दुनियाभर में डाउन हुए FACEBOOK, INSTAGRAM और WHATSAPP Read it later

 

दुनियाभर में डाउन हुए FACEBOOK, INSTAGRAM और WHATSAPP

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म FACEBOOK, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम लोगों की हर रोज की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में जब भी ये सोशल नेटवर्क डाउन होता है तो न सिर्फ इसके ऐसे यूजर्स परेशान होते हैं जो सिर्फ इसे एक सोशल एकाउंट के तौर पर यूज करते हैं बल्कि ऐसे लोगों को भी परेशान होना पड़ता है जो इन सोशल एकाउंट का प्रोफेशन यूज भी करते हैं। 

ऐसी ही समस्या दुनियाभर के कई देशों के लोगों को आज भी देखने को मिली।   

आज पूरी दुनिया में कुछ समय के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफॉम कुछ समय के लिए डाउन हो गए। ऐसे में हजारों यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ी।  हालांकि कुछ देर बाद यह समस्या दुरुस्त कर दी गई।  

दुनियाभर में आई परेशानी

डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, FACEBOOK और उसी के सिस्टर कन्सर्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने से अमेरिका, मोरक्को, मैक्सिको और ब्राजील सहित दुनिया भर 

में हजारों लोगों को नुकसान हुआ। इस दौरान लोगों को इन्हें खोलने और मैसेज भेजने में परेशानी हो रही थी।

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म FACEBOOK, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने के असर से भारत भी अछूता नहीं है। आज तड़के जब लोगों ने इन प्लेटफॉर्म्स को खोला तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा 

क्योंकि डाउन होने के कारण उन पर मैसेज भेजना, सर्फ करना या कमेंट करना मुश्किल हो रहा था।

लोगों ने ट्विटर पर मीम बनाए की शिकायत

जब फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम बंद हो गए, तो लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया और वहां शिकायत करना शुरू कर दिया। वहीं मीम्स वाले लोग भी ट्विटर पर एक्टिव हो गए और तरह-तरह के मीम्स शेयर करने लगे।

Me opening twitter after FB, insta and whatsapp went down. Twitter always got our back lol. #facebookdown #instagramdown #whatsappdown pic.twitter.com/TNmg5QYqaj

— Adeel Harry (@AdeelHarry) June 9, 2021

se cayó instagram y whatsapp, mientras tanto twitter: pic.twitter.com/6HWY43vIJN

— Matias (@_jssm_) June 10, 2021

Like and Follow us on :

Facebook

Instagram

Twitter
Pinterest
Linkedin
Bloglovin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *