instagram: इस सोशल मीडिया अकाउंट के लिए Instagram यूजर्स को जल्द ही भुगतान करना होगा। दरअसल, Instagram एक नए Subscription फीचर पर काम कर रहा है। (Platform Based Subscription) इसके तहत यूजर्स को कंटेंट एक्सेस करने के लिए हर महीने 89 रुपये देने होंगे। कंपनी का कहना है कि इससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स को फायदा होगा। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस पेड फीचर को लेकर आधिकारिक पॉलिसी जारी नहीं की है।
Tech crunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Instagram Subscription को ऐपल ऐप स्टोर पर इन-ऐप खरीदारी के तौर पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए एक इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन कैटेगरी भी बनाई गई है। फिलहाल यह चार्ज यहां 89 रुपये प्रति माह के हिसाब से दिख रहा है। जब इसे यूजर्स के लिए लाया जाता है तो इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं।
ये भी पढें- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ये तकनीक फाेर व्हील ड्राइवर को झपकी आने पर अलर्ट कर देगी‚ जानिए क्या है ये तकनीक?
सोशल मीडिया पर पहले से ही खबरें
टिप्सटर Alessandro Paluzzi (@alex193a) ने Instagram Subscription के बारे में ट्वीट किया। उनके मुताबिक, इंस्टाग्राम सब्सक्राइब बटन की टेस्टिंग कर रहा है, जो क्रिएटर्स के प्रोफाइल पर दिखेगा। कंटेंट प्रोड्यूसर्स को अपने स्वयं के सदस्यता शुल्क निर्धारित करने का विकल्प भी मिलेगा।
#Instagram is working on the possibility of editing posts on the website 👀 pic.twitter.com/tUwShXeQXc
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) October 13, 2021
यूजर्स को एक बैज दिया जाएगा
माना जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन के बाद ही इंस्टाग्राम यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स का कंटेंट देख पाएंगे। 89 रुपये देकर सब्सक्राइब करने वाले इंस्टाग्राम यूजर को बैज दिया जाएगा। जिसके बाद जब भी आप कोई कमेंट या मैसेज करेंगे तो यह बैज आपके यूजरनेम के सामने आ जाएगा। यह ग्राहक उपयोगकर्ता की पहचान करने में मदद करेगा। सदस्यता के बाद, क्रिएटर्स को उनकी आय और सदस्यता की समाप्ति का विवरण भी दिखाया जाएगा।
Instagram Tests Monthly Subscription At Rs 89 | इंस्टाग्राम 1 दिन में कितना कमाता है | इंस्टाग्राम पर पोस्ट इनकम |
Like and Follow us on :
Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin