IND vs SL:BCCI: एशिया कप 2023 का फाइनल (Asia Cup 2023 Final Match) मैच भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जााना है । यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे शुरू होगा! लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अचानक एक बड़ी घोषणा की है। बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया की टीम में बड़ा बदलाव किया है। फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम (TEAM INDIA) में एक स्टार ऑलराउंडर को एंट्री दी गई है।
एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। 23 साल के सुंदर (Washington Sundar) भी इस अहम मुकाबले के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं। अब सुंदर आगामी एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
🚨 NEWS: Washington Sundar replaces Axar Patel
Mr. Axar Patel has been ruled out of the #AsiaCup2023 final against Sri Lanka due to a left quadriceps strain sustained during India's Super Four match against Bangladesh on Friday. #TeamIndia
Details 🔽https://t.co/CNZ2DDlBBa
— BCCI (@BCCI) September 16, 2023
BCCI ने देर रात कर दी बड़ी घोषणा (IND vs SL:BCCI)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा, ‘शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर फोर मैच के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण अक्षर पटेल (Axar Patel) श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं।’ पुरुष चयन समिति ने प्रतिस्थापन के रूप में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को नामित किया है। यह ऑलराउंडर आज शाम कोलंबो पहुंचा और टीम से जुड़ गया है.
एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम: (IND vs SL final match)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
बड़ा सवाल : एशिया कप फाइनल के लिए कितनी तैयार है
10 साल में 13 टूर्नामेंट खेले, सिर्फ दो बार एशिया कप जीत पाए
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 में आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। तब से टीम इंडिया ने कुल 13 आईसीसी (ICC) और एसीसी (ACC) टूर्नामेंट खेले हैं, लेकिन केवल दो बार एशिया कप में ही सफलता हासिल कर सकी। भारत ने 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था!
4 टी-20 वर्ल्ड कप खेले, 3 बार नॉकआउट में हारे मैच
2014 में बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। 2016 में अपनी ही मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट में भारत का सफर सेमीफाइनल में खत्म हुआ था। 2021 में टी20 वर्ल्ड कप यूएई में हुआ। तब हम नॉकआउट तक भी नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में इस इवेंट की मेजबानी की थी। इसमें हम सेमीफाइनल में हार गए थे।
ये भी पढ़ें –
Sachin Tendulkar 50th Birthday: जानिए किन की बदौलत बने सचिन क्रिकेट के भगवान
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin