Goat first day collection: सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। खैर, जैसी कि उम्मीद थी, फिल्म को न तो भारत में और न ही दुनियाभर में दमदार ओपनिंग मिली है। माना जा रहा था कि GOAT ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आइए आपको बताते हैं कि ‘GOAT’ ने पहले दिन दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का है, जिसकी झलक मेकर्स ने ट्रेलर में ही दिखा दी थी। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के दुनियाभर में कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने पहले दिन दुनियाभर में 76.93 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई फिल्म
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने देशभर में पहले दिन 43 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सबसे ज्यादा कमाई तमिल वर्जन में 38.3 करोड़ रुपये की हुई। इसके बाद तेलुगु में 3 करोड़ और हिंदी भाषा में भी 3 करोड़ ही कमाए। उम्मीद है कि पहले वीकेंड पर ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की कमाई में उछाल आ सकता है।
400 करोड़ में बनी है थलपति विजय स्टारर ‘गॉट’ मूवी (Goat first day collection)
बता दें कि थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है जिसमें प्रशांत, प्रभु देवन, मोहन, स्नेहा, जयराम, लैला, मीनाक्षी चौधरी और अजमल आमिर जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है। यह फिल्म काफी बड़े बजट में बनी है। इसे बनाने में मेकर्स ने करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। थलपति विजय ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में डबल रोल में नजर आए हैं। उन्होंने फिल्म में पिता और बेटे का किरदार निभाया है।
ये भी पढ़ें –
Rajesh Khanna Story: अमिताभ के उभरते स्टारडम से जलते थे राजेश खन्ना, अंतिम समय में कहा था अगर गालिब दारू पीकर मर सकता है, तो मैं क्यों नहीं
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin