Crowdstrike Attack को लेकर भारत सरकार ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी Read it later

Crowdstrike Attack: विंडोज सिस्टम्स पर हुए क्राउड स्ट्राइक अटैक से बहुत से यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं और भारत सरकार ने (India Government Warning) सभी को सावधान रहने की चेतावनी दी है। (CrowdStrike Attack) दरअसल सर्ट इन ने 26 जुलाई को एक सुरक्षा नोट जारी किया है, जिसमें विंडोज सिस्टम पर फिशिंग अटैक के खतरे के बारे में बताया।

क्राउड स्ट्राइक ने अपने ग्राहकों और अन्य पीसी यूजर्स को राय दी है कि वे संदिग्ध वेबसाइट्स से आने वाले ईमेल से सावधान रहें, जो सुरक्षा कंपनी का नाम लेकर आपके सिस्टम (Windows Systems Security) को ठीक करने की बात करतेे हैं। गौरतलब है कि अटैकर्स क्राउड स्ट्राइक की ओर से आपके सपोर्ट स्टाफ के रूप में कॉल कर सकते हंै। इनसे सावधान रहें।

कुछ इस प्रकार से आपको निशाना बना सकते हैं- (Cybersecurity Tips)

क्राउड स्ट्राइक सपोर्ट के रूप में फिशिंग ईमेल भेजना
फोन कॉल पर खुद को क्राउड स्ट्राइक स्टाफ बताना
रिकवरी टूल्स के रूप में ट्रोजन मेलवेयर वितरित करना

रखें ध्यान (Crowdstrike Attack)

अज्ञात स्रोतों से आए लिंक पर क्लिक न करें। (Phishing Email Warning)
.exe के साथ समाप्त होने वाले अटैचमेंट्स से सावधान रहें।
ऐप्स/ सॉफ्टवेयर को विश्वासपात्र ऐप स्टोर या वेबसाइट से डाउनलोड करें।
संदिग्ध कॉल का जवाब न दें।

ये भी पढ़ें –

Stalkerware Alert: सावधान, आपका फोन हो सकता है स्टॉकरवेयर का शिकार

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *