बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती Read it later

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
फोटोः सोशल मीडिया।

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त उर्फ संजू की तबीयत खराब हो गई। इसके चलते संजू को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। संजू को सांस तकलीफ थी, उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव है। फिलहाल संजू को नॉन-कोविड के वार्ड में एडमिट करवाया गया है।

फर्जी फोलोअर्स मामले में फस गए बॉलीवुड रैपर बादशाह, जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि संजय दत्त इस समय परिवार से दूर रह रहे हैं। मान्यता दत्त बच्चों के साथ लॉकडाउन के समय से दुबई में ही रुकी हुई हैं। संजू काफी समय से परिवार को याद कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ की फोटो पोस्ट कर के अपनी भावनाओं को ​जाहिर किया है। 

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी संजू ने पत्नी मान्याता को जन्मदिन विश किया था, उसकी पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। फिलहाल, संजू की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

खुद संजय दत्त ने भी ट्विटर पर लोगों को अपनी सेहत के बारे में बताया है। कोरोना के प्रकोप का अनुमान लगाना भी मुश्किल है जैसे कि हर जगह देखा जा रहा है जब लोग इस महामारी से पीछा करेंगे। इस बीमारी ने कुछ समय के लिए भारत में खतरनाक रूप ले लिया है। 

महाराष्ट्र में कोरोना रोगियों की संख्या तेजी से इजाफा हो रहा है। फिल्म और टीवी के सितारे भी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही बच्चन परिवार में जया बच्चन को छोड़ पूरा परिवार कोरोना की गिरफ्त में था।  लेकिन अब अमिताभ बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ दिनों बाद अभिषेक को भी छुट्टी दे दी गई है। अनुपम खेर के परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए।

Just wanted to assure everyone that I’m doing well. I’m currently under medical observation & my COVID-19 report is negative. With the help & care of the doctors, nurses & staff at Lilavati hospital, I should be home in a day or two. Thank you for your well wishes & blessings 🙏

— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 8, 2020

कई सारी फिल्में पेंडिंग

संजय दत्त की लास्ट रिलीज हुई मूवी पानीपत थी, जो फ्लॉप रही। अब उनकी कई फिल्में पाइपलान हैं इनमें सड़क 2, शमशेरा, भुज, केजीएफ-2, पृथ्वीराज और तोरबाज मूवी हैं, जो रिलीज होने वाली हैं। कोरोना के चलते किसी भी फिल्म की शूटिंग अब तक पूरी नहीं हुई है।

आपको ये खबरें पसंद आ सकती हैं –

ये भी पढ़ें – सर गंगाराम ने बसाया था लाहौर‚ तो दिल्ली में वो एम्पीथियेटर बनाया जहां से क्वीन विक्टोरिया को भारत की महारानी घोषित किया गया

ये भी पढ़ें – ब्रिस्बेन की यूनिवर्सिटी का ये रिसर्च आपको सटीक बता देगा कि महिलाएं आखिर किस तरह के पुरुष ज्यादा पसंद करती हैं

ये भी पढ़ें –  यदि कहें कि जानवर भी समलैंगिक होते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे, पढ़िए तथ्य और शोध पर आधारित पूरी खबर 

ये भी पढ़ें – क्या वाकई इलेक्ट्रिक कारें पर्यावरण के लिए बेहतर हैं? क्योंकि जर्मनी में इलेक्ट्रिक कार का जलवायु-सम्मत प्रभाव केवल कागज़ी रह गया है 

 ये भी पढ़ें -इन 5 सरकारी योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं

ये भी पढ़ें –  स्टालिन : ऐसा अत्याचारी जिसके मन में न्याय, दया या संवेदना रत्तीभर भी नहीं थी, किसी के लिए भी नहीं, उसके बीवी बच्चे भी उसके सामने थर थर कांपते थे  

ये भी पढ़ें –  कैंसर को हराने के बाद संजय दत्त की पहली तस्वीर: कोकिलाबेन अस्पताल से घर लौटे 61 वर्षीय संजू, वीडियो कॉल के जरिए बच्चों के जन्मदिन में शामिल हुए

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *