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां: 14वें ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर ने शुभमन गिल को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर महिश तीक्षणा ने तेवतिया को बोल्ड कर दिया.
  • सातवीं: 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथिस पथिराना ने विजय शंकर को गायकवाड़ के हाथों कैच कराया।
  • आठवां: दर्शन नालकंडे 18वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए।
  • नौवां : 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने राशिद खान को कॉनवे के हाथों कैच कराया।
  • दसवीं : 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पथिराना ने शमी को दीपक चाहर के हाथों कैच करा दिया।

 

पावरप्ले में साहा-हार्दिक आउट

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तीसरे ओवर में ही रिद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया. हार्दिक पांड्या नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए। लेकिन 7 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। टीम 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी।

चेन्नई की पारी ऐसी रही…

गिल की फिफ्टी से चेन्नई ने 172 रन बनाए

गुजरात ने एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। सीएसके (CSK) ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 और कॉनवे ने 34 गेंदों पर 40 रन बनाए। दोनों के बीच 64 बॉल पर 87 रन की पार्टनरशिप हुई। गुजरात के लिए मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राशिद खान, दर्शन नालकांडे और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला.

 

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट

  • पहला: 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने रितुराज गायकवाड़ को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर नूर अहमद ने शिवम दुबे को बोल्ड कर दिया.
  • तीसराः 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर नालकंडे ने रहाणे को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 16वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे को राशिद खान के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां: 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने अंबाती रायडू को शनाका के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर मोहित शर्मा ने एमएस धोनी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा दिया.
  • सातवीं: शमी ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया।

 

गायकवाड़ की गुजरात के खिलाफ चौथी फिफ्टी

सीएसके (CSK) के ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों में फिफ्टी लगाई। उन्होंने गुजरात के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक लगाया। चेन्नई के खिलाफ टीम का यह सिर्फ चौथा मैच है। गायकवाड़ 60 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले इस सीजन में उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी। उन्होंने पिछले सीजन में 2 मैच में 53 और 73 रन बनाए थे।

 

गायकवाड़-कॉनवे की 8वीं बार अर्धशतकीय साझेदारी

सीएसके के रितुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पावरप्ले में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों के बीच इस सीजन में 50 से ज्यादा रन की यह 8वीं पार्टनरशिप है। दोनों ने 2 शतकीय पार्टनरशिप भी की है।

 

CSK की सधी शुरुआत, स्कोर 49/0

सीएसके (CSK)  ने अच्छी शुरुआत की है। टीम ने पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर हैं।

 

गुजरात टाइटन बदलाव के साथ मैदान में उतरी

गुजरात बदलाव के साथ आया है। टीम से यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को मौका मिला, जबकि धोनी ने कोई बदलाव नहीं किया।

 

प्लेऑफ में टीम की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रितुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महिष तीक्शाना। प्रभावशाली खिलाड़ी: मैथिस पाथिराना, मिशेल सेंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह।

गुजरात टाइटंस(GT): हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नलकंडे और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजय शंकर, श्रीकर भरत, साई किशोर, जयंत यादव, शिवम मावी।

 

प्लेऑफ में पहली बार धोनी बनाम पंड्या मैच रहा

लीग के इतिहास के प्लेऑफ में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने रहा। यह गुजरात का दूसरा सीजन है। पिछले साल टीम चैम्पियन थी, वहीं चेन्नई ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, लेकिन इस सीजन में CSK ने ओवरऑल 12वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई।

क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीएसके ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, हारने वाली टीम गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर-2 में एंट्री मिली है। यदि गुजरात दूसरे क्‍वालिफायर में जीत जाती है तो वह फाइनल में पहुंच पाएगी।

 

ये भी पढ़ें –

IND W vs AUS W: सुपर ओवर में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर रचा इतिहास

IND vs BAN 3rd ODI: जानिए कैसे अकेले किशन से हारा बांग्लादेश‚ कोहली ने भंगड़ा कर मनाया जश्न‚ देखें VIDEO

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

 

,

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *