Rajesh Khanna Story: अमिताभ के उभरते स्‍टारडम से जलते थे राजेश खन्‍ना, अंतिम समय में कहा था अगर गालिब दारू पीकर मर सकता है, तो मैं क्यों नहीं Read it later

Rajesh Khanna Story: अपने जमाने के सुपरस्‍टार राजेश खन्ना इंडस्‍ट्री (Indian Film Industry) में नए-नए आए अमिताभ बच्चन के उभरते स्टारडम से बहुत इनसिक्योर महसूस करते थे। ये वो दौर था जब राजेश खन्‍ना की सुपरस्‍टार छवि (Bollywood Superstar) के बीच फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री में एंग्री यंगमेन के तौर पर अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की एंट्री हो चुकी थी। राजेश खन्‍ना बच्‍चन से इतने इनसिक्‍योर थे कि वे उनकी पत्नी जया बच्चन के बारे में भी अनाप-शनाप कहते थे। (Amitabh Bachchan Rivalry) जब अमिताभ बच्‍चन उनसे सेट पर मिलने जाते थे, तो राजेश खन्ना उन्हें इग्नोर कर देते थे। दरअसल इस बात का खुलासा साल 2012 के रेडिफ आर्टिकल के अनुसार, पत्रकार अली पीटर जॉन ने किया था।

अमिताभ बच्चन की एंट्री ने राजेश खन्ना के स्टारडम पर हावी हो गई (Rajesh Khanna Story)

राजेश खन्ना ने अपने करियर (Rajesh Khanna Career) में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन एक समय के बाद उनका स्टारडम (Bollywood Legends) भी कम होता चला गया। जब एंग्री मैन अमिताभ बच्चन ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो लोगों के बीच राजेश खन्‍ना का जादू फीका पड़ने लगा था। इसकी वजह यह थी कि उन्होंने एक्शन फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन दर्शक उन्हें सिर्फ रोमांटिक फिल्मों में ही देखना चाहते थे।

डाउनफॉल में भी राजेश खन्‍ना ने नहीं घटाई अपनी फीस

रेडिफ को दिए इंटरव्‍यू में अली पीटर जॉन ने बताया था कि डिंपल से शादी के बाद राजेश खन्ना के कॅरियर का पतन शुरू हो गया था, इसके बावजूद वह अपनी फीस कम करने या किसी भी तरह का समझाैता करने को राजी नहीं होते थे। वे अपनी बढ़ी फीस से इंडस्‍ट्री में माहौल बनाकर अपनी सुपरस्‍टार इमेज को बनाए रखने की कोशिश

काका जया से करते थे अमिताभ की बुराई

अली पीटर ने इससे जुड़ा एक किस्‍सा बताया था कि‍ राजेश खन्ना अमिताभ को लेकर इतने इनसिक्‍योर थे कि एक बार वे अपने बंगले की छत पर जाकर खूब रोए थे। यह जानने के बाद भी कि जया और अमिताभ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। राजेश खन्ना जया से अमिताभ की बुराई का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। राजेश खन्ना अक्सर जया को अमिताभ से दूर रहने की सलाह दिया करते थे और कहते थे, तुम इस आदमी के साथ क्यों समय बिताती हो? इससे तुम्हारा कुछ नहीं होगा।’

जब उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने कम हो गए तो उन्होंने छोटे पर्दे पर भी हाथ आजमाया और कई टीवी सीरियल्‍स में काम किया। हालांकि, इन टीवी सीरियल्‍स में भी अपना पसंदीदा रोल पाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और कई बार तो ऐसे मौके आए जब उन्‍हें रोल मिलना भी काफी मुश्किल हो गया था।

Rajesh Khanna Story | Ali peter john
एक इवेंट अपने जमाने के सदाबहार एक्‍टर देव आनंद के साथ बॉलीवुड के दिग्गज पत्रकार अलि पीटर जॉन
करियर के डाउनफॉल पर रह गए थे अकेले

Rajesh Khanna Story: एक समय वो था जब राजेश खन्ना के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी रहती थी, (Rajesh Khanna Legacy) वहीं वे अपनी जिंदगी के आखिरी सफर में बिल्कुल अकेले थे। राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के सफर को याद करते हुए कहा था कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके बंगले आशीर्वाद के बाहर लोगों की भीड़ लगी रहती थी। उनका ड्राइंग रूम हमेशा गुलदस्तों से भरा रहता था. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास एक भी फूल नहीं आया। यह बताते हुए वे भावुक हो गए थे।

2005 में यह घोषणा की गई कि राजेश खन्ना को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Filmfare Lifetime Achievement Award) दिया जाएगा। फिल्मफेयर की मैनेजिंग एडिटर मीरा जोशी ने राजेश खन्ना से मुलाकात की और पूछा कि क्या वे अवॉर्ड फंक्शन में आकर ट्रॉफी लेंगे? राजेश खन्ना इसके लिए राजी हो गए।

