Gori Nagori : राजस्थान और हरियाणा की फेमस डांसर गोरी नागौरी उर्फ शकीरा’ इन दिनों कलर्स टीवी के लोकप्रीय शो शो ‘बिग बॉस 16’ में अपने डांसिग अंदाज के साथ छाई हुई हैं। वे बिग बॉस के घर में जमकर अपने डांस का धमाल बचा रही हैं। ऐसे में गोरी नागौरी (Gori Nagori) की फैन फॉलोइंग राजस्थान और हरियाणा के अलावा देशभर में लगातार बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही गोरी नागौरी ने रियलिटी शो के ‘शुक्रवार का वार’ में ‘बिग बॉस’ के घर ऐसा शानदार डांस किया कि व्यूअर्स को बिगबॉस में आई सपना चौधरी की याद आ गई।
सलमान खान के आदेश पर उन्होंने राजस्थानी फेमस सॉन्ग गौरी नाचे अघोरी नाचे… पर तूफानी डांस परफॉर्म किया। वहीं दूसरी ओर डांसर गोरी नागोरी का एक बिंदास स्टेज डांस भी सोशल मीडिया पर कतई लोगों की सांसें गरम कर रहा है। इस वीडियो में गोरी पंजाबी सॉन्ग दारू बदनाम कर दी… पर नशीले अंदाज में थिरक रही हैं। हालांकि इस वीडियो में गोरी बिगबॉस से ज्यादा हॉट लग रही हैं। आप भी ये वीडियो देखेंगे तो बार बार देखे बिना नहीं रहेंगे।
गोरी नागौरी (Gori Nagori) के इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले उनकी व उनके डांस की जमर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि डांसर के इस वीडियो को ‘gori Nagori’ नामक यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था। अब तक इस वीडियो को 84 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो पर फैंस तरह – तरह के कमैंट्स भी कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागौरी (Gori Nagori) राजस्थान और हरियाणा की बेहद उम्दा डांसर हैं। भले ही आप अभी तक सपना चौधरी का ही नाम इस तरह के डांस के लिए जानते हों, लेकिन यकीन मानिए यदि आप गोरी का डांस देख लेंगे तो स्वयं कहेंगे की ये गोरी तो सपना से भी बहुत आगे है…।
गोरी (Gori Nagori) राजस्थान के नागौर जिले से बिलॉन्ग करती हैं। सोशल मीडिया पर गोरी (Gori Nagori) को हरियाणा की शकीरा’ के नाम से भी पहचाना जाता है। गोरी का असली नाम तसलीमा बानो है।
“शुक्रवार का वार” में हुआ गोरी-सुम्बुल के बीच डांस मुकाबला
गोरी नागौरी (Gori Nagori) अपने हिट सॉन्ग ‘गोरी अघोरी नाचे’ पर परफॉर्म किया। रेड शरारा कॉस्ट्यूम में गोरी ने पलंगतोड़ परफॉर्म कर सलमान खान को प्रभावित करती दिखीं। सलमान ने भी उनके डांस की तारीफ करने के बाद सभी से पूछा कि गोरी को कौन डांस में टक्कर दे सकता है।
View this post on Instagram
इसपर टीना दत्ता तपाक से सुम्बुल तौकीर का नाम लिया। सुम्बुल ने मीमी फिल्म के सॉन्ग “परमसुंदरी” पर परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद गोरी और सुम्बुल दोनों के बीच मुकाबला हुआ‚ लेकिन गाना राजस्थानी सॉन्ग “गोरी नाचे” चला।
gori nagori dance hd video download | gori nagori dance song | gori nagori songs | bigg boss 16 contestants | sumbul touqeer