‘Congratulations! आप iPhone 13 जीत चुके हैं’: यूजर्स को कंगाल बना रहा ये मैसेज, आपके पास भी आए तो झांसे में न आएं, ऐसे बचें Read it later

Congratulations! आप iPhone 13 जीत चुके हैं

‘बधाई हो! आप ने जीता है iPhone 13’ यदि आपके पास भी इस तरह iPhone विनिंग का कोई मैसेज आए, तो गलती से भी इसके लिंक पर क्लिक न करें। बता दें कि स्कैमर्स इंस्टाग्राम यूजर्स को ‘आईफोन 13 जीतने’ का फर्जी दावा करने वाले पोस्ट में टैग कर रहे हैं। इसके चलते सैकड़ों यूजर्स इस फर्जी मैसेज के झांसे में आकर अपनी मोटी रकम डूबा चुके हैं। ऐसे में आपको भी अलर्ट रहने की जरुरत है। 

 

साइबर क्राइम के माध्यम से यूजर्स के बैंक एकाउंट को टारगेट कर रहे

असल में इंटरनेट और सोशल मीडिया ऐप्स तक आसानी से होने वाली पहुंच ने यूजर्स के प्राइवेट डेटा को स्कैमर्स के लिए सहू​लियत भरा बना दिया है। ये स्कैमर्स विभिन्न तरह के साइबर क्राइम के माध्यम से यूजर्स के बैंक एकाउंट को टारगेट कर रहे हैं। बता दें कि हाल में ही कई इंटाग्राम यूजर्स ने iPhone 13 से जुड़े एक नए ऑनलाइन स्कैम की इंफोर्मेशन ट्वीटर पर दी है। 

कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि उन्हें Instagram पोस्ट में टैग किया गया है और इसमें iPhone 13 जीतने की सूचना दी जा रही है। आप ये जान लें कि ये पूरी तरफ से साइबर अपराधियों का फर्जी है और एक बड़ा स्कैम किया जा रहा है। इसमें यूजर्स जब एक बार लिंक पर क्लिक करते हैं तो उन्हें एक वेबपेज पर रिडायरेक्ट किया जाता है, वहां यूजर्स को डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी के साथ कुछ डिटेल्स दर्ज करने के लिए कहा जाता है।

Congratulations! आप iPhone 13 जीत चुके हैं': यूजर्स को कंगाल बना रहा ये मैसेज

आप देख सकते है कि इस तस्वीर में कई एकाउंट टैग किए गए हैं। स्कैमर्स यह फर्जी दावा करते हुए कि आपने एक रैफ़रल जीत है, इसका नकली विज्ञापन बनाकर Instagram पर यूजर्स के एकाउंट पर अटैक कर रहे हैं। वहीं ये भी सत्य है कि मेटा ऐप में गिवअवे कैंपेन में हिस्सा लेना आम बात है, लेकिन यूजर्स को सावधान रहना चाहिए क्योंकि इनमें कुछ फर्जी हो सकते हैं और आपको दिक्कत में डाल सकते हैं।

इस स्कैम में सैकड़ों यूजर्स पहले ही हो चुके शिकार 

ऐसा देखने में आ रहा है कि इंस्टाग्राम पर इस iPhone 13 के फर्जी मैसेज के चक्कर में सैकड़ों यूजर्स पहले ही फंस चुके हैं। वहीं कई यूजर्स ने दूसरों को सचेत करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। यूजर्स ने इस तरह के फर्जी प्रमोशन का स्क्रीनशॉट भी ट्वीटर पर शेयर किया है। यहां देखिए…

So according to these various #scam accounts on Instagram I have won 5 iPhone 13’s this week. My reply ⬇️ pic.twitter.com/i1qvIm46Ht

— Vicky Carruthers 🐝 (@CutieVic1981) February 10, 2022

iPhone के लालच में आसानी से स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्कैमर्स मुख्य रूप से कमेंट सेक्शन में यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं, उन्हें बताया जा रहा है कि वे नया iPhone 13 Max Pro जीत चुके हैं। आपको ये भी बता दें कि iPhone सीरीज़ एक प्रीमियम फोन डिवाइस है जिसे Apple कंपनी ने कुछ माह पहले लॉन्च किया था, 

ऐसे में यूजर्स आसानी से इस जाल में फंस जाते हैं। स्कैमर यूजर्स से गिवअवे ऑर्गनाइजर का संपर्क करने के लिए एकाउंट को फॉलो करने की बात करते हैं। फिर यूजर्स अपनी डिटेल भरने वाली स्टेप पर यहीं गच्चा खा जाते हैं।

फॉर्म फिल कराने के नाम पर चुराई जा रही बैंक डिटेल्स 

इसमें बायो में लिंक पर क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुलती है… यहां आपसे अपना आईफोन 13 हासिल करने के लिए एक फॉर्म भरने को कहा जाता है। पेज पर उन लोगों के “कमेंट्स” भी होते हैं, जिनकी ओर से उन्हें ये फोन मिलने का दावा किया जाता है। ताकि यूजर्स इस गिफ्ट को सहीं मान सकें। 

शिपिंग चार्ज के तौर पर कुछ यूरो (€1.99 से €5.99) का “पे” करने के लिए यूजर्स को अपनी कार्ड डिटेल के साथ कुछ सवालों के जवाब देने के लिए भी कहा जाता है। इस प्रक्रिया के बाद, स्कैमर्स यूजर्स डेटा और बैंक डिटेल्स दोनों चुरा लेते हैं। इस तरह के स्कैम यूजर्स के लिए बेहद खतरनाक हैं। ऐसे में जब भी आप सोशल नेटवर्क पर हों तो हमेशा सतर्कता बरतें। 

iPhone | Scam | Scandal | iPhone 13 scam |

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *