TVS Ronin 225cc: नियो-क्लासिक स्टाइल में होगी टीवीएस की लेटेस्ट बाइक, तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Read it later

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) 6 जुलाई 2022 को इंडिया में अपनी लेटेस्ट बाइक लॉन्च करने जा रही है। (TVS Ronin Cruiser 225cc First Photos Leaked) लेकिन अपकमिंग बाइक्स की बात करें तो कंपनी किसी जानकारी देने से बच रही है। खबरों के मुताबिक लॉन्च होने वाली बाइक एक नियो-क्लासिक स्टाइल वाली TVS Ronin 225cc (टीवीएस रोनिन 225सीसी) बाइक हो सकती है।

इसके आधिकारिक डेब्यू से पहले ही इस मॉडल की लेटेस्ट तस्वीर  इंटरनेट पर लीक कर दी गई है। बहरहाल नई टीवीएस बाइक के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन को अभी रिवील किया जाना बाकि है। रिपोर्ट के मुताबिक ये बाइक संभवतया 225cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन में लॉन्च हो सकती है। वहीं पावर आउटपुट 20bhp के आसपास हो सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें राइडर्स को 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

 

TVS Ronin Cruiser 225cc First Photos Leaked
TVS Ronin 225cc – फोटो: For Reference Only

 

Table of Contents

क्लासिक अंदाज की होगी TVS की नई बाइक

लीक हुई बाइक की तस्वीरों से सामने आ रहा है कि नई TVS Ronin 225cc बाइक में राउंड हेडलैंप के साथ टी-शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दी जा सकती है। इसमें एक टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और हाई हैंडलबार दिया जाने वाला है और वहीं सीट की बात करें तो ये भी ​क्लासिक अंदाज में दी जा सकती है, जोकि राइडर्स को अपराइट राइडिंग पोजिशन देगी। लीक तस्वीरों के अनुसार इसमें एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिखाई दे रहा है।

 

 

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, बाइक के फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क अप और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा। बता दें कि टीवीएस अपनी मोस्ट अवेटिंग बाइक जैपलिन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि जैपलिन की भी फिलहाल फोटो ही सामने आई है। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि ये बाइक शायद जैपलिन भी हो सकती है।

 

अगले दो साल में BMW और TVS के कॉमन प्लेटफॉर्म पर नया प्रोडक्ट लाने की तैयारी

कंपनी से जुड़े अन्य अपडेट्स की बात करें तो TVS Motor Company और BMW Motorrad का लक्ष्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सहित नए प्लेटफॉर्म और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी के संयुक्त विकास के साथ अपनी लंबी साझेदारी का विस्तार करना है। दोनों कंपनियां ग्राहकों के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म तैया करेंगी और इसी आर्किटेचर्स पर बेस्ड मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में उतारेंगी।

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भी जोर

टीवीएस और बीएमडब्ल्यू के जॉइंट वेंचर का पहला प्रोडक्ट अगले दो साल के भीतर आएगा। इसके तहत चेन्नई की टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस एक अलग सब-ब्रांड में अपना इलेक्ट्रिक मॉडल पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो TVS इंडियन मार्केट के लिए 6 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर काम कर रही है। जिसमें बाइक और स्कूटर दोनों ही शामिल हैं।

 

बता दें कि TVS ने पिछले दिनों ही अपनी लो बजट बाइक Radeon मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारा है। अपडेट वर्जन में रिवर्स मल्टी-कलर LCD डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। इसमें टॉप और एवरेज स्पीड, रियर टाइम माइलेज, सर्विस इंडिकेटर, क्लॉक और लो बैटरी इंडिकेटर जैसी कई खासियतें दी गई हैं।

 

TVS Motor Company | TVS Ronin 225cc | TVS Ronin Cruiser 225cc First Photos Leaked |

 

 

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में निर्भया जैसी हैवानियत:दुष्कर्म कर गुप्तांग में तवे का मूठ डाला, महिला ने बचाव की कोशिश की तो कर दी हत्या 

ये भी पढ़िए – ये क्यूट Rain Bugs क्यों हो रहे विलुप्त!

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की लाइफ स्टोरी के बारे में और ज्यादा व पूरी जानकारी यहां देखें

ये भी पढे़ं – मूसेवाला का SYL गाना बैन: बंदी सिखों की रिहाई और पंजाब-हरियाणा के विवादित नहर के मुद्दे की बात, YouTube से भी हटाया

ये भी पढ़ें –  Elon Musk ने फिर क्यों कहा ज्यादा बच्चे पैदा करो, भविष्यवाणी की – जापान दुनिया से गायब हो जाएगा

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *