Samsung Galaxy F13 फोन 22 जून को हो रहा लॉन्च: बजट फोन में पहली बार मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स Read it later

Samsung Galaxy F13
(Image source: Samsung via Flipkart)

Samsung Galaxy F13 की लॉन्च डेट (Launch Date) सामने आ गई है। इस कम बजट प्राइस में हाइएंड स्मार्टफोन को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा रहा है। इंडिया की ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन का पेज अभी लाइव किया जा चुका है।

फोन कंपनी की ओर से शुरुआत में इस अपकमिंग फोन का टीजर आया था। इसमें फोन के यूनीक स्पेसिफिकेशन बताए गए थे। अब फोन की लॉन्च डेट भी जारी कर दी गई है।  यहां आपको बतातें हैं कि इस बेहतरीन फीचर वाले फोनको भारत में कब लॉन्च किया जा रहा है। 

Samsung Galaxy F13
(Image source: Samsung via Flipkart)

                             

कई कलर ऑप्शन के साथ के साथ होगा लॉन्च  (Samsung Galaxy F13 Launch Date in India)

फ्लिपकार्ट साइट की मानें तो Samsung Galaxy F Series के इस आने वाले फोन को भारत में 22 जून, 2022 को दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। Flipkart साइट पर लाइव किए गए पेज पर फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ दिखाया गया है।अ  गौरतलब है कि फ्लिप्कार्ट पर लाइव आने से पहले फोन की झलक SM-E135F मॉडल नंबर के साथ Geekbench डेटाबेस में देखी गई थी। 

Samsung Galaxy F13 Specification

स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालें तो Samsung Galaxy F13 में Full HD+ IPS डिस्प्ले दिया जाने वाला है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी होगी। फोन 8GB RAM के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि इसमें वर्चुअल RAM भी होगी। 

नया फीचर ऑटो डेटा स्विचिंग होगा खास

डिवाइस में न्यू और यूनीक फीचर ऑटो डेटा स्विचिंग भी मिलेगा। इस फीचर के तहत बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डेटा खुद ही एक सिम से दूसरे पर स्विच हो जाएगा। बता दें कि बजट सेगमेंट में आने वाले फोंस में ये कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें यूनीक फीचर ऑटो डेटा स्विचिंग की सुविधा होगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन सेंसर के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।  फोन 3 कलर विकल्प में आएगा, इनमें ग्रीन, ब्लू और रोज गोल्ड कलर खास होंगे।

Samsung Galaxy F13
(Image source: Samsung via Flipkart)

दूसरे फीचर्स के तौर पर इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी तरह इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है।  Geekbench डेटाबेस के मुताबिक, फोन में Exynos 850 प्रोसेसर आ सकता है। ये Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.0 पर रन करेगा।  आगे इस फोन मॉडल से जुड़ी तमाम जानकारियां जल्द सामने आएंगी। वहीं एग्जेक्ट फीचर और प्राइस की डिटेल लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी। 

गौरतलब है कि कंपनी ने F सीरीज में एक बजट रेंज फोन बीते साल अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया था। इसे Samsung Galaxy F12 के नाम से लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें- क्या वाकई 5G तकनीक खतरनाक है? जानिए वो सबकुछ जो आप फिफ्थ जेनरेशन, ब्रॉडबैंड सेल्युलर नेटवर्क के बारे में जानना चाहते हैं

Geekbench  | Samsung via Flipkart | Samsung Galaxy F13 Launch Date in India | Samsung Galaxy F13 Specification | Samsung Galaxy F13 | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *