Apple का नए प्रोडक्ट रिलीज : 14 और 16 इंच के डिस्प्ले में मैकबुक, 6 स्पीकर से लैस, वॉइस से एक्सेस कर सकेंगे ​डिवाइस Read it later

Apple का नए प्रोडक्ट रिलीज

 Apple ने सोमवार देर रात अपने ‘Unleashed’ इवेंट में मैकबुक प्रो, थर्ड जेनरेशन एयरपॉड्स, होमपैड मिनी समेत कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इवेंट के सबसे स्पेशल प्रोडक्ट मैकबुक प्रो रहा है। इसमें कंपनी ने अपनी इन-हाउस M1 Max चिप का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह किसी भी हाई-एंड पीसी से 3.3 गुना तेज है। वहीं, इसकी मेमोरी बैंडविड्थ 400GB/s है। जानते हैं एक-एक करके एपल के इवेंट में लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट्स के बारे के बारे में। 

 थंडरबोल्ट कनेक्टर से चार्ज होगा 14.2 इंच का मैकबुक प्रो

थंडरबोल्ट कनेक्टर से चार्ज होगा 14.2 इंच का मैकबुक प्रो


कंपनी ने अपने मैकबुक प्रो को 14.2 इंच के स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च किया है। इसमें नॉच डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। यह Apple के नए M1 Pro और Max चिप्स के साथ आएगा। इसमें थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी के साथ एचडीएमआई पोर्ट और एसडी कार्ड रीडर भी मिलेगा। 

यह Apple के MagSafe 3 चार्जिंग को सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि इसमें यूएसबी-सी पोर्ट से चार्जिंग नहीं है तो आप इसे थंडरबोल्ट कनेक्टर की मदद से चार्ज कर पाएंगे।

इसमें 14.2 इंच का 120Hz प्रो मोशन डिस्प्ले है। यह लिक्विड रेटिना प्रो XDR स्क्रीन है। इसमें पिछली जेनरेशन की तरह ही बेज़ेल्स हैं, लेकिन इसमें एक नॉच भी है। डिस्प्ले पर फुल एचडी वेबकैम दिया गया है। हालाँकि, यह Apple के फेस आईडी सिस्टम को सपोर्ट नहीं करता है। 

इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 3024×1964 पिक्सल है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 डॉलर (करीब 1,50,000 रुपये) है।

16.2-इंच मैकबुक प्रो में मिलेगा 6 स्पीकर सिस्टम

16.2-इंच मैकबुक प्रो में मिलेगा 6 स्पीकर सिस्टम


कंपनी ने अपना नया 16.2 इंच का MacBook Pro भी लॉन्च कर दिया है। इसका परफॉर्मेंस पुराने मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर है। यह कंपनी के नए M1 Pro और M1 Max के साथ Apple के नए 10-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। नए मैकबुक में फुल एचडी 1080 पिक्सल वेबकैम है। 

कंपनी का कहना है कि यह कम रोशनी में भी बेहतर परफॉर्म करेगी। कंपनी ने इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया है। इसकी बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।

इस मैकबुक प्रो के मॉडम को फिर से डिजाइन किया गया है। इसका वजन 2.13 किलोग्राम और मोटाई 16.8 मिलीमीटर है। इसके टचबार को फिजिकल की से बदल दिया गया है। इसमें दाईं ओर एचडीएमआई पोर्ट के साथ थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। 

वहीं, लेफ्ट साइड में हेडफोन जैक के साथ 2 थंडरबोल्ट 4 पोर्ट होंगे। मैक नोटबुक्स की तरह इसमें भी कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 6 नए स्पीकर्स का साउंड सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,499 डॉलर (करीब 1,88,000 रुपये) है।

नए AirPods के साथ अब लगातार 6 घंटे तक संगीत सुनिए

नए AirPods के साथ अब लगातार 6 घंटे तक संगीत सुनिए


Apple ने इवेंट के दौरान अपने अपडेटेड थर्ड जेनरेशन AirPods को लॉन्च किया। ये भी कंपनी के लोकप्रिय ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं। उन्हें फिर से डिजाइन किया गया है। इनमें हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। 

जिससे ये कानों पर ज्यादा कंफर्टेबल हो जाते हैं। 2016 के बाद पहली बार इसके फॉर्म फैक्टर में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। नए ईयरबड्स पहले के मुकाबले काफी छोटे हैं।

खास बात यह है कि यह स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस है। कंपनी के दावे के मुताबिक इनकी बैटरी लाइफ को बढ़ा दिया गया है। अब इससे आप लगातार 6 घंटे तक गाने सुन सकेंगे। कंपनी ने नए एयरपॉड्स में स्पैटियल ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक मिक्स पर ज्यादा जोर दिया है। 

यह iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV सहित अन्य सभी Apple हार्डवेयर के साथ संगत है। इनकी कीमत 179 डॉलर (करीब 13,500 रुपये) तय की गई है।

होमपैड मिनी में मिलेंगे 3 नए कलर ऑप्शन

होमपैड मिनी में मिलेंगे 3 नए कलर ऑप्शन


अब आप एपल के होमपैड मिनी स्पीकर को नए कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी इन स्पीकर्स को पहले ही सिरी सपोर्ट वाले व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च कर चुकी है। 

हालांकि, अब आप इन्हें येलो, ऑरेंज और ब्लू कलर में भी खरीद पाएंगे। यानी अब इसमें कुल 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने इनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी ये 99 डॉलर (करीब 7500 रुपये) में उपलब्ध हैं।

Apple डिवाइस आपकी आवाज़ से ऐक्सेस किए जा सकेंगे

Apple डिवाइस आपकी आवाज़ से ऐक्सेस किए जा सकेंगे


ऐप्पल ने अपने इवेंट के दौरान एक नया वॉयस प्लान भी लॉन्च किया। इस प्लान की कीमत 4.99 डॉलर (करीब 375 रुपये) प्रति माह होगी। इस प्लान के साथ, आप अपने किसी भी Apple डिवाइस पर Apple Music कंटेंट के लिए Siri Voice Assistant या अपनी आवाज़ का उपयोग करने में सक्षम होंगे। 

इसे 17 देशों में उपलब्ध कराया गया है। इस प्लान का सीधा मुकाबला Amazon Music Echo प्लान से होगा। जिसकी कीमत 3.99 डॉलर (करीब 300 रुपये) प्रति माह है। यह एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस के अनुरोध पर इको और फायर टीवी उपकरणों पर काम करता है।

Apple Unleashed 2021 Event | Apple Unleashed 2021 Event Update | Macbook Pro | AirPods 3 Launched | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *