T-20 वर्ल्ड कप 2021 का A-TO-Z : 29 दिन में होंगे 45 मैच, पहली बार होगा DRS का इस्तेमाल, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे रहेगा Read it later

T-20 वर्ल्ड कप 2021 का A-TO-Z

पांच साल के लंबे गैप के बाद एक बार फिर T-20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। 17 अक्टूबर से क्रिकेट की ये बड़ी जंग शुरू हो जाएगी। इसमें पहला मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाना है। फाइनल 14 नवंबर को होगा। जानिए मेगा-टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ, जिसे जानकर आपका वर्ल्ड कप को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाएगा।

 T-20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी कौन कर रहा है ?

T-20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन ओमान और यूएई में किया जा रहा है, लेकिन इसकी मेजबानी भारत और बीसीसीआई करेंगे। पहले इसका आयोजन भारत में ही होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट करना पड़ा। 

कितनी टीमें भाग ले रही हैं?

कितनी टीमें भाग ले रही हैं?

T-20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला राउंड क्वालिफाइंग राउंड का है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 रैंकिंग वाली टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।

क्वालीफाइंग दौर में आठ टीमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी हैं। मुख्य ग्रुप स्टेज को सुपर 12 भी कहा जाता है। सुपर-12 के दो ग्रुप और इसमें शामिल टीमें इस प्रकार हैं…

  • ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1 और बी2


  • समूह 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1 और ए2


  • सुपर-12 में 30 मैच होंगे। दोनों ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इस तरह पूरे टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे।
अंक कैसे हासिक होंगे?

अंक कैसे हासिल होंगे?

ग्रुप स्टेज में प्रत्येक मैच में विजेता टीम को 2 अंक दिए जाएंगे। टाई होने की स्थिति में इसका निर्णय सुपर ओवर से होगा। वहीं अगर सुपर ओवर नहीं हो पाया या किसी किसी वजह से मैच कैंसिल हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेगा। यदि दो टीमों के ग्रुप चरण में समान अंक हैं, तो उनके बीच जीत की संख्या और नेट रन रेट के आधार पर तय किया जाएगा कि कौन सी टीम आगे बढ़ेगी।

क्या टीम डीआरएस का इस्तेमाल कर पाएगी?, यदि होगा तो T-20 वर्ल्ड कप में पहली बार

क्या टीम डीआरएस का इस्तेमाल कर पाएगी?, यदि होगा तो T-20 वर्ल्ड कप में पहली बार

T-20 वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल होगा। प्रत्येक टीम को डीआरएस के दो अवसर दिए जाएंगे। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था।

अगर मैच टाई हुआ तो क्या होगा?

T-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान अगर कोई मैच टाई होता है तो टीमें सुपर ओवर खेलेंगी। यदि सुपर ओवर भी बराबरी पर समाप्त होता है, तो टीमें तब तक सुपर ओवर खेलना जारी रखेंगी जब तक कि मैच का फैसला नहीं हो जाता। यदि सुपर ओवर संभव नहीं है, तो मौसम की स्थिति या समय की कमी के कारण मैच को टाई घोषित किया जाएगा और टीमों को एक-एक अंक से सम्मानित किया जाएगा।

यदि सेमीफाइनल के दौरान कोई परिणाम हासिल नहीं हो पाया तो सुपर 12 ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमें फाइनल में आगे बढ़ पाएंगी। फाइनल में भी अगर किसी कारण से मैच पूरा नहीं पाया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। ग्रुप मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होता है।

कौन सी टीम का विश्व कप पर कब्जा हो सकता है?

कौन सी टीम का विश्व कप पर कब्जा हो सकता है?

भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम की मौजूदा फॉर्म देखते हुए इस मेगा टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। 2016 के संस्करण में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थीं।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 12 करोड़ मिलेंगे ये आईपीएल विनिंग राशि से कम

विश्व कप में जीतने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 12 करोड़) का इनाम दिया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी। वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आपको बता दें कि ये आईपीएल की इनामी राशि से कम है।  आईपीएल की विनिंग राशि 20 करोड़ थी और रनरअप टीम को 13 करोड़ मिले। लेकिन टूर्नामेंट के लिहाज से टी20 जितना हर टीम के लिए प्रतिष्ठा का विषय होगा।

क्या दर्शक टी20 के सभी मैच देख पाएंगे?

दुबई में करीब 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत होगी. वहीं अबू धाबी में दर्शक स्टेडियम में आकर मैच देखेंगे. ओमान की राजधानी मस्कट में सिर्फ 3 हजार दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत दी गई है।

ICC T20 World Cup 2021 Schedule | (India Vs Pakistan) Updated | Points Table | Venue To DRS |  Match Tie Rules | All You Need to Know About T20 World Cup 2021 | T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup 2021 | India Vs Pakistan T20 World Cup 2021  | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *