Commonwealth Games 2022 Update: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन के मैच जारी हैं। ऐसे में इंडियंस विमेंस हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला। पहले क्वार्टर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बनाई है। इसमें इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
commonwealth games 2022 wrestling final match: रेसलिंग में भारत के खाते में तीन गोल्ड आ गए हैं। रेसलर दीपक पूनिया ने 86 KG फ्रीस्टाइल मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात दे दी है। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के मुरे को 3-1 से हरा दिया था। इसी तरह क्वार्टर फाइनल में दीपक पूनिया ने शेकू कससेगबामा को 10-0 से हराया था।
I want to thank PM Modi for encouraging the players. He motivated me when I didn’t get a medal in Olympics. So it was my responsibility to win a medal for our country: Indian wrestler Deepak Punia after winning a gold medal in #CommonwealthGames pic.twitter.com/7r6dNRoC70
— ANI (@ANI) August 5, 2022
#CommonwealthGames22 | India lose to Australia in penalty shootout in women’s hockey semifinal, will play for a bronze medal pic.twitter.com/LosZOHDDq9
— ANI (@ANI) August 5, 2022
साक्षी ने कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड जीता
साक्षी मलिक ने 62 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल मुकाबले में कनाडा की गोडिनेज गोंजालेज को हरा दिया है। इस जीत के साथ साक्षी ने पहली बार गोल्ड अपने नाम किया है। साक्षी ने सामने वाली प्लेयर को चित (पिन) कर चार पॉइंट हासिल कर जीत अपने नाम कर ली। वे कॉमनवेल्थ 2014 में रजत और 2018 में कास्य पदक विजेता हैं।
अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखें
बजरंग ने कनाडा के लचलान मैकनील को हरा कर गोल्ड जीता
भारत के हरफनमौला पहलवान बजरंग पूनिया मेंस के 65 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से हराया। इससे पहले बजरंग ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को 10-0 से मात दी थी। बता दें कि 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बजरंग ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, 2014 में उनके खाते में सिल्वर मेडल आया था।
अंशु मलिक ने भारत को दिलाया रजत पदक
अंशु मलिक ने विमेंस के 57 KG की भार वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वहीं, गोल्ड मेडल नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने जीता। ओडुनायो अदेकुओरोये ने फाइनल में अंशु को 7-3 से मात दी। इससे पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटागे को अंशुनिे 1 मिनट 4 सेकेंड में 10-0 से मात दी थी। वहीं, क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में हराकर अंशु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
दिव्या काकरान और मोहित ने भारत को दिलाया कास्य
दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। दिव्या ने ब्रॉन्ज मेडल का मैच महज 30 सेकेंड में अपने नाम कर लिया। उन्होंने टोंगा की लिली कॉकर को 2-0 से मात दी।
अब तक भारत कुल 26 मेडल के साथ पॉइंट टेबल में पांचवे पायदान पर पहुंचा
उधर, भारतीय रेसलर मोहित ग्रेवाल ने 125 KG फ्रीस्टाइल में जमइका के एरॉन जॉनसन को 6-0 से हराया। बता दें कि रेसलिंग में इंडिया के 6 मेडल हो गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज के साथ भारत के खाते में अब तक कुल 26 मेडल आ चुके हैं। वहीं पॉइंट टेबल में इंडिया पांचवें स्थान पर आ चुका है।
लॉन बॉल्स में महिलाओं के बाद पुरुषों के पास भी जीत का मौका
लॉन बॉल्स में महिलाओं के स्वर्ण जीतने के बाद पुरुषों के पास भी गोल्ड जीतने के अवसर है। बता दें कि भारतीय टीम पहली दफा कॉमनवेल्थ के इतिहास में लॉन बॉल्स के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम को 13-2 से मात दी।
Getty Images |
TT: मनिका और साथियान हारीं‚ शरत-श्रीजा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मैच में मनिका बत्रा और साथियान को हार मिली है। है। मलेशिया के चूंग जवेन और लिन कारेन की जोड़ी ने इंडियन डबल को 3-2 से हराया।
मैच में मनिका और साथियान को 10-12, 11-9, 11-8, 7-11, 7-11 के अंतर से हाराया। इधर मिक्स्ड डबल्स के एक अन्य मैच में शरथ और श्रीजा के डबल्स ने इंग्लैंड की जोड़ी को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय जोड़ी ने ये मैच 11-7, 8-11, 11-8, 11-13, 11-9 के अंतर से अपने नाम किया।
बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने जीत की दर्ज
भारत ने बैडमिंटन में भी उपलब्धि हासिल की है। किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं श्रीकांत ने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 से हरा दिया है तो पीवी सिंधु ने युगांडा की हुसिना कोबुगाबे को 21-10, 21-9 से मात दी।
टेबल टेनिस: शरत कमल प्रीत ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
TT में पुरुष सिंगल मुकाबले में शरत कमल ने ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 के से हरा दिया। इसी के साथ शरत क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं।
भाविना का मेडल तय‚ भारतीय रिले टीम पहुंची फाइनल में
भारत का एक मेडल और तय हो चुका है। पैरा टेबल टेनिस प्लेयर भाविना पटेल ने महिला WS क्लास 3-5 इवेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने इंग्लैंड की सुई बुले को 11-6, 11-6, 11-6 से मात दी। अब वे गोल्ड मेडल मैच खेलने वाले हैं। इस बीच भारतीय पुरुष टीम ने 4×400 मीटर इवेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस टीम ने हीट-2 में दूसरे नंबर पर रह कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस दौड़ को मो. अनस, मोह निर्मल, अमोज जैकब व मो. वरियाथड़ी ने 3.06.97 मिनट में पूरा कर लिया।
india today in commonwealth games 2022 medal | commonwealth games 2022 india today | commonwealth games 2022 wrestling final match |