साथ ही उन्होंने मीरा से फंक्शन के लिए कुछ एक्स्ट्रा पास भी मांगे थे, लेकिन वे अकेले ही फंक्शन में पहुंच गए, जिससे सभी हैरान रह गए. उन्होंने एक्स्ट्रा पास तो ले लिया, फिर भी उनके साथ अवॉर्ड फंक्शन में कोई नहीं आया।

Rajesh Khanna Story
जया भादूड़ी और राजेश खन्ना ने साल1972 की फिल्म ‘बावर्ची’ में साथ काम किया था। इस फ‍िल्‍म को अमिताभ ने नेरेट किया था।
जया ने कर दी थी अमिताभ के उदय और राजेश खन्‍ना के पतन की भविष्‍यवाणी

अली पीटर जॉन ने इंटरव्यू में बताया था कि जब भी अमिताभ जया से मिलने सेट पर पहुंचते थे तो राजेश खन्ना उन्हें बेइज्जत करने का कोई मौका नहीं चूकते थे। अली पीटर ने अपनी आंखोंं देखा किस्‍सा बताया था कि एक बार जया ने अमिताभ से कहा था कि वो राजेश खन्ना के इस बुरे बर्ताव पर कभी ध्यान न दिया करें। जया ने अमिताभ से कहा था, एक दिन देखना वो कहां होंगे और तुम कहां होंगे।’

काका की मौत के बाद दुनिया को पता चला कि वे कैंसर से जूझ रहे थे

2011 में राजेश खन्ना को पता चल गया था कि उन्हें कैंसर है, (Rajesh Khanna Cancer Battle) लेकिन वे इस बात को अपने करीबियों तक ही सीमित रखना चाहते थे। (Rajesh Khanna Story) उन्होंने परिवार वालों से कहा था कि यह बात उनके चाहने वालों तक उनके जीतेजी न पहुंचे। जून 2012 में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके चलते उन्हें 23 जून को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें 8 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

14 जुलाई को राजेश खन्ना को फिर से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शायद उन्हें एहसास हो गया था कि उनके पास अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इसलिए उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि वह अपने घर पर ही आखिरी सांस लेना चाहते हैं।

16 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दीगई, जिसके 2 दिन बाद 18 जुलाई को राजेश खन्ना का उनके बंगले आशीर्वाद में निधन हो गया। राजेश खन्ना के निधन के बाद ही उनके फैंस को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित थे। उनकी अंतिम यात्रा में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

बिग बॉस (Bigg Boss Offer) का ऑफर ठुकराया था, ऑफर देर से एक्‍सेप्‍ट किया तब मेकर्स ने रिजेक्‍ट कर दिया

अली पीटर ने इस बात का भी जिक्र किया था कि एक बार रियलिटी शो बिगबॉस के मेकर्स ने उनके (राजेश खन्ना) साथ मीटिंग फिक्स कराने के लिए भी कहा था। बिग बॉस के मेकर्स उन्हें बिग बॉस के घर में चाहते थे। लेकिन एक्टर ने कहा था कि वे ऐसे शो का हिस्‍सा नहीं बनेंगे।

उस दौरान कलर्स टीम उन्हें हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपए तक ऑफर कर रही थी। पीटर ने बतया कि मैंने उन्हें बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इस बात को कुछ ही दिन बीते थे। फ‍िर एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि वे यह रियलिटी शो करना चाहते हैं, लेकिन फिर चैनल वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए।

जब बिग बॉस ने उन्‍हें जब ऑफर किया था तब राजेश खन्ना के करियर में भी कुछ खास अच्छा नहीं हो रहा था। इसके बाद भी एक्टर ने ऑफर ठुकरा दिया था। जब बाद में राजेश खन्ना ने इस ऑफर को एक्सेप्ट करना चाहा, तब मेकर्स ने उन्‍हें रिजेक्ट कर दिया।

अंतिम समय में राजेश खन्ना से अली पीटर मिले तब काका बोले….

अली पीटर ने यह भी कहा था कि राजेश खन्ना की डेथ से पहले वे उनसे मिले थे। उन्होंने राजेश खन्‍ना से पूछा था- क्या हुआ है? इस पर एक्टर ने कहा था- अगर गालिब दारू पीकर मर सकता है, तो मैं क्यों नहीं।

इसके बाद राजेश खन्ना का 2012 में निधन हो गया उनके करीब एक दशक बाद साल 2022 में अली पीटर का भी देहांत हो गया था।

ये भी पढ़ें –

Ameen Sayani:अमिताभ से कहा था, तुम्‍हारी आवाज से लोग डर जाएंगे

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *